गाजीपुर18सितम्बर24*प्रबंधक की जमानत से नाराज पीड़िता पहुंची डीएम दरबार लौटना पड़ा निराश
गाजीपुर उत्तर प्रदेश जिला अंतर्गत दिलदारनगर थाना क्षेत्र डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रबंधक पर संगीन आरोप लगने के बाद हुई गिरफ्तारी व जमानत से पीड़ित परिवार एक तरफ आहत होकर जिलाधिकारी कार्यालय धरना दे रहा है। तो दूसरी तरफ आरोपी विद्यालय प्रबंधक ने मामले को निराधार बताते हुवे इसे राजनैतिक साजिश बताया है। इस घटना के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है। वही पीड़िता ने मीडिया से बताया कि स्कूल बंद किया जाए और प्रबंधक को फांसी दी जाय। जबकि पीड़िता ने थाना दिलदारनगर को अवगत कराया तो पुलिस द्वारा आरोपी को अनेकों धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। आरोपी को निर्दोष साबित कर न्यालय ने आरोपी को निर्दोष साबित कर जमानत दे दिया । इसकी जानकारी होने पर अनेक संगठन द्वारा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया गया। वही समय जगत चैनल के जिला संवादाता राम प्रवेश राय ने बताया की प्रबंधक के उपर जो आरोप लगाया जा रहा है । ओ बिल्कुल गलत है। l
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें