May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी25नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[25/11, 8:59 pm] +91 99191 60604: *3 महीने से अधिक बीते एक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस*

*केस डायरी विवेचना और पर्चा दाखिला में खेल करने वाले थाना पुलिस के कारनामों की जांच कर दंडित किए जाने की मांग*

*प्रयागराज* पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में 16 अगस्त को सेवती देवी पत्नी संतलाल को लाठी डंडे से जमकर पीटा गया था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 161 सन 2023 अभिलेखों में चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत का कारण कार्डियक दिल की धड़कन रुकने की वजह बताया है शरीर में गंभीर चोट के निशान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दर्ज है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला के सिर में 10 सेंटीमीटर चौड़ा चार सेंटीमीटर गहरा चोट का निशान है तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया लेकिन चौथा आरोपी तीन महीने से अधिक बीत जाने के बाद पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका है चर्चाओं पर जाए तो चौथा आरोपी इलाके में खुले आम घूम रहा है सूत्रों की माने तो पुलिस की अपराधियों से साठगांठ हो गई है और इस पूरे मुकदमे की चार्ज सीट केस डायरी और पर्चा में खेल करने के जुगाड़ में थाना पुलिस लगी है जिसका लाभ हमलावरों को मिल रहा है हत्या के इस मामले को पुलिस दुर्घटना साबित करने में जी जान से लगी है सूत्रों की माने तो विवेचक ने अदालत में जो केश डायरी और पर्चा जो दाखिल किया है उसमें सीढ़ी से गिरने की बात दर्शाई गई है जिसका लाभ आरोपियों को मिल रहा है जबकि मारपीट का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था हमलावरों ने जमकर लाठी डंडे चलाएं हैं घटना देखकर लोगों की रूह कांप गई है लेकिन थाना पुलिस जिस तरह से अपराधियों के बचाव में लगी है पूरी पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है पीड़ित परिजनों ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज का ध्यान आकर्षित करते हुए नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी केस डायरी विवेचना और पर्चा दाखिला में खेल करने वाले थाना पुलिस के कारनामों की जांच कराते हुए दोषी पुलिस को दंडित किए जाने की मांग की है

[25/11, 9:00 pm] +91 99191 60604: *तहरीर देने जा रही महिला को संदीपन घाट थाना के पास चार महिलाओं ने पीटा*

*थाने के पास महिला के साथ मारपीट के मामले ने एक बार फिर पुलिस की लचर व्यवस्था की कहानी खोल दी है*

*कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पठानपुरवा गांव की जसमा देवी पत्नी संजू के साथ गांव में मारपीट हुई थी मामले को लेकर जसमा देवी शनिवार को संदीपन घर थाना तहरीर देने जा रही थी लेकिन तहरीर देने से उसे रोक दिया गया पहले से मौजूद उसके विपक्ष की चार महिलाओ ने जसमा देवी को थाने के पास जी टी रोड के किनारे बाल पकड़कर जामकर मारपीट दिया महिला को जमीन पर पटक कर महिलाओं ने जमकर पीटा है काफी देर तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा थाने के पास महिला को पीटे जाने के मामले में थाना पुलिस तमाशबीन बनी रही जिससे एक बार फिर थाना पुलिस की किरकिरी हुई है जसमा देवी ने शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि गांव में झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत करने वह थाने आई थी लेकिन वहा पहले से मौजूद शकुंतला देवी और उसकी तीन बेटियों ने जैसे ही उसे देखा उस पर टूट पड़ी और बाल पकड़कर घसीट कर मारने पीटने लगी उसके गोदी में छोटा सा बच्चा था मारपीट के दौरान वह भी गिर गया जसमा के चिल्लाने पर लोग इक्कठा हुए और बीच बचाव करने लगे तब जाकर उसकी जान बची थाने के पास महिला के साथ मारपीट के मामले ने एक बार फिर पुलिस की लचर व्यवस्था की कहानी खोल दी है यदि थाना पुलिस का इकबाल इसी तरह रहा तो अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना नामुमकिन होगा थाना के पास मारपीट के मामले को आला अधिकारियों को गंभीरता से लेकर कठोर कार्रवाई करनी होगी और तमाशबीन बनी थाना पुलिस पर कार्यवाही करते हुए थाना के पास मारपीट करने वालों के मंसूबे पर पानी फेरना होगा।

*हाइवे पर आवारा गाय से टकराई लेखपाल की कार, हुए घायल*

*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* कोखराज थाना में आयोजित समाधान दिवस में शामिल होकर सिराथू वापस लौट रहे लेखपाल की कार हाइवे पार कर रही आवारा गाय से टकरा गई जिसमें कार में सवार दोनों लेखपालों को चोट आई है और कर क्षतिग्रस्त हो गई। घायल लेखपालों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को कोखराज में समाधान दिवस आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए सिराथू क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल मानसिंह और शहजादपुर में कार्यरत लेखपाल अमनसिंह भी गए हुए थे। समाधान दिवस के बाद वहां पर आवश्यक काम निपटाने के बाद करीब चार बजे वह कोखराज से सिराथू के लिए अपनी कार से वापस जा रहे थे । जैसे ही उनकी कार कल्यानपुर गांव के पास पहुंची उसी समय अचानक एक आवारा गाय हाइवे पार करने लगी जब तक कार नियंत्रण में आ पाती कार से गाय से टकराते हुए डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उसके अंदर बैठे दोनो लेखपाल घायल हो गए। आसपास रहे लोगों ने पहुंचकर दोनों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भिजवाया है

About The Author

Taza Khabar