कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
*एडीएम एसडीएम ने नगर पंचायत अझुवा हाइवे, किराना गली का निरीक्षण कर भोला चौराहा,किराना गली, टांडा मोड का कट खुलने की उम्मीद जताई है*
*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में हाईवे के कट को लगभग 2 महीने पहले बंद कर दिया गया था जिससे आवागमन में भरी दिक्कत हो रही थी दशहरा मेला को देखते हुए हाईवे के कट को खोलने की प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है इसको लेकर के अधिकारियों ने आज अझुवा का निरीक्षण किया है रामलीला,दशहरा के मद्देनजर जिलाधिकारी मधु सूदन हुल्गी के निर्देश पर सोमवार को अपर जिला अधिकारी प्रबुद्ध सिंह और उप जिला अधिकारी सिराथू योगेश गौड़ ने नगर पंचायत अझुवा हाइवे और किराना गली का निरीक्षण किया। हाइवे पर बंद किए गए कटों से हो रही व्यापारियों दुकानदारों,आम लोगों की समस्याओं,व्यापार में पड़ रहे परिणाम और नगर पंचायत अझुवा में 4 अक्टूबर से शुरू होने वाले रामलीला एवं 11 — 12 अक्टूबर को प्रस्तावित दशहरा मेला पर चौकी प्रांगड़ में विचार विमर्श किया,भ्रमण पर साथ रहे कुछ व्यापारियों से वार्ता कर जिलाधिकारी को वस्तु स्थिति की जानकारी देने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया ,जिलाधिकारी के आदेशानुसार भोला चौराहा,किराना गली, टांडा मोड का कट खुलने की अधिकारियों ने उम्मीद जताई है
बता दें सैनी कोतवाली के अझुवा भोला चौराहे के निकट हाइवे पर 5 अगस्त को स्कूल जा रहे एक छात्र की ट्राला की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने भोला चौराहा सहित हाइवे में नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लगभग एक दर्जन कटो को बंद कर दिया था और हाइवे किनारे सर्विस लाइन खाली करवाकर आवागमन शुरू कराया था।कट बंद होने से नगर पंचायत अझुवा बिल्कुल पैक हो गया जिससे व्यापारियों का व्यापार पूर्ण प्रभावित हो गया ऐतिहासिक रामलीला और विशाल दशहरा मेला आयोजन में संकट के बादल गहरा गए
आज सोमवार को एडीएम प्रबुद्ध सिंह एसडीएम सिराथू योगेश गौड़ के साथ नगर भ्रमण पर साथ रहे कुछ व्यापारियों ने बताया रामलीला और दशहरा के मद्देनजर यदि कट खोल कर आयोजन के बाद फिर कट बंद कर दिए जाएंगे व्यापार वैसे भी प्रभावित हो गया आने वाले समय में धान का सीजन आ रहा है नवीन मंडी समिति में बड़े बड़े ट्राला, ट्रक प्रवेश करने में गंभीर समस्या होगी। नगर पंचायत की समस्या मात्र एलिवेटेड पुल या बायपास से दूर हो सकती है व्यापारियों ने स्थाई समाधान तक कट खुलवाने की अधिकारियों से अपील की है नगर पंचायत अझुवा हाइवे और किराना गली भ्रमण के दौरान सैनी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह अझुवा चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा सहित कोतवाली,चौकी पुलिस बल मौजूद रहा।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश