May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30नवम्बर2022*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी30नवम्बर2022*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[30/11, 17:49] +91 99191 96696: *अनियमित सिल्ट सफाई को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन को सकिपा सौंपेंगी ज्ञापन*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता कल गुरुवार को नहरों में जारी सिल्ट सफाई में की जा रही अनियमितता को लेकर जिला प्रशासन से भेंट करेंगे और शिकायत दर्ज कराएंगे। पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने इस संबंध मे बताया कि कल गुरुवार को पार्टी की मासिक बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ता जिला प्रशासन से नहरों में हो रही सिल्ट सफाई में की जा रही धांधली को लेकर भेंट करेंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे। अजय सोनी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मासिक बैठक में उपस्थित होने का फरमान जारी किया है।

[30/11, 19:47] +91 99191 96696: *पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को चार वर्ष कठोर कारावास की सजा*

*कौशाम्बी* 17 जून 2015 को थाना पश्चिम शरीरा अन्तर्गत बच्ची के साथ छेडखानी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट के मुकदमा के अभियुक्त सन्तलाल उर्फ साधू पुत्र सन्तोष चमार निवासी ग्राम गौली थाना पश्चिम शरीरा को आज न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 04 वर्ष कठोर कारावास तथा 5000 रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करने पर 06 माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी

[30/11, 19:47] +91 99191 96696: *चोरी के रूपयों व गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा अंतर्गत 25 नवम्बर 2022 को हुई चोरी की घटना में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये दो अभियुक्तों आकाश पासी पुत्र रामचन्द्र सुनील पासी उर्फ टुन्नू पुत्र हरिजीवन निवासीगण रतगहा थाना चरवा को रखा से चोरी के 1800 रुपए तथा अभियुक्त आकाश उपरोक्त पास से 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है

[30/11, 19:47] +91 99191 96696: *तमंचा कारतूस व 250 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा रात्रिगस्त वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद सैफी पुत्र बन्ने निवासी महगांव थाना चरवा को अच्छे का तालाब वहद ग्राम महगांव के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त दिलशाद पुत्र साह मोहम्मद निवासी नान्देमई थाना सैनी को ताड़ा पुल के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

 

About The Author