कौशाम्बी29दिसम्बर23*एक्सिस बैंक की शाखा का हुआ उद्घाटन*
*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बा के मेहता रोड पर शुक्रवार को एक्सिस बैंक की शाखा का उद्घाटन हुआ जिसमे कौशांबी इंडियन गैस के मालिक गौरव केसरवानी उर्फ मोनू सेठ का स्वागत बैंक के अधिकारी एवम कर्मचारीगण ने किया यहां यह बताना अति आवश्यक है कि भरवारी मेहता रोड में यह पहला बैंक है जिसका शुक्रवार को उद्घाटन कर कस्बा सहित ग्राहकों को सुविधा प्रदान की गई हैं l
इस मौके पर एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक नदीम खान ऑपरेशन मैनेजर सृजन सिंह उप प्रबंधक गुलाम क्लास्टर हेड मोहित दुबे मैक्स लाइफ हेड अंकित श्रीवास्तव स्थानीय ऑफिसर संदीप झा आदि लोगों ने ब्यापरी नेता एवम कौशांबी इंडियन गैस एजेंसी के मालिक गौरव उर्फ मोनू सेठ को बुके देकर स्वागत किया मेहता रोड में एक्सिस बैंक की शाखा खुल जाने के बाद ग्राहकों को सुविधाए होंगी

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*