कौशाम्बी29फरवरी24*5वीं व्रजेश कुमार द्विवेदी मेमोरियल रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन*
*रामनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में 6 चरणों में आयोजित की गई प्रतियोगिता*
*कौशाम्बी।**5वीं व्रजेश कुमार द्विवेदी मेमोरियल रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन जिला शतरंज खेल संघ कौशांबी के तत्वावधान में रामनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में 29 फरवरी को 6 चरणों में की गई जिसके परिणाम में पहले स्थान पर शिवांश केसरवानी दूसरे स्थान पर सत्यम शुक्ला तीसरे स्थान रितिका त्रिपाठी चौथा स्थान पर प्रिया यादव को पांचवें स्थान पर अंशिका यादव छठे स्थान पर आबाश त्रिपाठी सातवे स्थान पर श्लोक आठवें स्थान पर ऋषभ नौवें स्थान पर कार्तिक दशवे स्थान पर परी यादव रही।
आयु वर्ग 11 में पहले स्थान पर अनुप्रिया यादव दूसरे स्थान पर श्री हरि मिश्रा तीसरे स्थान पर विष्णु भगवान की पार्थ केसरवानी चौथा स्थान पर ऋद्धि रही आयु वर्ग 15 में पहले स्थान पर सार्थक दूसरे स्थान पर राधे कृष्ण त्रिपाठी तीसरे स्थान पर प्रियांशु केसरवानी चौथा स्थान पर कलश को मिला आयोजक स्वधा द्विवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप विश्वकर्मा वा कौशांबी शतरंज संघ के सचिव राघवेंद्र शुक्ला भवभूति बिहारी लाल प्रीति दुबे रहे। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*