May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा3अक्टूबर*कटरा घाट सरयू पुल पर आवागमन रोकने हेतु बनी दीवार से देर शाम टकराई कार क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे लोग*

गोण्डा3अक्टूबर*कटरा घाट सरयू पुल पर आवागमन रोकने हेतु बनी दीवार से देर शाम टकराई कार क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे लोग*

गोण्डा3अक्टूबर*कटरा घाट सरयू पुल पर आवागमन रोकने हेतु बनी दीवार से देर शाम टकराई कार क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे लोग*

कर्नलगंज गोण्डा । क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत बीते दिनों सरयू पुल के अप्रोच में दरार आ जाने से पुल पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था तथा सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण के बाद एम्बुलेंस व आपातकालीन वाहनों को निकलने दिया जा रहा था। वहीं बड़े वाहन ना निकल पाऐं इसके लिए पुल के दोनों छोर पर करीब 4 फीट ऊंची दीवार बना दी गई थी और बगल में मात्र कुछ ही रास्ता छोड़ा गया था जिस पर हल्के वाहन निकल सकते थे,पर शनिवार रविवार की रात लखनऊ की ओर से आ रही एक कार पुल पर बनी दीवार से टकरा गई।दिलचस्प बात तो यह है कि उक्त दीवार से कुछ ही दूरी पर पुलिस की बैरीकेडिंग भी लगाई गई थी और पुल तक पहुंचने में कार सवार की स्पीड कितनी तेज हो गई की पूरी दीवाल ही गिर गई। बड़ा गंभीर प्रश्न यह है कि कार सवार कहीं नशे में तो नहीं थे जो उन्हें दिखाई ही नहीं दिया वहीं कुछ लोग पुल पर कार्य करवा रहे विभाग की भी लापरवाही मानते हैं जिसने कुछ दिन पूर्व पुल के ऊपर ट्यूबलाइट लगवाई थी पर वर्तमान में उसे हटा दिया गया। जहां विभाग द्वारा स्पीड ब्रेकर बनवाने की बात भी कही गई थी बस गनीमत यह थी कि कार बगल में बनी रेलिंग को तोड़कर नदी में नहीं गिरी नहीं तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। जबकि कार में बैठे लोग बाल बाल बच गए जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.