चंदौली25जून*जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला अधिकारी चंदौली नहीं मानते अपराध निरोधक समिति का महत्व,
दोनों ही अधिकारी भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा –
उत्तर प्रदेश शासन/महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्यरत है संस्था उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ –
शासनादेश के अंतर्गत समस्त जिलों के जिलाधिकारी होते हैं समिति के जिलाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है जिला उपाध्यक्ष का
कार्यभार –
कैदियों के पुनर्वास योजना के साथ साथ अपराधिक एवं भ्रष्टाचार के मामले में हस्तक्षेप कर जांच करने का विशेषाधिकार शासन द्वारा समिति को है प्राप्त –
जनपद चंदौली के नियामताबाद ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत भोजपुर एवं रतनपुर में व्याप्त है भारी भ्रष्टाचार –
सरकारी धन का जमकर हुआ है बंदरबांट व दुरुपयोग –
पूर्व ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने डकार लिए है विकास कार्यों के पैसे –
जिला अधिकारी/जिला अध्यक्ष अपराध निरोधक समिति ने जिला प्रभारी सत्यम कुमार श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर किया ब्लाक –
सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने अपराध निरोधक समिति के प्रांतीय सचिव माला श्रीवास्तव, प्रशासनिक सचिव श्री दुर्गा प्रसाद अवस्थी एवं संयुक्त सचिव श्री निलेश अवस्थी ने फोन पर वार्ता करके वस्तु स्थिति से कराया अवगत –
भ्रष्टाचार के मामले में फंस सकते हैं जिलाधिकारी जनपद चंदौली –
ग्राम पंचायत सचिव श्री दिनेश कुमार सिंह का भ्रष्टाचार फैलाने में है बहुत बड़ा योगदान –
जनपद में भ्रष्टाचार एवं अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं जिला अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी चंदौली-
करोड़ों रुपए का हुआ है आपसी बंदरबांट –
इन जिले के जिम्मेदार अधिकारी को नहीं पता है समिति का कार्य –
सन 1938 से उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं संस्था उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ-
समिति के संयुक्त सचिव/समस्त कारागार पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश श्री निलेश अवस्थी समेत प्रान्तीय सचिव माला श्रीवास्तव एवं प्रभारी अधिकारी/प्रशासनिक सचिव श्री दुर्गा प्रसाद अवस्थी ने मामले को संज्ञान में लेकर की कड़ी निन्दा –
महामहिम राज्यपाल महोदय/मुख्य संरक्षक महोदय उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ को भेजी गई अपराध एवं भ्रष्टाचार सम्बन्धित सारी रिपोर्ट –
भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की खैर नहीं –
महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रेषित शिकायती पत्र में समिति के तत्कालीन जिला प्रभारी सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी समेत जिला पंचायत राज अधिकारी के ऊपर समिति का सहयोग ना करने का लगाया है गम्भीर आरोप –
शिकायती पत्र भेजने के बाद भी जिला अधिकारी/जिला अध्यक्ष चंदौली समेत जिले के जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी आंखें की बंद और कान में डाला रुई –
जिला अधिकारी को समिति के बारे में नहीं है कोई जानकारी –
आखिर समिति के जिलाध्यक्ष होते हुए भी जिला अधिकारी चंदौली ने समिति के जिला प्रभारी सत्यम कुमार श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर क्यों किया ब्लाक –
क्या मोटी रकम का लेनदेन कर अपराधियों को संरक्षण देना चाहते हैं जिला अधिकारी चंदौली –
क्या समिति के कार्यों से अंजान है ज़िला अधिकारी चंदौली-
क्या शासन ने नहीं बताया है जिलाधिकारी को समिति का कार्य –
आखिर जिलाधिकारी क्यों दे रहे अपराधियों को संरक्षण –
स्ट्रीट लाइट, शौचालय निर्माण कार्य समेत सरकार के विभिन्न महत्वाकांक्षी जनहित योजनाओं में हुई है धांधली –
जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी का विशेष संरक्षण भ्रष्टाचारियों को है प्राप्त –
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ को अपराध एवं भ्रष्टाचार से सम्बन्धित जांच करने एवं शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का विशेषाधिकार प्राप्त –
जल्द ही चंदौली जनपद के कई विभागीय अधिकारी होंगे माननीय उच्च न्यायालय के कटघरे में –
सत्यम कुमार श्रीवास्तव
प्रभारी/ जिला सचिव भ्रष्टाचार उन्मूलन
जनपद चंदौली

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*