गाजीपुर18सितम्बर24*प्रबंधक की जमानत से नाराज पीड़िता पहुंची डीएम दरबार लौटना पड़ा निराश
गाजीपुर उत्तर प्रदेश जिला अंतर्गत दिलदारनगर थाना क्षेत्र डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रबंधक पर संगीन आरोप लगने के बाद हुई गिरफ्तारी व जमानत से पीड़ित परिवार एक तरफ आहत होकर जिलाधिकारी कार्यालय धरना दे रहा है। तो दूसरी तरफ आरोपी विद्यालय प्रबंधक ने मामले को निराधार बताते हुवे इसे राजनैतिक साजिश बताया है। इस घटना के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है। वही पीड़िता ने मीडिया से बताया कि स्कूल बंद किया जाए और प्रबंधक को फांसी दी जाय। जबकि पीड़िता ने थाना दिलदारनगर को अवगत कराया तो पुलिस द्वारा आरोपी को अनेकों धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। आरोपी को निर्दोष साबित कर न्यालय ने आरोपी को निर्दोष साबित कर जमानत दे दिया । इसकी जानकारी होने पर अनेक संगठन द्वारा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया गया। वही समय जगत चैनल के जिला संवादाता राम प्रवेश राय ने बताया की प्रबंधक के उपर जो आरोप लगाया जा रहा है । ओ बिल्कुल गलत है। l

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*