[2/3, 7:07 PM] +91 91258 42004: *संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव*
गोंडा/इटियाथोक। जनपद के थाना इटियाथोक अन्तर्गत एक गांव में संदिग्धावस्था में करीब 22 वर्षीय महिला की फांसी के फंदे से लटककर मौत हो गई। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। मामला थाना क्षेत्र इटियाथोक के ग्राम सभा भुड़कुड़ा का है, यहां के निवासी सुनील तिवारी की पत्नी सरस्वती देवी का शव बुधवार की शाम घर के आंगन में लगी जाली में साड़ी से लटकता हुआ पाया गया। परिजनों ने जीवित समझकर उसको नीचे उतारा लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। जिससे घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
[2/3, 7:11 PM] +91 91258 42004: *गोंडा में तीसरे दिन हुआ एक नामांकन,सीताराम ने भरा पर्चा*
गोण्डा । जिले में नामांकन के तीसरे दिन एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया वहीं राजनीतिक दलों द्वारा 50 नामांकन पत्र लिऐ गए। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन एक नामांकन हुआ तथा प्रत्याशियों ने 50 नामांकन पत्र प्राप्त किए। जिसमें विधान सभा सदर में कुल 08 सेट जिसमें निर्दल 4, सपा 04, विधानसभा कटरा बाजार हेतु कुल सात सेट जिसमें 04 सपा, 03 निर्दलीय, विधानसभा कर्नलगंज हेतु कुल 09 सेट जिसमें कांग्रेस 03, बसपा 01, निर्दल 03 तथा सपा 02, विधानसभा तरबगंज हेतु कुल 10 सेट जिसमें 06 निर्दल तथा सपा 04, विधानसभा गौरा हेतु कुल 12 सेट जिसमें निर्दल 11 व कांग्रेस 01, विधानसभा मेहनौन के लिए कुल 02 सेट जिसमें निर्दल प्रत्याशी द्वारा 02 सेट नामांकन पत्र सहित कुल 50 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि अब तक सातों विधानसभाओं को मिलाकर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अब तक कुल 142 सेट नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं।वहीं नामांकन के तीसरे दिन विधानसभा मेहनौन से भारतीय सुभाष सेना से प्रत्याशी सीताराम पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम दिनारा बनकसिया शिवरतन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*