May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 30 जनवरी**कर्नलगंज के तहसील एवं कोतवाली प्रांगण में 30 जनवरी को मनाया गया शहीद दिवस*

गोंडा 30 जनवरी**कर्नलगंज के तहसील एवं कोतवाली प्रांगण में 30 जनवरी को मनाया गया शहीद दिवस*

*कर्नलगंज के तहसील एवं कोतवाली प्रांगण में 30 जनवरी को मनाया गया शहीद दिवस*

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील एवं कोतवाली कर्नलगंज के प्रांगण में 30 जनवरी रविवार को शहीद दिवस मनाया गया। उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के नेतृत्व में रविवार को तहसील परिसर में शहीद दिवस मनाया गया,जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये शहीदों को नमन किया। जिसमें उपजिलाधिकारी हीरालाल ने शहीदों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत सहित विश्व के 15 देश अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने के लिये शहीद दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी जिससे उनकी पुण्यतिथि को प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं 23 मार्च 1931 को क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी को फांसी दी गई थी।जिससे 23 मार्च को भी इन अमर शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी न्यायिक मंशाराम वर्मा, तहसीलदार पुष्कर मिश्र, नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, नायब तहसीलदार अनीश सिंह, स्टेनो उपजिलाधिकारी राम सजीवन यादव, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, गौरीशंकर, शिवकुमार एवं श्री राम सहित राजस्व विभाग के काफी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे। वहीं कोतवाली कर्नलगंज के परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया। जहां पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये मौन रखकर शहीदों को शत् शत् नमन किया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक दिवाकर मिश्र, अजय सिंह, उपनिरीक्षक मनीष कुमार आदि अनेकों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About The Author