कौशाम्बी31दिसम्बर23*रेल लाइन पर मिली रक्त रंजित नग्न अज्ञात लाश*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महगांव के मजरा पैगम्बर पुर मलहरा गांव के पास बीते शनिवार की सुबह रेलवे लाइन पर एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है। युवक पूरी तरह से नग्न अवस्था में है और शरीर के चीथड़े उड़े हुए हैं। हत्या कर के शव को रेलवे लाइन पर फेके जानें की आशंका जताई जा रही है। संदिपन घाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*