कौशाम्बी26नवम्बर24*अंबेडकर ने कांग्रेस के साथ मिलकर संविधान को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई*
*कौशाम्बी* जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ का गौरवशाली स्मरण और जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई, इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के गणतंत्र में परिवर्तन का प्रतीक है जब संविधान लागू हुआ था डॉ भीमराव अंबेडकर ने कांग्रेस के साथ मिलकर संविधान को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यह सुनिश्चित किया कि न्याय समानता और बंधुत्व का प्रतीक हो, जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने हमारे लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी गई जिससे देश की सामाजिक राजनीतिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान मिला| इस मौके पर जिला महासचिव राम सूरत रैदास ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब और डॉ राजेंद्र प्रसाद को नमन किया और बाबा साहब की समाज के सबसे कमज़ोर वर्ग को प्रथम पंक्ति में लाने के प्रति किए गए काम को लोगो के बीच रखा|इस मौके पर यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष अल्कमा उस्मानी ने सभा में भारत का संविधान उद्देशिका को पढ़ कर सभा को संबोधित किया| इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रदेश सचिव राजेश साहनी,राम बहादुर त्रिपाठी ,श्याम मूर्ति तिवारी ,सतेंद्र प्रताप सिंह, नय्यर रिज़वी ,मनोज पटेल, छोटे लाल, राज नारायण पासी, सरदार हुसैन रिजवी,बालेंद्र यादव, मो• नोमान, सुजात हुसैन, निक्की पांडेय, हेमंत रावत, शिवम तिवारी, इंद्रपाल गौतम, जय नारायण पासी, कमलाकांत पासी, मो आरिज़, बेलाल हसन, मो अब्बान, सचिन पांडेय, सैफ मंसूरी, शकील अब्बास, मोहर्रम आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें