कौशाम्बी27जून*तपिश को समाप्त करने जलवृष्टि के लिए मंदिर में जलाभिषेक कर की याचना*
*कौशाम्बी* तपिश को समाप्त करने तथा जलवृष्टि के लिए मंझनपुर कस्बे के शिव मंदिर में विश्व हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने जलाभिषेक कर तपिश समाप्त करने और जल बरसाने की प्रभु से याचना की है त्रयोदशी शिवरात्रि के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के कई दर्जन पदाधिकारी शिव मंदिर मंझनपुर में एकत्र हुए और जलाभिषेक कर प्रभु से गर्मी खत्म करने के याचना की है और प्रभु से पानी बरसाने की विनती किया हैं
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ महाराज के सानिध्य में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन मंझनपुर में हुआ है मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज राम प्रसाद यादव के आवाहन पर जिला अध्यक्ष नरेश चन्द्र केशरवानी के नेतृत्व मे भगवान शिव के मंदिर में कई दर्जन विश्व हिंदू महासभा के पदाधिकारी सोमवार की सुबह एकत्रित हुए और उन्होंने तपिश को समाप्त करने तथा जलवृष्टि के लिए जलाभिषेक कर जल वर्षा हेतु याचना की नगर पालिक परिषद मंझनपुर अध्यक्ष मुकुंदी लाल केशरवानी जिला कोषाध्यक्ष विकास यादव कार्यकर्ता सुनील कुमार उर्फ चट्टू भाई, कल्लू सोनी मनीष केशरवानी गौतम वर्मा, रिंकू सिंह अजय वर्मा, सुशांत केशरवानी, अशोक केशरवानी , सौरभ केशरवानी, सुबोध केशरवानी, छप्पन केशरवानी, मनोज शर्मा उर्फ मंगू लाल, हनुमान वर्मा, मातृ शक्ति पत्नी आनन्द केशरवानी आदि समस्त साथी मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें