May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर05मई24*अवैध खनन को रोकने के लिए जनता में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा*

अनूपपुर05मई24*अवैध खनन को रोकने के लिए जनता में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा*

अनूपपुर05मई24*अवैध खनन को रोकने के लिए जनता में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा*

*पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से रेत के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन और अवैध भंडारण करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ ही इन अवैध कार्यों को न करने के लिए जनता में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा*

*एडीजीपी डीसी सागर द्वारा एएसआई महेन्‍द्र बागरी की हत्या के फरार आरोपी पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया*

अनूपपुर ( मध्य प्रदेश ब्यूरो राजेश शिवहरे)सहायक उपनिरीक्षक महेन्‍द्र बागरी थाना ब्‍यौहारी जिला शहडोल को अवैध रेत से भरे ट्रेक्‍टर ट्रॉली के चालक द्वारा तेज गति से चलाकर जानबूझकर टक्कर मारने और ट्रेक्‍टर चढ़ाकर मृत्‍यु कारित करने की घटना पर थाना ब्‍यौहारी में अपराध क्र. 271/2024 धारा 302,379,414,34 ताहि., 4/21 खान एवं खनिज अधि. दर्ज किया गया है और आरोपी चालक विजय उर्फ राज रावत पिता मोलई कोल और आशुतोष सिंह उर्फ छोटू पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल निवासी ग्राम जमोड़ी को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी ट्रैक्टर मालिक सुरेन्द्र सिंह पिता शीतला सिंह उर्फ सीमा सिंह बघेल निवासी जमौड़ी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसको गिरफ्तार करने में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्ति को रूपये 30,000/- के नगद ईनाम देने की उद्घोषणा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा की गई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्‍त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन डी.सी. सागर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के साथ घटना स्थल पहुँचे और घटना स्थल का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कर पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं अनुसंधान टीम को अपराध के अनुसंधान में वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य आदि के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एफ एस एल अधिकारी अहिरवार भी घटना स्थल पहुंचकर घटना की फोरेंसिक दृष्टि से जांच किए और विवेचक को आवश्यक निर्देश दिए।
दिनांक 04.05.2024 की रात्रि में स्थायी वारंटी तलाश हेतु सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र बागरी, सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कन्‍नौजे, आरक्षक संजय द्विवेदी के साथ ग्राम सूखा, कल्हारी तरफ दिनांक 04.05.2024 के 23.26 बजे रोजनामचा में रवानगी दर्ज कर रवाना हुए थे। हेलीपैड खड़हली से 100 मीटर पहले पपौंध रोड में रात्रि के 23.40 बजे पहुंचे तो सामने से एक ट्रेक्टर तेज रफ्तार से रोड में लहराते हुए ब्यौहारी की तरफ आ रहा था। ट्रेक्टर की तेज गति को देखकर ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया गया, किन्‍तु ट्रेक्टर के चालक ने ट्रेक्टर को सउनि महेन्द्र बागरी की तरफ मोड़ दिया और सउनि महेन्द्र बागरी को टक्कर मारकर गिरा दिया व ट्रेक्टर उसके ऊपर चढ़ा कर रौंद कर निकल गया, टक्कर मारकर चालक चलते ट्रेक्टर से कूदकर भागने लगा तो आरक्षक संजय द्विवेदी ने चालक को पकड़ लिया गया। चलता हुआ ट्रेक्टर नव निर्मित पुलिया पर टक्कर मारकर लटक गया व ट्राली पुलिया से नीचे गिर कर पलट गई। सउनि गया प्रसाद कन्‍नौजे और आरक्षक संजय द्विवेदी सउनि महेन्द्र बागरी को उठाकर कार में लेटा कर तत्काल सी.एच.सी. ब्यौहारी इलाज के लिये लेकर आये तो डॉक्टर ने सउनि महेन्द्र बागरी को देखकर मृत घोषित कर दिये। ट्रेक्टर चालक विजय उर्फ राज रावत ने बताया कि आशुतोष सिंह उर्फ छोटू पिता सुरेन्द्र’ सिंह बघेल निवासी जमोड़ी ट्रेक्टर के आगे आगे चलकर पायलेटिंग करता है एवं ट्रैक्टर सुरेन्द्र सिंह पिता शीतला सिंह उर्फ सीमा सिंह बघेल निवासी जमोड़ी के नाम पर रजिस्टर्ड है। ट्रेक्टर एवं ट्राली का और ट्राली में लोड रेत का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया।
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आरोपी आशुतोष सिंह उर्फ छोटू पिता सुरेन्‍द्र सिंह बघेल के विरुद्ध थाना ब्‍यौहारी में पूर्व में 3 से अधिक अपराध दर्ज हैं, इसके जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही रेत के अवैध उत्‍खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भण्‍डारण न करने लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.