November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी23सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी23सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[23/09, 7:21 pm] +91 88408 52195: *अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बने दिवाकर यादव*

*निर्वाचित पदाधिकारियो ने कहा कि वह यादव समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे*

*बेनीराम कटरा कौशाम्बी* अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की एक बैठक करती क्षेत्र के कुलदीप यादव गेस्ट हाउस फूलकुमारी रतन चौराहा दरिया पुर करारी में संपन हुई बैठक में यादव समाज के सौकड़ों लोगो ने सहभागिता कर यादव समाज के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमें संगठित होना होगा संघर्ष करना होगा हमें एकजुट होना होगा इसके लिए इसी बैठक में चुनाव कराया जाना जरूरी है जिससे पदाधिकारी को उनके दायित्व की जिम्मेदारी दी जा सके बैठक में जिला कमेटी का गठन किया गया दिवाकर यादव जिलाध्यक्ष और नत्थू सिंह यादव महासचिव प्रमुख बनाए गए जिला उपाध्यक्ष पद पर मानसिंह वा चंद्र भान यादव पूर्व प्रधान वा राम आशीष वा महेन्द्र यादव बनाए गए उपाध्यक्ष मगन यादव को चयनित किया गया सचिव पद पर राजकुमार यादव वा कोषाध्यक्ष भैया लाल यादव बनाए गए आशीष प्रधान बूथ अध्यक्ष मुन्ना सिंह यादव पत्रकार मीडिया प्रभारी बनाए गए बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तीरथ सिंह यादव ने की कार्यक्रम का संचालन नत्थू सिंह यादव ने किया इस बैठक में मंडल अध्यक्ष धीर यादव जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी अशर्फी लाल शास्त्री पूर्व ब्लाक आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस बैठक में निर्वाचित पदाधिकारियो ने कहा कि वह यादव समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे लोगो ने निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी है

[23/09, 9:13 pm] +91 98075 81002: *अदालत में आई बालिका को मुकदमा वापस लेने की दबंगों ने दी धमकी*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है मुकदमे की सुनवाई के दौरान बालिका सोमवार को अदालत आई थी जहां पर आरोपी जावेद के मुकदमे के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होनी थी बालिका जमानत प्रार्थना पत्र के विरोध के संबंध में अदालत पहुंची थी जहां आरोपी जावेद के खास लोग परवेश व अन्य ने बालिका को मुकदमा वापस लेने की धमकी दिया है और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है सवाल उठता है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि अदालत में पीड़ित परिवार को धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं मामला बेहद गम्भीर है पुलिस को मामले को संज्ञान लेकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है पीड़ित बालिका ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है

[23/09, 9:15 pm] +91 99191 96696: *छोलाछाप बना प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन का अध्यक्ष*

*फर्जी तरीके से चलने वाले अस्पताल संचालकों ने प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल का किया ड्रामा*

*प्राइवेट हॉस्पिटल की स्थिति इतनी खराब है कि 20 वर्षों में संचालक 100 करोड़ से अधिक की बेनामी अकूत संपत्ति अर्जित कर अस्पताल का भवन खड़ा कर चुके*

*कौशाम्बी।* अवैध तरीके से संचालित अस्पताल पाली क्लीनिक पर कार्यवाही का दबाव बनाए जाने के बाद हॉस्पिटल संगठन ने हड़ताल की घोषणा की है हालांकि हड़ताल के बाद भी अस्पताल के अंदर मरीज भर्ती रहे उनका इलाज होता रहा और अस्पताल के बाहर ड्रामे बाजी के लिए हड़ताल हड़ताल की बात प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के लोग कर रहे थे एक तरफ ड्रामेबाजी कर कथित चिकित्सक हड़ताल में बैठने का ढकोसला कर रहे थे तो दूसरे तरफ मरीज के परिवार से अस्पताल संचालक धन की वसूली कर रहे है यह कैसे हड़ताल है सबसे अहम बात तो यह है कि प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन का अध्यक्ष खुद झोलाछाप है उसके पास डॉक्टर की डिग्री नहीं है और उसका अवैध अस्पताल गलत तरीके से खुद का अस्पताल संचालित है और अपने अवैध अस्पताल को प्रशासनिक कार्रवाई से बचाने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन का गठन कर अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है जिससे अवैध तरीके से संचालित प्राइवेट अस्पताल नियम बिरुद्ध चलते रहे और उन पर प्रशासनिक कार्रवाई न हो सकें जिससे अवैध अस्पताल संचालक मरीजों का मनमानी इलाज करने में सफल होते रहे और इलाज के नाम पर मनमानी वसूली मरीज के परिजन से होती रहे कौशांबी और प्रयागराज के प्राइवेट हॉस्पिटल की स्थिति इतनी खराब है कि 20 वर्षों के बीच में अस्पताल संचालक 100 करोड़ से अधिक की बेनामी अकूत संपत्ति अर्जित कर आलीशान अस्पताल का भवन खड़ा कर चुके है जिसकी जांच कराए जाने की मांग जिले के लोगों ने शुरू की है जिससे बौखलाए प्राइवेट अस्पताल एशोसिएशन के लोगों ने हड़ताल की घोषणा की ड्रामेबाजी करके प्रशासनिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है अब सवाल उठता है कि बिना डिग्री के छोला छाप डॉक्टर के संगठन के दबाव में सीएमओ अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर देंगे या फिर अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर सीएमओ कार्रवाई कर योगी सरकार के कानून का पालन अवैध अस्पताल संचालकों को करने पर विवश कर देंगे प्राइवेट अस्पताल एशोसिएशन के हड़ताल के ड्रामे के बाद एक बार फिर बड़े सवाल खड़े हो गए है।

[23/09, 9:23 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की मॉडल ब्लॉक गॉव की समीक्षा बैठक*

*जिलाधिकारी ने गंगा-यमुना नदी के किनारे स्थित चयनित गॉवों को सभी योजनाओं से संतृप्त कराते हुए मॉडल ग्राम बनानें के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा विकास भवन स्थित सरस हॉल में मॉडल ब्लॉक/गॉव की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा-यमुना नदी के किनारे स्थित चयनित गॉवों को निर्धारित मानक के अनुसार सभी योजनाओं से संतृप्त कराते हुए मॉडल ग्राम बनानें के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियें को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा-यमुना नदी के किनारे स्थित सभी मॉडल गॉवो में छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ, वृद्धावस्था पेंशन, कृषि सम्मान निधि, पट्टा, महिला समूह बनाना, मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार एवं मत्स्य पालन सहित आदि अन्य योजनाओं से लोगों को संतृप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि मॉडल गांव में सीमा स्तम्भ अवश्य लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र समय से ही खुलें एवं पोषण टै्रकर में बच्चों की उपस्थिति नियमित होंना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यालयों को समय से खोलने एवं 18-पैरामीटर के तहत विद्यालयों में कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे गॉव को मॉडल ग्राम बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि गॉवों में साफ-सफाई एवं फागिंग का छिड़काव समय-समय पर होता रहें, जिससे गावों में किसी प्रकार की महामारी न फैले इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु एवं उप निदेशक कृषि सतेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[23/09, 9:23 pm] +91 99191 96696: *सीएचसी कड़ा एवं सहकारी साधन समिति अलीपुरजीता का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण*

*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर मेनटेन न होने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ने पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं सहकारी साधन समिति अलीपुरजीता का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाआें का जायजा लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, स्टॉक रजिस्टर एवं उपस्थिति रजिस्टर को देखा, जिसमें स्टॉक रजिस्टर मेनटेन नहीं पाया गया एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की व्यवस्था सही नहीं थी, जिस पर जिलपाधिकारी ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ0 सौम्या आनन्द, चिकित्साधिकारी डॉ0 सागर विश्वास, डेन्टिस डॉ0 अविरल अग्रवाल एवं एआरओ धीरेन्द्र कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सहकारी साधन समिति के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक पायी गई।

[23/09, 9:45 pm] +91 63921 77313: *आंगनबाड़ी केंद्र अलीपुर जीता एवं दौलतपुर कसार का डीएम ने किया निरीक्षणए*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हल्गी ने सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र अलीपुर जीता एवं दौलतपुर कसार का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति एवं साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने एवं आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में समय से उपस्थित होकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करे,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम नहीं होगी

[23/09, 9:45 pm] +91 63921 77313: *माटीकला टूल-किट्स योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन साक्षात्कार 25 सितम्बर को*

*कौशाम्बी* जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्र शेखर वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स (विद्युत चालित चाक) वितरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 20 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार दिनांक 25 सितम्बर 2024 दिन बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे होना निर्धारित है, जिन लाभार्थियों द्वारा अपना आवेदन-पत्र कार्यालय में जमा किया गया है। चयन/साक्षात्कार में ससमय भाग लेना सुनिश्चित करें। साक्षात्कार में अनुपस्थित होने की दशा में किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.