June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर19जून2023क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ग्वालियर19जून2023क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ग्वालियर19जून2023क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

*पुलिस ने एक वाहन चोर को थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई हीरो होण्डा मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार*

ग्वालियर 19.05.2023 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान* एवं *सीएसपी लश्कर/डीएसपी क्राईम श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे* के निर्देश पर दिनांक 18.06.2023 को वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापाखाना, महाराज बाड़ा पर चेकिंग की जा रही थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दामोदर गुप्ता के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को वाहन चेकिंग हेतु छापाखाना, महाराज बाड़ा पर लगाया गया। पुलिस टीम जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक दौलतगंज की तरफ से हीरो होण्ड बिना नम्बर की मोटर सायकिल लिए एक युवक आता दिखा, पुलिस चेकिंग को देखकर उसके द्वारा मोटर सायकिल वापस लेकर भागने का प्रयास किया गया। सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकिल सहित भाग रहे संदिग्ध युवक को मोटर सायकिल सहित धरदबोचा। पकड़े गये युवक से भागने के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। मोटर सायकिल के दस्तावेज मांगने पर उसके द्वारा प्रस्तुत नही किये जा सके। संदिग्ध युवक से बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मोटर सायकिल चोरी होना बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये युवक ने स्वयं को ग्राम तलैयापुरा थाना इन्दरगढ़ जिला दतिया का रहने वाला बताया। मोटर सायकिल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 15.06.2023 को दौलतगंज टोपी बाजार से चोरी की थी। पकड़ा गया युवक होटल राज, राक्सी टॉकीज के सामने ग्वालियर में साफ-सफाई का काम करता है। पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहन चोर को थाना कोतवाली के अप0क्र0 129/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर चोरी की हीरो होण्डा मोटर सायकिल को विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये वाहन चोर से जिले में हुई अन्य वाहन चोरी के बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि फरियादी संजीव रजक निवासी दीदार कालोनी, लक्ष्मनपुरा डबरा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 15.06.2023 को टोपी बाजार में उसके द्वारा अपनी हीरो होण्डा मोटर सायकिल को लॉक कर खड़ा कर दिया था, जब वह चाय पीकर वापस आया तो कोई अज्ञात चोर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी07-एमवाई-4889 को चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप0क्र0 129/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।

*बरामद मशरूका*:- एक हीरो होण्डा मोटर सायकिल।

*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दामोदर गुप्ता क्राईम ब्रांच टीम- सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू, आरक्षक पवन झा, गौरव आर्य, अरूण पवैया एवं थाना कोतवाली टीमः- उनि महेश यादव, सउनि रामलखन शर्मा, प्र.आर. रमेश, ईशाक की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.