कौशाम्बी24दिसम्बर2022*किड्जी भरवारी में मनाया गया क्रिसमस डे*
*कौशाम्बी।* रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के॰पी॰एस भरवारी, के॰पी॰एस भीटी किडजी एवं एन॰डी॰कान्वेंट स्कूल एवं कॉलेज वा किडजी भरवारी मेंं 24 दिसम्बर को क्रिसमस डे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस शुभ अवसर पर सेंटा क्लास ने बच्चे को उपहार बांटे इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सपना गुप्ता रिद्धि सिद्धि, ग्रुप के डायरेक्टर श्रीमती सीमा पंवार प्रधानाचार्य रत्नाकर शर्मा, किड्जी प्रधानाचार्य मिस शिवांगी एन॰ङी॰ प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा ने बच्चो को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*