May 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर19जून23*शिवपुरी की घी वाली गैंग के दो शातिर सदस्य थाना मोहना पुलिस की गिरफ्त में, मोहना क्षेत्र की 04 चोरियों का हुआ खुलासा*

ग्वालियर19जून23*शिवपुरी की घी वाली गैंग के दो शातिर सदस्य थाना मोहना पुलिस की गिरफ्त में, मोहना क्षेत्र की 04 चोरियों का हुआ खुलासा*

ग्वालियर19जून23*शिवपुरी की घी वाली गैंग के दो शातिर सदस्य थाना मोहना पुलिस की गिरफ्त में, मोहना क्षेत्र की 04 चोरियों का हुआ खुलासा*

🔴 *पकड़े गये शातिर चोरों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व टीवी हुई बरामद।*
🔴 *थाना मोहना क्षेत्र की 04 चोरियों का हुआ खुलासा।*

ग्वालियर। 19.06.2023। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चन्देल,भापुसे* द्वारा ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकड़ने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालिय के निर्देश व *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयराज कुबेर* के मार्गदर्शन में थाना मोहना पुलिस द्वारा चोरों के उस गिरोह को पकड़ा गया है जिसने ग्वालियर, शिवपुरी व श्योपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में रात्रि में सुने घरों को अपना निशाना बनाया था। थाना मोहना पुलिस उक्त चोर गैंग की काफी समय से तलाश कर रही थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *एसडीओपी घाटीगांव श्री संतोष कुमार पटेल* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहना कुलदीप वर्गे द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना थाना मोहना पुलिस को चोरी की घटना के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त हुए, जिसमें 2 चोर एक घर से एलईडी टीवी व घी की बोतल ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उनकी पहचान करवाई गई तो एक थाना सतनबाड़ा व दुसरा थाना पोहरी जिला शिवपुरी के रहने वाले शातिर चोर निकले। पुलिस टीम द्वारा चोरों की तस्दीक होने के उपरान्त उनकी तलाश की गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मोहना पुलिस द्वारा दोनों शातिर चोरों को पार्वती नदी के पास से हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होने मोहना क्षेत्र में 4 चोरी किया जाना स्वीकार किया। जिसमें से अप्रैल माह में गन्ना रस का काम करने वाले के घर से व मई में दारू की दुकान से व अन्य स्थानों के ताले तोड़कर चोरी की थी। पुलिस टीम द्वारा पकडे़ गये दोनों शातिर चोरों की निशादेही पर उनके पास से चोरी किया गया माल मशरूका दो सोने के मंगलसूत्र, एक सोने की बाली कान की, पायल, एक एलईडी टीवी, कतर्ज़ ताला तोड़ने का सामान, 2 पेटी देशी शराब जप्त तथा 22 हजार रूपये नगद बरामद किये गये। पकड़े गये शातिर चोरों से जिले में हुई अन्य चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना मोहना पुलिस द्वारा दोनों चोरों को थाना के अप0क्र0 86/23 धारा 457, 380 भादवि, 46/23 धारा 457, 380 भादवि, 85/23 धारा 457, 380 भादवि, 90/23 धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तार किया गया।

*थाना मोहना की 4 चोरियों का माल मशरूका*: दो सोने के मंगलसूत्र, एक सोने की बाली कान की, पायल, एक एलईडी टीवी, कतर्ज़ ताला तोड़ने का सामान, 2 पेटी देशी शराब, 22 हजार रूपये नगद कुल मशरूका कीमती लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये।

*सराहनीय भूमिका*: थाना प्रभारी मोहना कुलदीप बर्गे, सउनि बृजपाल तोमर, पुरुषोत्तम शर्मा, आर. अमित शाक्य, रोहित शिवहरे, थान सिंह, रवि सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.