कौशाम्बी23सितम्बर23*डीएम एसपी ने कोखराज थाने में सुनी जन समस्याएं
*समाधान दिवस में लगी रही फरियादियों की भीड़ नहीं हुआ एक भी मामला निस्तारण*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज समाधान दिवस पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव कोखराज थाना पहुँचे और मौके पर फरियादियों की समस्याओं को सुना इस दौरान समस्याओं के समाधान के लिए थाने में फरियादियों की भीड़ लगी रही 10 मामले अधिकारियो के सामने पहुंचे लेकिन एक भी मामले का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका है जमीन से जुड़े मामलों पर सख्ती के साथ निस्तारण कराने व विवादित स्थल पर पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मी लेखपाल कानून गो को मौके पर जा कर तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश डीएम एसपी ने दिया है फरियादियों की समस्या सुनने के बाद डीएम एसपी ने समाधान दिवस रजिस्टर का मुआयना किया और बिना निस्तारण किए मामलों से सम्बंधित लेखपाल को जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और तत्काल मामलों को निस्तारण करने का निर्देश दिया इस मौके पर एसडीएम सौम्य मिश्रा सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एसओ कोखराज विनोद कुमार मौर्य लेखपाल लोकनाथ पांडेय,देवेंद्र सिंह,मानसिंह,पूनम मौर्य साधना सिंह,आदि लोग उपस्थिति रहे।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*