September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27जुलाई24*जनपद कौशाम्बी में पहला एवम आधुनिक मशीनों से लैस होगा बृजेश मेमोरियल अस्पताल*

कौशाम्बी27जुलाई24*जनपद कौशाम्बी में पहला एवम आधुनिक मशीनों से लैस होगा बृजेश मेमोरियल अस्पताल*

कौशाम्बी27जुलाई24*जनपद कौशाम्बी में पहला एवम आधुनिक मशीनों से लैस होगा बृजेश मेमोरियल अस्पताल*

*अड़सठ सी सी कैमरे के निगरानी में रहेंगे मरीज एवम उनके तीमारदार*

*भरवारी कौशाम्बी*, नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड़ स्थित बृजेश मेमोरियल अस्पताल के मुखिया एवम हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन मयंक केसरवानी द्वारा जनपद वासियों के लिए दिन प्रतिदिन नए नए प्रयोग करके अपने सभी गरीब मजलूम मरीजों के लिए नई नई सुविधा देकर मरीजों की समस्या का निदान करने में लगे हुए है इसके पहले डॉ मयंक द्वारा किसी भी तरह से मरीजों का हाथ पैर टूटने पर अपने अस्पताल में सस्ता सुलभ तरीके से ऑपरेशन कर मरीजों को लाभ पहुंचाने का कार्य करते आ रहे है वही गंभीर से गंभीर तरह का ऑपरेशन कर लोगो को सुख चैन देने का कार्य किए है lऐसा ही एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने पैतालिस फुट चौड़ा एवम दो सौ फुट लंबाई वाले इस अस्पताल में अड़सठ सीसी कैमरा लगा कर लोगों को आशार्य चकित कर दिया l

इतना ही नहीं उक्त अस्पताल में सबसे बडी बात तो यह है कि बेड टू बेड मरीजों के बेड पर भी सी सी कैमरा लगा कर बहुत ही सराहनीय कदम उठाने का कार्य किया है इतना ही नहीं यह अस्पताल अपने आप में गौरवशाली माना जा रहा है सबसे बडी बात तो यह है की इस सी सी कैमरा का रिमोट भरवारी के साथ साथ दिल्ली से भी संचालित किया जाएगा इस बीच अस्पताल के सभी कर्मचारियों के उपर तथा मरीजों के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण एवम चप्पे चप्पे पर चौकसी अस्पताल के कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी यह अस्पताल जनपद कौशाम्बी में अपने आप में अनोखा एवम आधुनिक मशीनों तथा साफ सफाई से परिपूर्ण है l इस अस्पताल को बृजेश मेमोरियल अस्पताल के मुखिया एवम चिकित्सक मयंक द्वारा दिन प्रतिदिन नए नए प्रयोग करके जनपद वासियों के लिऐ उपहार से कम नही हैं lउक्त अस्पताल के प्रबंधक अर्चित केसरवानी ने बताया है कि शीघ्र ही अस्पताल में वह सुविधा सुलभ कराई जाएगी जिसकी आपने कभी सोचा भी नही होगा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.