[24/02, 8:34 pm] +91 97926 75744: *निर्माणधीन मेडिकल कालेज में लाइ जाए तेजी-डीएम*
कौशाम्बी। कादीपुर स्थित निर्माणधीन मेडिकल कालेज का जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद जिम्मेदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाइ जाए।
जिलाधिकारी ने अकेडमिक बिल्डिंग के तहत लेक्चर हाल, लाईब्रेरी व ऑडिटोरियम के निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्ययोजना बनाकर और मैनपॉवर लगाकर निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रशासनिक भवन, गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निर्माण कार्यां की प्रगति के निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी फ्लोर पर एक साथ टाइल्स एवं फिनीशिंग का कार्य कराया जाय, जिससे निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हों सकें। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की विस्तार शाखा की निर्माण कार्यों की प्रगति की निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए और मैनपॉवर लगाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज के.के श्रीवास्तव को नियमित पर्यवेक्षण करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सी0एम0एस0 को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही निष्प्रयोज्य सामग्रियों को मानक के अनुसार निस्तारित कराने के निर्देश दियें।
[24/02, 8:34 pm] +91 97926 75744: *संदिग्ध हालातों में युवक की हुई मौत*
*कोखराज के कशिया पश्चिम गांव में हुई वारदात, फांसी से बताई जा रही मौत*
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के बंगला पर मजरा कशिया पश्चिम गांव में प्रदीप कुमार राजपूत पुत्र सीता राम राजपूत की गुरुवार की रात्रि मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि कहा जा रहा था कि युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या किया है।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बंगला मजरा कशिया पश्चिम निवासी प्रदीप राजपूत पुत्र सीता राम (23) गुरूवार की रात घर के अंदर ही फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी ईह लीला समाप्त कर लिया। कहा जा रहा है कि प्रदीप राजपूत का ककोढा की हत्या से भी तार जुडे थे, जिसमें वह जेल भी गया था। कहा जा रहा था कि अभी हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। हालांकि घटना का रहस्य बरकरार रहा। युवक ने फांसी लगाई या फिर उसके साथ कोई अनहोहिन हुई यह तो पुलिसिया जांच के बाद स्पष्ट हो सकेेगा। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवारीजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा।

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग