गाजीपुर26मई25*मृतक परिवार को यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत*
करंट लगने से 4 लोगों की मृत्यु का मामला
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के नरवर गांव में करंट लगने से 4 लोगों की मृत्यु और 3 लोगों के झुलसने की घटना के बाद राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने चारों मृतक के स्वजन से मिली और शोक व्यक्त करते हुए उनका ढांढस बधाया। वहीं करंट से झुलसे तीनों के स्वजन से वार्ता कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर ही जिला प्रशासन से बात करके शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को मदद कराने की बात कही।
More Stories
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम
कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*