July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी25जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[6/25, 19:43] Anil: *प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का जनपद आगमन*

*कौशाम्बी* प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 26 जून 2022 को पूर्वान्ह 10ः40 बजे मॉ शीतला देवी अतिथिगृह सयारा पहुॅचेंगे तत्पश्चात वे ई-रिक्शा का वितरण तथा विभिन्न लाभार्थीपरक कार्यक्रमों के चेक टूलकिट्स एवं प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसमुदाय के साथ भेंटवार्ता करेंगे उपमुख्यमंत्री अपरान्ह 4ः40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे

[6/25, 20:00] +91 94504 05335: *एक दिवसीय विशेष उद्यम रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन*

*कौशाम्बी* उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने जनपद के सभी औद्योगिक संगठनों उद्यमियों को सूचित किया है कि 27 जून 2022 को जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र कौशाम्बी में एक दिवसीय विशेष उद्यम रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जायेंगा उन्होंने इच्छुक उद्यमियों से अपनी-
अपनी इकाइयों का उद्यम पंजीकरण कराने का आग्रह किया है।

[6/25, 20:00] +91 94504 05335: *डीएम एवं एसपी ने थाना करारी में सुनी जनसमस्यायें*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना करारी में जनसमस्याओं को सुना थाना करारी में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को मौके पर जाकर शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें।

[6/25, 20:07] +91 99560 44608: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस द्वारा 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ मैकू लाल पुत्र अशर्फीलाल निवासी कैमा थाना मोहब्बतपुर पैसा को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद के बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।

[6/25, 20:07] +91 99560 44608: *डेढ़ सौ विद्युत बकायेदारों की बत्ती गुल*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा विद्युत उप केंद्र अंतर्गत अवर अभियंता चंद्रिका मौर्य ने शुक्रवार के दिन मनकापुर अजरौली निखोदा आढौली डकसरीरा सहित 8 गांव में अवैध रूप से लगाए कटिया वाले और बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया है जहां अवर अभियंता के इस कार्रवाई से बकायेदारों और अवैध रूप से कटिया मारो में हड़कंप मचा रहा इस मौके पर विद्युत उपकेंद्र के अनीस आनंद मिश्रा हर्ष पांडेय बृजेश प्रवीण अर्कवंशी बृजेश लालचंद ज्ञानचंद आदि विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

[6/25, 20:07] +91 99560 44608: *सैनी पुलिस ने गांजा विक्रेता को पकड़ा*

*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस द्वारा 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ विपिन कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी राजा तारा को गिरफ्तार किया है गांजा के साथ आरोपी के पकड़े जाने के बाद थाना पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।

[6/25, 20:07] +91 99560 44608: *3 दिन से पकड़े युवक को पुलिस ने भैंस चोरी में भेजा जेल*

*कौशाम्बी* 3 दिन पूर्व भैंस चोरी के आरोप में आरोपी को पुलिस पकड़ कर थाने लाई थी उससे छोड़ने की एवज में सौदेबाजी हो रही थी करारी थाने के दो चर्चित सिपाहियों के नाम बताते हुए आरोपी की बहन ने एसपी से शिकायत की थी मामले में आरोपी की बहन ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर करारी थाना पुलिस के कारनामे को उजागर किया जैसे ही करारी थाना पुलिस के कारनामे उजागर हुए अपने को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य पुलिस ने युवक को भैंस चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है 3 दिन बाद पुलिस के पास भैस कहां से आई यह जांच का विषय है पकड़े गए युवक को छोड़ने की एवज में मोटी रकम मांगने वाले आरोपी सिपाहियों के कारनामे की जांच भी नहीं कराई गई है जिससे वसूली में लिप्त सिपाहियों का मनोबल बढ़ेगा थाना करारी पुलिस द्वारा आरिफ उर्फ पंडा पुत्र सुन्नु निवासी नया पुरवा रहीमपुर मोलानी थाना करारी को चोरी की एक भैंस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया है आखिर 3 दिन पूर्व गिरफ्तार युवक के पास पुलिस ने भैस बरामद की थी तो वह भैंस कहां थी और 3 दिनों तक युवक को पुलिस ने जेल क्यों नहीं भेजा थाना पुलिस की कहानी के मुताबिक चोरी की भैंस के साथ आरोपी के पकड़े जाने पर थाना पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।

[6/25, 21:16] +91 97926 75744: *पंखे से लटकती मिली युवक की लाश*

*सराय अकिल कोतवाली के बेणीराम कटरा में हुई वारदात*

चायल कौशांबी। सराय अकिल कोतवाली के बेनी राम कटरा मे शनिवार को घर के कमरे में लगे पंखे से लटकती युवक की लाश परिजनों ने देखा। आनन फानन सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही घटना की पड़ताल शुरू कर दी थी।
अनुराग सिंह उर्फ बालम पुत्र सूबेदार सिंह निवासी बेनीराम कटरा 32 की शादी तकरीबन 10 साल पहले हुई थी। इस दौरान दो बच्चे भी हुए। जिसकी पत्नी भाई के शादी में मायके गई हुई थीं। शुक्रवार देर रात अचानक गमछे के सहारे पंखे से लटक कर युवक ने अपनी जान दे दी। सुबह जब परिवार वाले युवक के कमरे में पहुंचे तो वह पंखे से लटकता मिला। यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए। परिवार वालों में कोहराम सा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका रहस्य बरकरार रहा वहीं पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई थी।

[6/25, 21:16] +91 97926 75744: यूपी बोर्ड के 29 मेधावियों को किया सम्मानित

कौशाम्बी। करारी कस्बा स्थित रिजवी कॉलेज में शनिवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 29 मेधावियों को अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने सम्मानित किया। संस्था के प्रबंधक कर्रार हुसैन उर्फ राशिद रिजवी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सम्मान पाने वालों में उदय शिला, रावेंद्र प्रताप सिंह, रवीन्द्र यादव, आरुषि गुप्ता, नंदनी देवी, जोया फात्मा, रत्ना सोनी, राधिका केसरवानी, अंशिका सरोज, दिव्या कुशवाहा, पायल श्रीवास्तव, साक्षी पांडेय, आर्यन सिंह, साधना देवी, समीक्षा यादव, राहुल रैना, भानु प्रताप, उज्ज्वल जायसवाल, अनमोल यादव, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के कुल सचिव व परीक्षा नियंत्रक अनुज सिन्हा तथा सरताज आलम ने दीप जलाकर किया। संचालन मंतशा हबीब और बेबी शबनम ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडेय, मो. मजहर, विकास प्रभात, डॉ. इस्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे।

[6/25, 21:16] +91 97926 75744: *कांग्रेसियों ने किया नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का भव्य स्वागत*

कौशांबी। कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का सांसद बनने के पश्चात जिले के प्रथम आगमन पर जिले के कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट पहुंच कर स्किवागत किया।
जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि प्रमोद तिवारी को राजसभा सांसद बना कर पार्टी ने पूरे द्वाबा वासियों का सम्मान बढ़ाया है और पार्टी के इस फैसले के कौशांबी जिले का कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि प्रमोद तिवारी के राज्यसभा सांसद बनने से अब जनता कि आवाज सदन के माध्यम से गूंजेगी और पूरे कौशांबी के आम जनमानस में भी इस बात को लेकर हर्ष है कि उनके बीच से कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत आवाज दी है। इस मौके पे मुख्य रूप से मो शहीद सिद्दीकी, राजेंद्र त्रिपाठी, तमजीद अहमद, मिस्बाहूल ऐन, अमित दिवेदी, सावित्री देवी ,कौशलेष दिवेदी, कुलदीप शुक्ला,सरवर आलम, नदीम अहमद,मजहर लाइक, सैफी अजीम, देशराज पटारिया, भारत गौतम, इजहार अब्बास,विनोद चौधरी, लालचंद, फरमान, संजय दिर्वेदी, दिनेश गौतम,राजकुमार आदि लोगो मौजूद रहे।

[6/25, 21:16] +91 97926 75744: *फल मंडी में ही दुकानें लगाएं, नहीं तो कार्रवाई होगी*

कौशाम्बी। डीएम सुजीत कुमार और एसपी हेमराज मीणा शनिवार को समाधान दिवस पर जनसमस्या सुनने करारी थाना गए थे। लौटते वक्त अधिकारियों ने कस्बा स्थित नवनिर्मित फल मंडी का निरीक्षण किया। ईओ अंजनी मिश्रा को निर्देश दिया कि फल की दुकानें मंडी में ही लगनी चाहिए। ठेले वाले सड़क पर दुकान लगाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर इंस्पेक्टर सुभाष यादव भी मौजूद रहे।

[6/25, 21:16] +91 97926 75744: *एक दिवसीय विशेष उद्यम रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन 27 जून को*

कौशांबी।उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने जनपद के सभी औद्योगिक संगठनों/उद्यमियों को सूचित किया है कि दिनांक 27 जून को जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र, कौशाम्बी में एक दिवसीय विशेष उद्यम रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया जायेंगा। उन्होंने इच्छुक उद्यमियों से अपनी-अपनी इकाइयों का उद्यम पंजीकरण कराने का आग्रह किया है।

[6/25, 21:16] +91 97926 75744: *डीएम व एसपी ने थाना करारी में सुनी जनसमस्याए*

कौशांबी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना करारी में जनसमस्याओं को सुना।
थाना करारी में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को मौके पर जाकर शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें।

[6/25, 21:17] +91 97926 75744: *प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का जनपद आगमन आज*

कौशांबी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 26 जून को पूर्वान्ह 10ः40 बजे मॉ शीतला देवी अतिथिगृह, सयारा पहुॅचेंगे। तत्पश्चात वे ई-रिक्शा का वितरण तथा विभिन्न लाभार्थीपरक कार्यक्रमों के चेक, टूलकिट्स एवं प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसमुदाय के साथ भेंटवार्ता करेंगे। उपमुख्यमंत्री अपरान्ह 4ः40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

[6/25, 21:17] +91 97926 75744: *घरौनी मिलने के बाद समाप्त हो जाएगा क्षेत्र और आबादी का विवाद-सासद*

*सांसद वाह डीएम ने वितरित किया लाभार्थियों को बरौनी का प्रमाण पत्र*

कौशाम्बी। प्रदेश सरकार भूमि कि घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र को देकर संबंधित व्यक्ति को उसके संपत्ति का मालिकाना हक देने का काम कर रही है। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि खुद की भूमि का स्वामित्व प्रमाण पत्र जब संबंधित व्यक्ति के नामम हो जाएगा तो उससे तमाम तरह के विवाद समाप्त हो जाएंगे। उक्त बातें शुक्रवार को घरौनी वितरण कार्यक्रम के दौरान सांसद विनोद कुमार सोनकर ने मौजूद लोगों से कहीं। इस दौरान सांसद श्री सोनकर व जिलाधिकारी सुजीत कुमार अपने हाथों से लाभार्थियों को उनके भूमिका मालिकाना हक प्रदान करते हुए उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किया। इतना ही नहीं आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सजीव प्रसारण के माध्यम से भी सुना।
सांसद विनोद सोनकर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा तहसील मंझनपुर के ग्राम-गोबर सहाई, अम्बावां पश्चिम, टेनशाह आलमाबाद, उमरा तथा पवइया के कुल 100 लाभार्थियों को आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया गया। जनपद में अभी तक 428 ग्रामों के लगभग एक लाख लाभार्थियों को आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें से 54940 लाभार्थियों को आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण पूर्व में ही किया जा चुका है।
सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कल्पना के अनुरूप एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वामित्व योजना शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि घरौनी के अभाव में गांवो में आबादी क्षेत्र से सम्बन्धित विवाद होता रहता है, घरौनी से एक साथ कई कार्य होंगे-आबादी क्षेत्र से सम्बन्धित विवाद समाप्त होंगे, लोगों को मालिकाना हक मिलेगा, बैंक से लोन भी आसानी से मिल जायेंगा तथा गांव में भाईचारा को बढ़ावा के साथ ही प्रेम व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनेंगा। उन्होंने कहा कि हम सब लोग भाग्यशाली हैं कि देश में आज एक प्रभावशाली नेतृत्व है, जिसके कारण घरौनी सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शेष रह गये लोगों को भी आवासीय अभिलेख (घरौनी) जल्द ही मिल जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी गरीबों के कल्याणके लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित किये हैं। वही जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें आबादी क्षेत्र के विवाद से सम्बन्धित आती हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत आवासीय अभिलेख (घरौनी) के तैयार होने से आबादी क्षेत्र से सम्बन्धित विवाद आगामी समय में समाप्त हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी में घरौनी तैयार किये जाने का कार्य अन्य जनपदों के सापेक्ष तेजी से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम-गोबासहाई के निवासी-दत्तनारायण सिंह, उदितनारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह अखिलेश सिंह, गुलाब सिंह, सोमचन्द्र गुप्ता, बृजरानी देवी, प्रमोद कुमार सिंह, बरमदीन सिंह, आशाराम, सन्तलाल सिंह, शिवरघुवर, रामबाबू, धर्मपाल, बृजेश सिंह, सजन, अनुमान, चन्दन सिंह, रोशनलाल, कंधई, शंकर, जगदीश एवं राजनारायण हैं। इसी प्रकार ग्राम-अम्बावां पश्चिम के निवासी-नजीर अहमद, नाजिमी, रईस, नफीस, रामदयाल, रोहाना बीबी, धर्मराज, दुर्गा प्रसाद, आकाश कुमार प्रजापति, अमरनाथ, पूनीलाल, बैजनाथ, जय सिंह, मानसिंह, सन्तोष कुमार, दिनेश, देवनाथ, बब्लू, भोला, रामबाबू प्रजापति, भोला, रामलाल, शेर सिंह एवं फूलचन्द्र हैं। ग्राम-टेनशाह अलामाबाद के निवासी-ननका, भइयालाल, राजूल सिंह, राम आसरे, विन्देश्वरी लाल, बलजीत सिंह, संदीप कुमार गिरधारी लाल, सुरज देइया, राम लखन, कल्लूराम, विन्देश्वरी, मो0 फिरोज, रामभरोस गुड़िया देवी, शिवराम, राजा सिंह एवं शहीद अहमद हैं। ग्राम-उमरा के निवासी-राम प्रताप सिंह, मोहनलाल, मुग्गनलाल, भोला, कमल सिंह, चन्द्रसेन, शिवधारी, करवरिया, सुमन देवी, मक्खनलाल, बृजलाल, भूल्लू, हरि मोहन, धर्मराज सिंह, गीता देवी, अशोक कुमार, करन, रामनरेश, भैयालाल तथा बाबूलाल एवं ग्राम-पवइया के निवासी-लालता प्रसाद, छोटेलाल, वासुदेव, राधेश्याम, धरमपाल, इंदल, श्रीनाथ, सुखलाल, जगरूप, शिवमोहन, लालचन्द्र, सुरेश, मुन्नी लाल, घसीट व प्रेमचन्द्र हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रजयचन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 विश्राम, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मंझनपुर विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

[6/25, 21:17] +91 97926 75744: *पति की हत्या का मुकदमा वापस ले लो,महिला को मिल रही धमकी*

चायल कौशाम्बी। सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत रसूलपुर टप्पा गांव निवासिनी महिला ने शुक्रवार को अफसरों को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पति की 2 वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी,जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। वर्तमान में मुकदमा गवाही पर चल रहा है मई माह में माननीय कोर्ट की ओर से महिला को गवाही देने के लिए संबंध भेजा गय
इसकी जानकारी विपक्षियों को लगी तो उन लोगों ने महिला को भी जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा विवासिनी पुष्पा देवी ने बाताया की उसकी पति की 2 वर्ष पूर्व गांव के ही लोगो ने हत्या कर दिया था। अब जब मामला न्यायालय में गवाही पर आया तो विपक्षी दबंग मुकदमे में सुलह कर लेने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं सुलह ना करने पर तमाम तरह की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिला ने दिए गए शिकायती पत्र ने बताया कि दबंगों की धमकी से पूरा परिवार दहशत ज्यादा है हालांकि उसने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.