May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर07जुलाई23*धोखाधडी कर नकली सोने के जेबरात गिरवी रखकर ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पकड़ा*

ग्वालियर07जुलाई23*धोखाधडी कर नकली सोने के जेबरात गिरवी रखकर ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पकड़ा*

*क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर07जुलाई23*धोखाधडी कर नकली सोने के जेबरात गिरवी रखकर ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पकड़ा*

🔴 *पकडे गये दोनों आरोपियों के पास से नकली जेबरात पुलिस ने किये जप्त*

ग्वालियर। 07.07.2023 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में धोखाधडी करने वाले बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06.07.2023 को थाना महाराजपुरा में फरियादी नाथू सिंह तोमर ने रिपोर्ट की कि दिनांक 15.05.2023 को मेरा दूधवाला अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने का बोलकर मेरे पास 01 सोने का रानी हार व 02 कानों के झाले गिरवी रखकर मुझसे 02 लाख 65 हजार रूपये ले गया था। जब मेरी बहु ने वह गहने सुनार से चैक करवाये तो वह गहने नकली होना पाये गये, जब मेने अपने दूधवाले से संपर्क करना चाहा तो उससे कोई संम्पर्क नही हो पाया। इसी प्रकार दिनाक 06.07.2023 को मेरा दूधवाला अपने लडके के साथ मेरे घर आकर बोला की हमें 07 लाख रूपये की जरूरत है और उसके एवज में 01 करधोनी, 02 हाथ फूल, 01 बाजूबंद, 01 चेन व 01 अंगूठी देने लगा तो मेने सुनार से चैक कराने का बोला तो वह अपने जेबरात लेकर बापस चले गये। उक्त घटना संज्ञान में आने पर एस.पी. ग्वालियर ने *अति0 पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* एवं *अति0 पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया* को क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा पुलिस की सयुंक्त टीम बनाकर उक्त आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम,भापुसे*, *सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया* व *डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* के मार्गदर्शन में फरियादी की सूचना के आधार पर थाना महाराजपुरा में अप0क्र0- 574/23 धारा 420,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमर सिंह सिकरवार एंव थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 पंकज त्यागी द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना महाराजपुरा की संयुक्त टीम बनाकर उक्त दोनों आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीगण के आरजे पुरम स्थित घर पर दबिश देकर दोनों को पकड लिया गया। पकडे़ गये दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा फरियादी नाथू सिंह को नकली सोने के जेबरात गिरवी रखकर उससे 02 लाख 65 हजार रूपये लेना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के पास से सोने के नकली जेबरात 01 करधोनी, दो नकली हाथफूल, 01 नकली बाजूबंद, 01 सोने की नकली चेन को विधिवत जप्त किया गया।

*जप्त मशरूका:-* नकली जेबरात 01 करधोनी, दो नकली हाथफूल, 01 नकली बाजूबंद, 01 सोने की नकली चेन

*मुख्य भूमिकाः-* क्राईम ब्रांच टीम- थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमर सिंह सिकरवार, प्र.आर0 मुकेश सिंह चौहान, दिनेश सिंह कुशवाह, आर0 पवन झा।

*सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 पंकज त्यागी, सउनि0 सुनील सिंह तोमर, आर0 अनिल गुर्जर, गोविंद राजावत, ध्रुव गुर्जर।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.