April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गया-बिहार05मई*बुध्द पुर्णिमा के पावन अवसर पर*? *ऐतिहासिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह* ?

गया-बिहार05मई*बुध्द पुर्णिमा के पावन अवसर पर*? *ऐतिहासिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह* ?

*चलो बुध्दधगया चलो!चलो बुद्ध गया!!*
☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️☸️

गया-बिहार05मई*बुध्द पुर्णिमा के पावन अवसर पर*? *ऐतिहासिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह* ?
*दिनांक 15 मई, रविवार,2022*
*समय सायंकाल 5:00 बजे*
*धम्म दीक्षा स्थली, महाबोधि मेडिटेशन सेंटर*
*बुद्धगया जिला गया,बिहार*
*प्रिय उपासक,उपासिकाओं*
*आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 15 मई 2022 को भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बुध्दगया में “ऐतिहासिक बुध्द धम्म दीक्षा समारोह” का आयोजन होने जा रहा है। इसी पवित्र धरती पर भगवान बुद्ध को संबोधी की प्राप्ति हुई थी*।
*उसी बुध्दगया की पावन धरती पर “ऐतिहासिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह” का आयोजन पूज्य भिक्खु डॉ. यू. सन्दामुनी महाथेरो जी अध्यक्ष- इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल एवं बौद्ध संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति भारत के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है*।
*भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बुध्दगया में आजादी के 75 सालों के बाद यह “ऐतिहासिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह” इसलिए होगा कि इसमें “बौद्ध संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति भारत” के विद्वान कार्यकर्ताओं, विधि सलाहकारों के सहयोग से “संवैधानिक एवं कानूनी रूप में” बौद्ध अल्पसंख्यक धम्म दीक्षा प्रमाण- पत्र जिसमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 (1) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार एवं भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन का उल्लेख किया गया है । बुध्द धम्म दीक्षा लेने वाले दीक्षार्थियों को “बौद्ध अल्पसंख्यक धम्म दीक्षा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा*।
*बौद्ध अल्पसंख्यक धम्म दीक्षा प्रमाण-पत्र में भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय, अधिसूचना संख्या:S.O.816(E)22अक्टूबर,1993 एवं असाधारण भाग-2,धारा 3, खंड 2 दिनांक 23 अक्टूबर, 1993 को ” भारत का राजपत्र”(The Gazette Of India) में प्रकाशित जिसमें बौद्ध समुदाय को अल्पसंख्यक के रूप में अधिसूचित किया गया है।*
*पुन: भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा सोमवार 27 जनवरी 2014 को अधिसूचना:S.O.267(E) के तहत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992(1992 का 19)की धारा-2, खंड(ग) द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार द्वारा कल्याण मंत्रालय की अधिसूचना संख्या का.आ.816(अ) दिनांक 23-10-1993 उक्त अधिनियम के प्रयोजनों हेतु अल्पसंख्यक समुदायों के रूप में “बौद्ध समुदाय” को भी अधिसूचित किया गया है और इस अधिसूचना को भी दिनांक 27 जनवरी 2014 को “भारत का राजपत्र” (The Gazette Of India) में प्रकाशित किया गया है*।
*बौद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए “बौद्ध अल्पसंख्यक धम्म दीक्षा प्रमाण-पत्र” में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25(1) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार एवं अल्पसंख्यक समुदायों के प्रयोजनों के लिए “भारत का राजपत्र” में प्रकाशित दोनों अधिसूचनाओं का समावेश किया गया है।*
*इस “ऐतिहासिक बुद्ध धम्म दीक्षा समारोह” की सफलता के लिए आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। आप सभी अपने मित्र गणों सहित उपस्थित होकर पावन धम्म दीक्षा समारोह की शोभा बढ़ाएंगे और धम्म दीक्षा ग्रहण कर “बौद्ध अल्पसंख्यक धम्म दीक्षा प्रमाण- पत्र” प्राप्त करेंगे एवं “जाति- विहीन व वर्ग-विहीन” समता मूलक बौद्धमय भारत बनाएंगे।आडंबर, पाखंड, ऊंच-नीच छुआछूत, जातिवाद को मिटायेंगे और स्वाभिमान,सम्मान के साथ जीवन बिताएंगे*।
? *कृपया दीक्षा लेने वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन पत्र को भरकर दो पासपोर्ट फोटो एवं आधार पहचान पत्र की छाया प्रति जमा करें, तथा बुध्द धम्मदीक्षा समारोह में स्वेत स्वच्छ वस्त्र पहन कर आए*।
*भवतु सब्ब् मंगलं* ?????
*धम्माकांक्षी*
*अभय रत्न बौद्ध*
*राष्ट्रीय समन्वयक एवं संगठक*
*राष्ट्रीय बौद्ध धम्म संसद बुध्दगया एवं*
*बौद्ध संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति भारत*
*मुख्यालय* :महाबोधि मेडिटेशन सेंटर, बुध्दगया,जिला-गया (बिहार)
*केंद्रीय कार्यालय*: बुध्द कुटीर,284/सी-1, स्ट्रीट नं0-8, नेहरू नगर,नई दिल्ली-110008
*संपर्क* :9899853744
*E-mail* :argautam48@gmail.com
???????????

About The Author