May 30, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30दिसम्बर*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी30दिसम्बर*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[30/12, 6:21 PM] +91 99191 96696: *खुदा मेहरबान तो गधा भी पहलवान की तर्ज पर चल रहा तिल्हापुर में अवैध नर्सिंग होम*

*अशिक्षित चिकित्सकों के इलाज में मरीजों की मौत के मामले के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संचालक पर नहीं की कार्यवाही*

*कौशांबी* चायल तहसील क्षेत्र केप तिल्हापुर मोड़ पेट्रोल पंप से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक हॉस्पिटल नर्सिंग होम अवैध तरीके से कई वर्षों से संचालित हो रहा है इस अस्पताल के चिकित्सक के पास चिकित्सक की डिग्री नहीं है अशिक्षित चिकित्सक मरीजों का इलाज कर धना दोहन में जुटे हैं जिससे अज्ञानता और आकुशलता के चलते मरीजों की मौत हो रही है लेकिन अस्पताल में मरीज पहुंचाने में कमीशन घर दलाल और आशा लगी हैं जो 40% कमीशन वसूल कर इस अस्पताल में मरीजों को मौत के मुंह में धकेल आती हैं बीते कई दशक से अवैध तरीके से यह अस्पताल संचालित हो रहा है बताया जाता है कि इस अस्पताल के संचालक राज साहू है जिनके पास चिकित्सा विभाग की कोई भी योग्यता नहीं है लेकिन बड़े बड़े मर्ज का इलाज करने का यह ठेका ले रहा है एक दर्जन लगा कर चल रहे इस अस्पताल के पास जायज लाइसेंस भी स्वास्थ्य बिभाग से नहीं है अब मरीज का इलाज ठीक होता है या मरीज की मौत हो जाती है इसका आंकड़ा ना तो अस्पताल संचालक राज साहू के पास है अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाले मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास भी नही है लेकिन अभी तक उक्त नर्सिंग होम के अभिलेखों की जांच करने का प्रयास मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा नहीं किया गया है जिससे पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था सवालों के घेरे में खड़ी हैं अस्पताल संचालक के पास अल्ट्रासाउंड का पंजीकरण ना होने के बाद भी यहां भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा है इस अस्पताल में बालिकाओं तक के गर्भपात करा दिए जाते हैं विभिन्न तरह की जांच पैथोलॉजी सहित तमाम अवैध कारनामे किसके संरक्षण में इस अस्पताल में संचालित हो रहे हैं लेकिन इस अस्पताल पर कार्यवाही की जुर्रत चिकित्सा विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे हैं आखिर इस अस्पताल संचालक को सत्ता पक्ष के किस नेता का संरक्षण प्राप्त है यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है और अस्पताल के अभिलेखों की यदि शासन ने जांच कराई तो अस्पताल संचालक सहित चिकित्सकों और पैथोलॉजी की जांच में लगे फर्जी कंपाउंडर का जेल जाना तय है लेकिन क्या योगीराज में इस अस्पताल की व्यवस्था की जांच हो पाएगी यह बड़ा सवाल है।

[30/12, 6:54 PM] +91 99191 96696: *खपरा खंदेवरा ग्राम प्रधान ने वितरित किया कम्बल*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खपरा खंदेवरा में ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने ठंड से बचाव हेतु गरीब कमजोर निर्बल सैकड़ो लोगों को गुरुवार को कंबल वितरण किया है इस मौके पर प्रधान के द्वारा कम्बल वितरण किए जाने के बाद ग्रामीणों ने उनकी सराहना की है प्रधान प्रतिनिधि धारा पाल भी कंबल वितरण के समय मौजूद रहे पृथ्वी पाल पुत्र सरदार, शिव बरन पुत्र रामहित रामप्रसाद पुत्र कालेश्वर, शिवकरन पुत्र रामहित कैलाशी देवी पति राम कैलाश कमला देवी पति स्वर्गीय महादेव, जिलानी पति स्वर्गीय दुजई, राजकली पति स्वर्गीय विश्वनाथ सुखरानी पति स्वर्गीय बांकेलाल राम सवारी पति स्वर्गीय बदनलाल सहित तमाम लोग कंबल वितरण के दौरान मौजूद रहे

[30/12, 8:07 PM] +91 99191 96696: *ज्यो ज्यो डॉक्टर ने किया दवा त्यों त्यों बढ़ता गया मर्ज*

*लकवा मरीजों के इलाज की आड़ में संगठित अपराध से अर्जित अकूत संपत्ति की जांच कर गैंगस्टर सेक्टर 14ए के तहत कब होगी चिकित्सक पर कार्रवाई*

*कौशांबी* स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते जिले में बिना डिग्री अनुभव के कथित चिकित्सक मरीजों के इलाज में लगे हैं जिनके इलाज करने के बाद मरीजों का मर्ज प्रतिदिन बढ़ता जाता है लेकिन इलाज के नाम पर मरीजों को लूटने वाले इन कथित चिकित्सकों के कारनामे पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक अंजान बने हैं जिससे चिकित्सकों के हौसले बुलंद हैं और इलाज के बहाने संगठित अपराध के जरिए वह मरीजों को लूट रहे हैं मरीजों को लूट कर एक चिकित्सक ने आलीशान बंगला लग्जरी कार बड़ा बैंक बैलेंस सहित अकूत संपत्ति अर्जित की है इलाज के बाद मरीज का मर्ज बढ़ने का एक ताजा मामला फिर सामने आया है

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव निवासी गोरेलाल पुत्र घूरेलाल लकवा बीमारी की आशंका पर मनौरी कस्बे के लकवा का इलाज करने वाले कथित चिकित्सक अंजनी कुमार मिश्रा के यहां दलाल के जरिये पहुंच गए अंजनी कुमार मिश्रा नटवरलाल की तरह एच एल मिश्रा भी बन जाते हैं जहां उनसे अंजनी कुमार मिश्रा उर्फ एच एल मिश्रा ने इलाज की फीस तो ले ली लेकिन इलाज के बाद गोरेलाल का मर्ज ठीक होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता गया जिस पर गोरेलाल की पत्नी ने विरोध किया और अपने पति को अंजनी मिश्रा कथित चिकित्सक के यहां से वापस ले आई है और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया मरीजों के इलाज के बहाने चिकित्सक ने अकूत संपत्ति अर्जित की है आखिर संगठित अपराध के जरिए अर्जित अकूत संपत्ति की जांच कराते हुए चिकित्सक पर कब 14 ए गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए संपत्तियां सीज की जाएंगी बीते तीन दशक से अवैध तरीके से कैंसर लकवा जैसे गंभीर बीमारियों के झूठे इलाज करने के नाम पर करोड़ों की संपत्ति चिकित्सक ने अर्जित की है बिना डिग्री बिना अनुभव के यह चिकित्सक प्रधानमंत्री को भी तरह तरह से चैलेंज करता है कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इलाज कराने की सलाह देकर मरीजों को ठगता है लंबे समय से इलाज के नाम पर मरीजों को ठगने वाले चिकित्सक पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेहरबान हैं कई बार यह नटवरलाल चिकित्सक जेल जा चुका है कई बार इसके अस्पताल को स्वास्थ विभाग सीज कर चुका है अस्पताल के सील को तोड़कर फिर चिकित्सक इलाज शुरू कर देता है जिस पर स्वास्थ्य विभाग मजबूर हो रहा है बताया जाता है कि नटवरलाल चिकित्सक के नेटवर्क में कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल है जो इनके चंद रुपयों में शासन सत्ता तक सिफारिश करने पहुंच जाते हैं नटवरलाल के कारनामे पर जांच कराए जाने और इन पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की फिर जरूरत है

[30/12, 8:07 PM] +91 99191 96696: *अन्य दल छोड़ सकिपा में शामिल हुए तमाम लोग*

*सिराथू से शिव सिंह पटेल जबकि मंझनपुर से शैलेन्द्र मिश्रा बने विधानसभा अध्यक्ष*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर लोगों का शामिल होना बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के मंझनपुर कार्यालय में भाजपा एवं बसपा जैसे दलों को छोड़कर कई लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी एवं पार्टी के अन्य लोगों ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें विधानसभा स्तर पर पार्टी में पदाधिकारी बनाया सिराथू से शिव सिंह पटेल जबकि मंझनपुर से शैलेन्द्र मिश्रा को पार्टी में विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर अन्य कई लोगों को भी पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर एवं लड्डू खिलाकर उन्हें बधाई दी गई और उनको पार्टी विचारधारा के अनुसार पार्टी हित में काम करने का निर्देश दिया गया।

इसके पूर्व पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के मंझनपुर विधानसभा के पदाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा एवं बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर स्तर के पदाधिकारी रामबाबू गौतम व सिराथू विधानसभा के बूथ स्तर के पदाधिकारी किशोरी लाल पाल आदि ने अपनी अपनी पार्टी को छोड़कर समर्थ किसान पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई जिसपर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने उन्हें सम्मान पूर्वक समर्थ किसान पार्टी की सदस्यता कराकर पार्टी में शामिल किया। अन्य दलों को छोड़कर आए हुए सभी लोगों ने समर्थ किसान पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की विचारधारा के अनुसार पार्टी में काम करने का अपना विचार व्यक्त किया।

इसके बाद भाजपा छोड़कर आए शैलेन्द्र मिश्रा को मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आए रामबाबू गौतम को सिराथू विधानसभा उपाध्यक्ष जबकि भाजपा छोड़कर आए किशोरी लाल पाल को सिराथू विधानसभा महासचिव बनाया गया। साथ ही शिव सिंह पटेल को सिराथू विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम में शिव शंकर दुबे को जिला सचिव जबकि ठाकुर कल्याण सिंह को मंझनपुर विधानसभा महासचिव बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर एवं माला पहनाकर पार्टी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी के द्वारा किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं आम जनता के हित किए जा रहे तमाम जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर तमाम लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हम लोगों ने आम जनता के हित में जो कुछ भी किया है, यह उसी का परिणाम है कि लोग खुद चलकर समर्थ किसान पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आने वाले समय में और तमाम लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल होंगे। इस दौरान सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गणेश सोनी, जिला संगठन मंत्री ताम्रध्वज जायसवाल जिला सचिव तीरथ लाल मौर्य, शफीक अहमद, जुम्मन अली आदि लोग मौजूद रहे।

[30/12, 8:07 PM] +91 99191 96696: *निर्माण कार्यों में धांधली पर कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को नोडल अफसर ने लगाई फटकार*

*डायट के निरीक्षण में छात्र-छात्राओं से वार्ता कर नोडल अधिकारी ने कहा कि देश दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी हेतु न्यूज पेपर एवं मैगजीन पढ़ें*

*कौशाम्बी* जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के निर्माणाधीन भवन और कार्यालय निरीक्षण के दौरान अभिलेखों एवं पुस्तकालय में पुस्तकों का रख-रखाव अव्यवस्थित पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित पकरने के निर्देश दिये उन्होंने चहारदीवारी बनाये जाने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए कहा कि वे सब मास्क अवश्य लगाये तथा देश दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी हेतु न्यूज पेपर एवं मैगजीन पढ़ें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को विभिन्न कौशल विकास से सम्बन्धित कार्यों में भी रूचि पैदा करें तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं कोे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकॉमनायें भी दी नोडल अधिकारी ने परसरा भरवारी में निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान परियोजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। उन्होंने निर्माण कार्य से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक अभियंता को काम कर रहे मजदूरों व उनके परिवारों को आधारभूत सुविधा-भोजन पेयजल एवं शौचालय आदि सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके इस पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मजदूरों का कोविड-19 टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिये नोडल अधिकारी ने नरसिंहापुर कछुवा सिराथू में निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को मैनपॉवर एवं उपकरण समय से उपलब्ध हो सकें, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये
नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र सिराथू के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता स्टॉफ की संख्या जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान की स्थिति संविदा कर्मियों के भुगतान की स्थिति एवं कोरोना की जॉच व कोविड के नये वैरिएण्ट के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को और भी स्टॉफ को ऑक्सीजन के संचालन से सम्बन्धित विस्तृत प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिये। उनके द्वारा भर्ती मरीजों एवं परिजनों से उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने एक्सरे कक्ष ओपीडी कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया नोडल अधिकारी ने गौआश्रय स्थल गिरधरपुर गढ़ी कड़ा के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सीएमओ केसी राय उपजिलाधिकारी सिराथू विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे

[30/12, 9:02 PM] +91 99560 64409: *भाजपा, बसपा छोड़ सकिपा में शामिल हुए तमाम लोग*

*सिराथू से शिव सिंह पटेल जबकि मंझनपुर से शैलेन्द्र मिश्रा बने विधानसभा अध्यक्ष*

*कौशांबी।* समर्थ किसान पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर लोगों का शामिल होना बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के मंझनपुर कार्यालय में भाजपा एवं बसपा जैसे दलों को छोड़कर कई लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी एवं पार्टी के अन्य लोगों ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें विधानसभा स्तर पर पार्टी में पदाधिकारी बनाया गया। सिराथू से शिव सिंह पटेल जबकि मंझनपुर से शैलेन्द्र मिश्रा को पार्टी में विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर अन्य कई लोगों को भी पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर एवं लड्डू खिलाकर उन्हें बधाई दी गई और उनको पार्टी विचारधारा के अनुसार पार्टी हित में काम करने का निर्देश दिया गया।इसके पूर्व पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के मंझनपुर विधानसभा के पदाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा एवं बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर स्तर के पदाधिकारी रामबाबू गौतम व सिराथू विधानसभा के बूथ स्तर के पदाधिकारी किशोरी लाल पाल आदि ने अपनी अपनी पार्टी को छोड़कर समर्थ किसान पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई जिसपर पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने उन्हें सम्मान पूर्वक समर्थ किसान पार्टी की सदस्यता कराकर पार्टी में शामिल किया। अन्य दलों को छोड़कर आए हुए सभी लोगों ने समर्थ किसान पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की विचारधारा के अनुसार पार्टी में काम करने का अपना विचार व्यक्त किया। इसके बाद भाजपा छोड़कर आए शैलेन्द्र मिश्रा को मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आए रामबाबू गौतम को सिराथू विधानसभा उपाध्यक्ष जबकि भाजपा छोड़कर आए किशोरी लाल पाल को सिराथू विधानसभा महासचिव बनाया गया। साथ ही शिव सिंह पटेल को सिराथू विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम में शिव शंकर दुबे को जिला सचिव जबकि ठाकुर कल्याण सिंह को मंझनपुर विधानसभा महासचिव बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर एवं माला पहनाकर पार्टी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। *इस अवसर पर* कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी के द्वारा किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं आम जनता के हित किए जा रहे तमाम जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर तमाम लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हम लोगों ने आम जनता के हित में जो कुछ भी किया है, यह उसी का परिणाम है कि लोग खुद चलकर समर्थ किसान पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आने वाले समय में और तमाम लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल होंगे। इस दौरान सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गणेश सोनी, जिला संगठन मंत्री ताम्रध्वज जायसवाल, जिला सचिव तीरथ लाल मौर्य, शफीक अहमद, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

*समर्थ किसान पार्टी का बढ़ता कारवां*

*कौशांबी।* आज समर्थ किसान पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में भाजपा एवं बसपा के कई पदाधिकारीगण एवं अन्य कई लोग समर्थ किसान पार्टी में शामिल हुए। शामिल किए गए लोगों को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई।

शिव सिंह पटेल सिराथू विधानसभा अध्यक्ष
रामबाबू गौतम सिराथू विधानसभा उपाध्यक्ष
किशोरी लाल पाल सिराथू विधानसभा महासचिव

शैलेन्द्र कुमार मिश्रा मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष
वीरेंद्र यादव मंझनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष
ठा. कल्याण सिंह मंझनपुर विधानसभा महासचिव

समर्थ किसान पार्टी जिंदाबाद…जिंदाबाद….

आपका अपना साथी
अजय सोनी
जिला पंचायत सदस्य

[30/12, 9:16 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 130 वाहनों का eचालान व 03 वाहनों का चालान कर रू0 1500 वसूल किया गया।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.