कौशाम्बी25सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[25/09, 6:56 pm] Anil: *महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य ने चलाया स्वच्छता अभियान*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक चलाए जा रहे स्वछता अभियान के क्रम में मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र के महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज आलमचंद्र में प्रधानाचार्य जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बुधवार को स्वच्छता अभियान चला कर विद्यालय परिसर की साफ सफाई कराई है इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता से होने वाले फायदे के बारे में बताया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है इस मौके पर प्रवक्ता बृजेंद्र श्रीवास्तव ,सुष्मिता तिवारी, व अध्यापक राजेंद्र कुमार यादव, गोपाल कृष्ण मिश्रा, नृपेंद्र कुमार सिंह, प्रेमचंद ,उदय शंकर साहू, नूतन, विपिन कुमार, दिनेश सिंह, दिनेश कुमार, अशोक कुमार पाल, शारदा देवी, रश्मि त्रिपाठी, सुभाष चंद्र प्रजापति, धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार, कंचन मौर्या राम मूरत सिंह पाल, विपुल प्रताप सिंह, उर्वशी गुप्ता, दुर्गेश कुमार पटेल, सुधीर सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार व परिचालक धर्मवीर, ज्योत्री सिंह मौजूद रहे
[25/09, 7:04 pm] +91 81156 50600: *गाली गलौज और धमकी से पीड़ित वार्ड के दर्जनों लोग पहुंचे कोतवाली,लिखाया मुकदमा*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 9 इंदिरानगर में बीती शाम लाइट न होने के कारण एक दुकान के पास कई लोग बैठे थे पास ही स्थित दुर्गा मंदिर में आरती हो रही थी तमाम महिलाएं भी बैठी थीं तभी नशे की धुन में विपिन कुमार केसरवानी,राजकुमार केसरवानी ,सत्यम केसरवानी पुत्र गण बनारसी केसरवानी पास में बैठे अजय श्री वास्तव को गाली गलौज कर डंडे से मारने लगे पास रहे लोगों ने बीच बचाव किया तो सभी लोगों को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे आक्रोशित लोग रात में ही सैनी थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है।
[25/09, 7:04 pm] +91 81156 50600: *कर्मचारियों की शिथिलता से आक्रोषित चेयर मैन रात 11 बजे मौके पर पहुंचकर लगाई फटकार*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 3 स्थित ट्यूबेल 2 में मोटर जल जाने से पिछले 2 दिन से पानी सप्लाई में समस्या आ गई जिससे कई वार्डवासी पानी की किल्लत से झूझने लगे।24 घंटा बीतने के बाद भी जब मोटर सही नहीं हुई तो बीती रात 11 बजे अचानक चेयर मैन शांती देवी कुशवाहा मौके पर पहुंच गई उन्होंने देखा कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए आराम फरमा रहे है चेयर मैन ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया वहीं चेयर प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा ने बताया जिन वार्डों में पानी की समस्या हुई हैं वहां टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है शीघ्र ही नलकूप की मोटर दुरुस्त करा कर जलापूर्ति शुरू की जाएगी।
[25/09, 7:50 pm] +91 96486 24949: *मिलजुलकर मनाए त्योहार-थानाध्यक्ष*
*महेवाघाट कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा कोतवाली में नवरात्र, दशहरा पर्व को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधानो, क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ पीस कमेटी की एक बैठक हुई।इस मौके पर नवरात्र एवं दशहरा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने कहा कि कोई भी त्योहार हमें आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देता है इसलिए सभी मिलजुल कर हंसी खुशी से त्योहार मनाए यदि कहीं कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करता है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी उन्होंने कहा कि बिना परमीशन के ना तो दुर्गा प्रतिमा की स्थापना किया जाएगा और न ही जुलूस निकाला जाएगा।मिले परमीशन के ही अनुसार लाउडस्पीकर लगाया जाए और धीमी गति से बजाए।जुलूस या नवरात्र के कार्यक्रम के दौरान कोई भी नशे का सेवन नहीं करेगा यदि नशे की हालात पर कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।पीस कमेटी के बैठक के दौरान योगेंद्र त्रिपाठी, विनोद सिंह, बीरेंद्र सोनी,सत्यनारायण तिवारी,बच्चा सिंह,जितेंद्र कौशल,अलताब हुसैन,प्रादुम सोनी,रामऔतार लोधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
[25/09, 8:01 pm] +91 90050 12271: मुट्ठू फ़ाइनेंस बैक का पूर्व सांसद ने किया उदघाटन
भरवारी कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर में बुधवार को मुट्ठू फ़ाइनेंस बैक कंपनी का उदघाटन पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया है इस मौके पर उपस्थित लोगों को पूर्व सांसद ने बैंक के उपलब्धियां बताई है उदघाटन के मौके पर बैंक प्रबंधक कर्मचारियों समेत क्षेत्र के तमाम बैंक ग्राहक और गणमान्य लोग मौजूद रहे
[25/09, 8:04 pm] +91 96486 24949: *अधिकारियों द्वारा सिंह खाद भण्डार, म्योहर फर्म दुकान का किया गया निरीक्षण*
*बिना लाइसेन्स बीज विक्रय का नकली व्यापार करने एवं कृषकों को नकली बीज बेंचकर धोखाधड़ी व आर्थिक नुकसान पहुॅचाने के विरूद्ध अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं बीज अधिनियम,1966 के तहत प्राथमिकी दर्ज*
*कौशाम्बी* सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता/कृषकगण रूपेश कुमार सिंह पुत्र बलवन्त सिंह, पुष्पाकर सिंह पुत्र रत्नाकर सिंह, सुधीर सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रपाल सिंह,महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह, अनीता सिंह पत्नी महेन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह, गिरजेश सिंह पुत्र स्व0 बीरेन्द्र सिंह, बुद्धसेन सिंह पुत्र स्व0 गनेश सिंह एवं नरेश पुत्र भिखारी उक्त कृषकगणों द्वारा प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि अपने-अपने खेतों में खेती करने के लिए धान बीज जो शक्ति कम्पनी का प्रजाति-ताज हाइब्रिड धान रू0 700 प्रति किग्रा0 की दर से सिंह खाद भण्डार से खरीदे थे, जो कि खेत में बोने के बाद पता चला कि ये बीज ताज कम्पनी का नही है, यह नकली बीज है और जब नकली बीज व असली बीज के पैकेट का मिलान किया गया तो पता चला कि जो नकली पैकेट है,उसमें ताज बीज की जगह ताज बीन लिखा हुआ है एवं कृषकगणों के साथ धोखा किया गया है और प्रार्थीगणों की फसल खराब हो गयी है।
उपरोक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बुधवार को प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार मंझनपुर, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सन्तराम एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के द्वारा सिंह खाद भण्डार, म्योहर प्रो0 शिवलोचन पुत्र बुधराज सिंह के फर्म दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय लगभग-15 शिकायकर्ता/कृषकगण भी उपस्थित रहे, मौके पर शिवलोचन द्वारा अवगत कराया गया कि 1.50 कुं0 बीज मेरे द्वारा कृषकों को दिया गया है। जबकि कृषकों द्वारा बताया गया कि लगभग 5.00 कुं0 ताज धान का हाइब्रिड बीज ग्राम म्योहर में कृषकों को बिक्री किया गया है, जबकि इसके पास बीज बिक्रय का लाइसेन्स जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत नहीं है। टीम द्वारा कृषकों के साथ उनके खेतों की खड़ी फसल का निरीक्षण भी किया गया। असली बीज की फसल अच्छी स्थिति में व परिपक्व अवस्था में है। जबकि नकली बीज की फसलों में केवल वानस्पतिक वृद्धि है, बाली अभी तक नही आयी है। जबकि दोनों खेतों में रोपाई एक साथ की गयी है एवं नकली और असली पैकेट मौजूद हैं दोनो पैकेट में भिन्नता भी है।
प्रकरण में अधिकारियों द्वारा शिवलोचन (सिपाही लाल सिंह) पुत्र स्व0 बुद्धराज सिंह मै0 सिंह खाद भण्डार, म्योहर थाना करारी के विरूद्ध बिना लाइसेन्स निर्गत कराये, बीज का नकली व्यापार करने एवं कृषकों को नकली बीज बेंचकर धोखाधड़ी एवं आर्थिक नुकसान पहुॅचाने के लिए इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं बीज अधिनियम,1966 के तहत प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करायी है।
[25/09, 8:19 pm] +91 98391 01290: *राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए 28 सितम्बर तक आवेदन*
*कौशाम्बी* जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव ने अवगत कराया कि छात्र-छात्रायें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए दिनांक 28 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। ऑनलाइन आवेदन में आवेदको द्वारा हुई त्रुटियों में संशोधन दिनांक 29 सितम्बर एवं 30 सितम्बर 2024 तक किया जा सकता है । परीक्षा 10 नवम्बर 2024 को जनपद के सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होगी। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है ।
[25/09, 8:26 pm] +91 99562 82731: *विश्वविद्यालय महाविद्यालय में बंद हो छात्रों का उत्पीड़न*
*कौशाम्बी* समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राजू सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ उत्पीड़न हो रहा है फीस वृद्धि हॉस्टल फीस वृद्धि छात्रवृत्ति छात्र संघ के चुनाव एवं प्रदेश भर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से लगातार विश्वविद्यालय महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फीस वृद्धि हॉस्टल फीस वृद्धि छात्रवृत्ति के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे पीडीए परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भाजपा सरकार के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव बंद है तब से छात्र छात्राओं के हक को विश्वविद्यालय महाविद्यालय द्वारा खत्म किया जा रहा है अब छात्र-छात्राओं के हक की लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं है वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र-छात्राओं का पेपर लीक आरक्षण घोटाला और नियुक्ति में भ्रष्टाचार कर अभ्यर्थियों को परेशान करने वाला काम किया जा रहा है विभिन्न मांगों को लेकर छात्र नेताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा है इस दौरान राजू सिंह यादव भारत सिंह लोधी सत्या यादव शिवकुमार दिलीप कुमार रुपेश पासी अजय सिंह यादव अमित सिंह पटेल राजेश कुमार सरोज सुधीर कुमार सूरज सिंह संदीप यादव धीर सिंह हरिओम सिंह उधो श्याम आफताब ज्ञान सिंह यादव धीरज सिंह सचिन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे
[25/09, 8:26 pm] +91 99562 82731: *मेडिकल कॉलेज के क्लीनिकल स्टैबलिशमेन्ट के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में मेडिकल कॉलेज के क्लीनिकल स्टैबलिशमेन्ट के सम्बन्ध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री एच0के0 सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं कोषाधिकारी श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि प्रथम बैच में 100 छात्रों का प्रवेश होना है। 15 प्रतिशत छात्र ऑल इण्डिया कोटे से एवं 85 प्रतिशत सीट उ0प्र0 कोटे से भरी जानी हैं। अभी तक 10 एमबीबीएस छात्र कॉलेज में ऑल इण्डिया कोटे से प्रवेश ले चुके हैं। उन्हांने निर्देशित करते हुए कहा कि बैच प्रारम्भ होने से पहले लैब में एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई सम्बन्धी सभी आवश्यक तैयारियॉ पूर्ण होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी में डॉक्टर रात्रि में उपस्थित रहकर मरीजों की देख-भाल कर उनका सही उपचार करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी
[25/09, 8:41 pm] Anil: *रोजगार मेले का आयोजन 28 सितम्बर को*
*कौशाम्बी* जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक-28 सितम्बर 2024 को एस0एन0पी0 प्रा0 आई0टी0आई0, संभुई मोड, कड़ा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। जिसमें निजी क्षे.त्र की विभिन्न कंपनियां के माध्यम से आई0टी0आई0/नॉनआई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी जिला सेवायाजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीयन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकतें हैं।
[25/09, 8:43 pm] +91 89577 51550: *चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार घायल*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास बुधवार की शाम को बाइक सवार दिलीप कुमार सरोज पुत्र चंद्र भान निवासी टेवा को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार दिलीप कुमार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए हैं मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके और पहुंचे और पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल दिलीप कुमार को इलाज के लिए एम्बुलेंस कर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज चल रहा है दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है
[25/09, 8:51 pm] +91 89577 51550: *परिषदीय शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन*
*कौशाम्बी* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी में दिनांक 23.09.2024 से चल रहे गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का 25.9.2024 को समापन हो गया।
जिसमें डायट के प्रवक्ता गणों द्वारा प्रशिक्षकों को परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच कक्षा में गणित किट के प्रयोग के लिए प्रेरणादायी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के तीसरे दिन निधि शुक्ला उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने सभी संदर्भदाताओं का आभार व्यक्त किया और सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र वितरण किया तत्पश्चात समापन किया गया। प्रशिक्षण में तीनों दिन प्रवक्ता डॉक्टर देवेंद्र मिश्रा डॉक्टर कौशलेंद्र मिश्र संदीप तिवारी और नीतीश कुमार संदर्भदाता संदीप कुमार शर्मा अभय सिंह और संपूर्णानंद के साथ प्रशिक्षणकर्ता सागर सिंह नीरज कुमार मिश्रा गामा शंकर पटेल संदीप सरोज विनय कुमार सिंह नीलम देवी ऋतु विश्वकर्मा आदि एक सैकड़ा लोगों ने प्रतिभाग किया। *
[25/09, 9:09 pm] +91 99191 96696: *महीनो पहले बालिका का अपहरण पुलिस ने दर्ज किया गुमसुदगी*
*आरोपी के परिजनों के बयान पर थाना चौकी पुलिस बालिका के बारे में कर रही है ऊल जुलूल बयान*
*कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के शाखा गांव की एक बालिका का 17 अगस्त को प्रेम के झांसे में बहला फुसलाकर युवक लेकर फरार हो गया बालिका की मां ने पुलिस को बालिका के अपहरण की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलवा कर बालिका की गुमसुदगी दर्ज कर ली है बालिका की मां का कहना है कि बालिका की जन्म तिथि 6 नवंबर 2006 उम्र 17 वर्ष है जबकि बालिका को ले जाने वाले आरोपी युवक के परिवार के लोगों का कहना है कि बालिका बॉलिंग है और 18 साल से अधिक है लेकिन एक महीने से अधिक बीत जाने के बाद बालिका को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है अब सवाल उठता है कि बालिका स्वेच्छा से युवक के साथ गई है कि युवक ने उसे बलपूर्वक अपने कब्जे में लिया है इस बात की हकीकत जानने के लिए बालिका का बरामद करना आवश्यक है लेकिन थाना चौकी पुलिस बालिका को बरामद करने के लिए तनिक भी तैयार नहीं है बालिका के पिता ने 9 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया उसके बाद बालिका के पिता ने पुलिस अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए बालिका को बरामद करने की मांग की लेकिन थाना और चौकी पुलिस आरोपी युवक के परिवार के बयान पर ऊल जलूल बयान बाजी करने लगी है उसका कहना है कि बालिका बॉलिंग है और वह अपने प्रेमी के साथ स्वेच्छा से गई है पुलिस का यह बयान बालिका के मान सम्मान के खिलाफ है अब सवाल उठता है कि बालिका के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार क्या थाना चौकी पुलिस को है जब तक बालिका वापस लौटकर न्यायालय या अधिकारियों के समक्ष अपने परिवार की मौजूदगी में बयान नहीं कर देती है तब तक बालिका का स्वेच्छा से जाने की बात की प्रमाणिकता कैसे साबित की जा सकती है लेकिन बालिका के बरामद कराए बिना पुलिस बार-बार बालिका के स्वयं जाने की बात कर रही है।
[25/09, 9:09 pm] +91 99191 96696: *होमगार्ड से धक्का मारकर फरियादियों को भगाने की धमकी देते हैं एसडीएम*
*मुख्यालय की कई सरकारी जमीन करोड़ो कीमत की कब्जा हो चुकी है*
*फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए जिम्मेदारी दी गई या फिर अत्याचार करने के लिए योगी सरकार ने एसडीएम को कुर्सी सौंपी है*
*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर तहसील में एसडीएम से फरियादी परेशान हो गए हैं बात-बात पर फरियादियों की बात सुनकर उसका समाधान करने के बजाय होमगार्ड बुलाकर फरियादियों को धक्का मार कर तहसील से बाहर भगाने की धमकी लगातार एसडीएम दे रहे हैं जिससे योगी सरकार के न्याय प्रिय कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं होमगार्ड बुलाकर धक्का मार कर फरियादियों को भगाने के मामले के चलते फरियादियों में एसडीएम का वकायदे भय ब्याप्त होता जा रहा है और अब एसडीएम के यहां फरियाद करने के लिए पीड़ित भय खाते हैं जिससे न्याय का गला घोटा जा रहा है ताजा मामला मंझनपुर कस्बे के दोनों आंख से अंधे लालचंद वर्मा का है लालचंद अपनी फरियाद लेकर एसडीएम मंझनपुर की चौखट पर पहुंचे लेकिन अंधे लालचंद की फरियाद सुनकर उनकी समस्या का समाधान करने के बजाय एसडीएम मंझनपुर आवेश में आ गए और अंधे लालचंद को भला बुरा कहने लगे दोनों आंख से अंधे लालचंद ने एसडीएम से फरियाद की कि उनकी फरियाद सुन ले लेकिन एसडीएम ने कहा कि यहां से चले जाओ वरना होमगार्ड को बुलाकर धक्के मार कर तुम्हें भगा देंगे एसडीएम की धमकी के बाद जैसे ही भयभीत अंधे लालचंद बाहर निकले वह खंभे से लड़कर गिर गए हैं अब सवाल उठता है कि अफसर को फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए जिम्मेदारी दी गई या फिर उन्हें आतंकी और अपराधियों की तरह अत्याचार करने के लिए योगी सरकार ने कुर्सी सौंपी है लेकिन कुछ भी हो मंझनपुर तहसील के एसडीएम के आतंक अत्याचार के चलते कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियाँ उड़ रही है और वही न्याय बिक रहा है चारों तरफ अत्याचार अन्याय व्याप्त है गलत तरीके से शिकायतों का निस्तारण हो रहा है सरकारी जमीनों में माफिया कब्जा कर रहे हैं और तहसील के कर्मी लाखों की नोट वसूल कर मालामाल हो रहे हैं एसडीएम मंझनपुर के कार्यकाल में देखते-देखते मंझनपुर पर मुख्यालय की कई सरकारी जमीन करोड़ कीमत की कब्जा हो चुकी है मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कई दर्जन सरकारी जमीनों में कब्जे हो चुके है जिन्हें खाली नहीं कराया गया है सच्चाई तो यह है कि जब तहसील प्रशासन की साठगांठ से सरकारी जमीन में कब्जे होंगे तो कैसे उन्हें खाली कराया जाएगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है यदि एसडीएम के कारनामों को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया तो अंधे को धक्का मार कर भागने की धमकी देने वाले एसडीएम मंझनपुर पर कानून की गाज गिरना तय है।
[25/09, 9:09 pm] +91 99191 96696: *गरीबों की आवाज दबाने के लिए एसडीएम सिराथू की टीम करती है कार्यवाही*
*आम जनता गरीब कमजोर मजलूम दलित का योगी सरकार में खुलेआम अत्याचार अफसरो द्वारा किया जा रहा है*
*सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर कार्रवाई पर रोक के निर्देश के विपरीत मनमानी तरीके से तानाशाही से कानून व्यवस्था चलाना चाहते हैं एसडीएम*
*कौशांबी।* सरकारी जमीनों में कब्जा कराकर मालामाल होने वाली सिराथू तहसील की टीम शिकायत कर्ताओं की आवाज दबाने के लिए शिकायत कर्ताओं पर अत्याचार जुल्म ज्यादती कर उनके घरों पर बुलडोजर चला रही है जबकि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भी पालन उप जिलाधिकारी सिराथू वा तहसीलदार सिराथू नहीं कर रहे हैं जिससे कानून की धज्जियां उड़ रही है और आम जनता गरीब कमजोर मजलूम दलित का योगी सरकार में खुलेआम अत्याचार अफसरो द्वारा किया जा रहा है ताजा मामला सिराथू तहसील के कादीपुर गांव के दलित सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र गोवर्धन का है सुरेंद्र कुमार के भाई हेमंत रावत ने सिराथू तहसीलदार और एसडीएम की शिकायत जिले से लेकर शासन तक की थी शिकायत में सच्चाई थी और जांच के दौरान अधिकारियों से लेकर आरोपियों पर कार्रवाई होना तय था लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही करने के बजाय शिकायतकर्ता की आवाज दबाने के लिए उप जिलाधिकारी सिराथू की टीम शिकायतकर्ता हेमंत रावत के भाई सुरेंद्र कुमार के घर पहुँची और उनके घर में जेसीबी मशीन लगाकर के दिन दहाड़े घर गिरा दिया है घर के अंदर रखा सामान और गृहस्थी मकान में जमीन डोज हो गया है जिससे हेमंत रावत के भाई सुरेंद्र कुमार का लाखों का नुकसान हुआ है दलित दाने दाने को मोहताज हो गया उसके पास 2 जून की रोटी खाने की व्यवस्था नहीं रह गई है अब सवाल उठता है के क्या अधिकारियों की तानाशाही पर उनकी शिकायत करना गुनाह है आखिर योगी की सरकार में निष्पक्ष आवाज उठाने वाले लोगों की जुबान कब तक अफसर बंद करते रहेंगे न्याय करने के बजाय कब तक सिराथू तहसील के अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे बताया जाता है की आराजी संख्या 303 में सुरेंद्र का जो आवास बना था उसी जमीन में दर्जनों लोगों ने मकान बनाया है लेकिन दर्जनों लोगों पर कार्रवाई नहीं हुए केवल हेमंत रावत से रंजिश रखने वाले तहसील प्रशासन ने उसके भाई सुरेंद्र का घर जेसीबी मशीन बुलडोजर लगाकर गिरा दिया है सुप्रीम कोर्ट ने जेसीबी मशीन बुलडोजर के कार्रवाई पर रोक लगाई है लेकिन एसडीएम सिराथू और तहसीलदार सिराथू सुप्रीम कोर्ट से अपने को बड़ा मानते हैं और वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के विपरीत मनमानी तरीके से तानाशाही से कानून व्यवस्था चलाना चाहते हैं सवाल उठता है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की धज्जियां उड़ाकर तानाशाही से कानून व्यवस्था चलाने वाले एसडीएम सिराथू वा तहसीलदार के कारनामों को क्या योगी सरकार गंभीरता से लेकर दलित के नुकसान की भरपाई इन अफसरों के वेतन से कटौती करके पूरा कर दलित को भरपाई करेगी या फिर तानाशाह अफसर की तानाशाही इसी तरह गरीब कमजोर मजलूम दलित परिवार पर टूटती रहेगी।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला