May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28सितम्बर23*पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने घर में घुस कर की मार पीट पीड़ित परिवार को आई गम्भीर चीट पुलिस मौन*

कौशाम्बी28सितम्बर23*पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने घर में घुस कर की मार पीट पीड़ित परिवार को आई गम्भीर चीट पुलिस मौन*

कौशाम्बी28सितम्बर23*पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने घर में घुस कर की मार पीट पीड़ित परिवार को आई गम्भीर चीट पुलिस मौन

कौशाम्बी जिले के थाना महेवाघाट क्षेत्र प्रार्थी दिनेश रैदास पुत्र बिहारी निवासी ग्राम अलवारा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी का मूल निवासी है। प्रार्थी ने बताया की दिनांक 26.09. 2023 को समय करीब 8:00 बजे रात्रि को प्रार्थी का लड़का अर्जुन गाँव में मेला देखने गया था मेला देखकर काफी शाम तक नही आया तो प्रार्थी अपने पुत्र अर्जुन को खोज बीन कर के घर लाया और उसे अपने घर के बाह डाँट रहा था तो इतने में गॉव के ही दबंग केशन पुत्र श्याम बिहारी व कल्लू पुत्र मोहन व धर्मेन्द्र पुत्र कल्लू व अभिषेक पुत्र कल्लू व बरमदीन पुत्र झडुखारी व घोन्यू पुत्र बरमदीन व गौतम पुत्र किशुन एकराय होकर अपने – अपने हाथ में लाठी डण्डा व फर्सा लेकर आये और प्रार्थी को गाली गलौज करने लगे तो प्रार्थी ने कहा की आप लोग मुझे बेवजह गाली गलौज क्यो कर रहे हो तो दबंगो व्दारा जाती सुचक गाली देते हुये प्रार्थी व उसके परिवार वालो को लात घूसों से मारने पीटने लगे प्रार्थी किसी तरह जान बचाकर अपने घर में घुस गया तो उसके बाद भी दबंगो व्दारा व सभी विपक्षीगण प्रार्थी के घर में घुसकर बुरी तरह से मारे पीटे और घर से बाहर निकाल लाये और आर०सी०सी० रोड पर खीच – खींच कर मारे पीटे जिससे की प्रार्थी के कमर व पीठ व हाथ , पैर और सर में काफी चोटे आई है और उसके बाद दबंगो के व्दारा प्रार्थी के घर में रखे गृहस्थी का सामान तोड़ फोड़ किये और प्रार्थी के जेब में रखे 300 रूपये कल्लू ने छीन लिया और प्रार्थी को मॉ बहन को भद्दी – भद्दी गालिया दिया और धमकी दिया कि अगर तू थाना अदालत किया तो जान से मार देगें उपरोक्त विपक्षीगण काफी दबंग व गुण्डा किस्म के व्यक्ति है। पूर्व में प्रार्थी को विपक्षीगण मारे पीटे थे प्रार्थी ने दबंगो के खिलाफ थाने में लिखित सिकायत पत्र दिया था लेकिन पुलिस प्रशासन दबंगो से मिल कर चन्द्र पैसो के दम पर दबंगो का 151 में चालान किया गया था पुलिस प्रशासन की भारी लापरवाही के चलते किसी न किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है
खबर लिखने तक महेवाघाट थाना की पुलिस प्रशासन दबंगो के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की है यह तो पूरी तरह से समाज में चिन्ता का विषय बना हुआ है|

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.