May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25नवम्बर2022*कौशांबी पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गुमशुदा युवक को तलाश कर परिवार को किया सुपुर्द*

कौशाम्बी25नवम्बर2022*कौशांबी पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गुमशुदा युवक को तलाश कर परिवार को किया सुपुर्द*

कौशाम्बी25नवम्बर2022*कौशांबी पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गुमशुदा युवक को तलाश कर परिवार को किया सुपुर्द*

*बच्चे को पाकर परिवार के चेहरे पर दिखी खुशी*

*कौशांबी पुलिस के इस कार्य की परिवार ने की जमकर सराहना*

*गेम में पैसे हार जानें की वजह से नही आया घर वापस युवक*

*_खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी से है जहां एक पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को कल गुमशुदा युवक की शिकायत दर्ज कराई थी इस पर कौशांबी पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महज 24 घंटे के अंदर गुमशुदा युवक की तलाश कर परिवार को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस के इस कार्य की परिवार ने की जमकर सराहना।*_

जय चंद्र प्रजापति पुत्र राजा राम निवासी थाना चरवा का रहने वाला है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका पुत्र अतुल प्रजापति उम्र 20 वर्ष जो अपने नानी के यहां ग्राम काकराबाद थाना कोखराज में करीबन 6 माह से रह रहा था। जो हर रोज सुबह 9 से 12 तक कंप्यूटर कोचिंग भरवारी जनपद कौशांबी में करता था। पीड़ित का पुत्र अतुल दिनांक 23/11/2022 को रोज की तरह भरवारी कोचिंग गया था। लेकिन वह उस दिन से वापस घर कोचिंग से नहीं आया। जब देर तक लड़का नही आया तो पीड़ित परिवार ने कोचिंग में पता किया तो कोचिंग वालों ने कहा कि आपका लड़का तो 12 बजे ही घर को निकल चुका है। तब पीड़ित परिवार ने काफी खोजबीन भी कि मगर युवक का कहीं कुछ पता न चल सका। फिर दूसरे दिन पीड़ित परिवार के फोन पर एक फोन आया जिस पर एक युवक ने गुमशुदा युवक से बात कराई युवक ने बताया कि मुझे बेहोश किया गया था और मैं इस समय खुर्जा जंक्शन स्टेशन में मौजूद हु। महज कुछ देर बाद फिर उसी युवक का फोन आया और उसने बताया कि मैं बिहार में मौजूद हूं। तभी पीड़ित परिवार काफी डरे सहमे से हो गए। तभी पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत कल पुलिस अधीक्षक से जाकर की पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज करते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल टीम को गठित किया वही आज साइबर टीम ने अपनी साहस का परिचय देते हुए व संपर्क में आए लोगों से पुछताछ करते हुए महज 24 घंटे के अंदर गुमशुदा युवक को प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया। उसके बाद युवक ने बताया की आवश्यक कार्य हेतु घर से मिले पैसे को गेम में हार जाने के कारण डर कर घर वापस नही आया। और मै डर से प्रयागराज चला गया था। एवं मेरे साथ कोई अपराधिक घटना नहीं घटी।वहीं उसके बाद पुलिस ने परिवार को गुमसुदा युवक को सुपुर्द कर दिया। गुमशुदा युवक को पाते ही परिवार वालों के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिलीं वहीं परिवार वालों ने कौशांबी पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की।

 

About The Author