March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर25मई2023*महिला सुरक्षा शाखा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित साइन लैंग्वेज सेमिनार*

ग्वालियर25मई2023*महिला सुरक्षा शाखा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित साइन लैंग्वेज सेमिनार*

ग्वालियर25मई2023*महिला सुरक्षा शाखा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित साइन लैंग्वेज सेमिनार*

ग्वालियर। आज दिनांक 25.04.2023 को *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर *डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा सुश्री हिना खान* के मार्गदर्शन में पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में महिला सुरक्षा शाखा द्वारा दिव्य दृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस कंट्रोल रूम में दिव्यांग जनों (मूक/बधिर) से संवाद हेतु आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में उर्जा डेस्क के अधिकारी एंव कर्मचारियों को बेहतर पुलिसिंग टेक्निकल स्किल बढाने हेतु निर्देश दिया गया। सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के संबंध में जागरूक करने एवं स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्राओं के बीच ग्रुप बनाकर स्कूल व कॉलेजों में पीडित छात्राओं को कानूनी सहायता देने एवं छात्राओं व शिक्षिकाओं से संवाद बनाने के निर्देश दिये। स्कूली बालिकाओं/छात्राओं के साथ खेल-कूद आदि गतिविधियों में सम्मिलित होकर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बेहतर समन्वय स्थापित करे, जिससे पीडित छात्र-छात्रायें भयमुक्त होकर अपनी बात पुलिस को बता सकें। साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा ऑपरेशन उडान के संबंध में भी लोगों को जागरूक करें, कि पुलिस द्वारा महिलाओं को वाहन चलाना, आत्मरक्षा प्रशिक्षण महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए उत्साहित करें। ऊर्जा डेस्क के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने थाने के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्कूलो व कॉलेजों में महिला संबंधी अपराधों से संबंधित वीडियो, पोस्टर, पेम्पलेट के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने के लिए कहा। तत्पश्चात दिव्य दृष्टि फाउण्डेशन के चिकित्सक व प्रशिक्षक द्वारा ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के अधिकारियों व कर्मचारियों को साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर अंकुश गुप्ता एवं लोहिया द्वारा मूकबधिर साइन लैंग्वेज का बेसिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने का उद्देश्य पुलिस द्वारा मूकबधिर बच्चे व पीडितों को पीडा को समझकर उचित कानूनी सहायता दी जा सके। इसके अतिरिक्त ऐसे मूकबधिर बच्चे जिन्हें शिक्षा की आवश्यकता है, को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है।आमजन में निर्भया मोबाइल हैल्प लाइन न- 7049110252 देकर बताये कि यह निर्भया मोबाइल महिला सुरक्षा हेतु ग्वालियर जिले में भ्रमण करती रहती है। जिसमें महिला अधिकारी व महिला स्टाफ उपस्थित रहता है। जिसे आप उक्त दिये गये हैल्पलाइन के नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते है।

इस साइन लैग्वेंज प्रशिक्षण शिविर में *अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया, सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, प्रशिक्षु सुश्री विदिता ढागर,भापुसे, एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार पटेल, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता मिश्रा* के साथ उर्जा डेस्क के अधिकारी व कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

About The Author