कौशाम्बी29सितम्बर24*क्षेत्र में बेखौफ तरीके से कट रहे फलदार हरे पेड़ मोटे वाले दीवान जी ले रहे पैसा*
*कड़ा कौशाम्बी* कड़ाधाम थाना क्षेत्र के हब्बू नगर पुलिस चौकी अन्तर्गत गंगा नदी के तराई इलाके में फतेहपुर और कौशांबी के कई लकड़ी माफियाओ ने डेरा जमा लिया है और प्रतिदिन बेखौफ तरीके से फलदार हरे पेड़ को काट रहे हैं लकड़ी माफियाओं का कहना है कि पुलिस चौकी के मोटे वाले दीवान जी एक पेड़ का 1000 लेते हैं इस लेनदेन की आपसी बातचीत का वीडियो भी वायरल हो रहा है इलाके में लगातार फलदार हरे पेड़ काटे जा रहे हैं उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है इतना ही नहीं वन विभाग के रिटायरमेंट राय साहब भी लकड़ी माफियाओ को संरक्षण दे रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद भी वह विभाग में बैठे लकड़ी माफियाओं से सेटिंग कर अफसरों तक रकम पहुंचते हैं जिससे इलाके में फलदार हरे पेड़ की बेखौफ तरीके से कटान हो रही है असदपुर घाट के पास फिर एक विशाल सिरसा का हरा भरा पेड़ काटकर लकड़ी माफिया उठा ले गए हैं लेकिन लकड़ी माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई है दिवान के कारनामे से पुलिस वर्दी बदनाम हो रही है और लकड़ी माफिया इलाके में फल फूल रहे हैं लकड़ी माफियाओं से वसूली का ठेका लेने वाले मोटे वाले दीवान और वन विभाग के रिटायरमेंट राय साहब के कारनामों की जांच कर दंडित किए जाने की जरूरत है जिससे हरे पेड़ की कटान पर रोक लगा सके
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*