कौशाम्बी23मई24*थाना एवं चौकी से न्याय ना मिलने पर पीड़ित व्यक्ति पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय*
*कौशांबी।* थाना एवं चौकी से न्याय ना मिलने पर सराय अकिल थाना क्षेत्र के जुगराज पुर गांव निवासी सुग्गीलाल उर्फ प्रकाश पुत्र छंगू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम मंहगूपुर में रामजी ईट भट्ठे पर अपनी पत्नी के साथ वह मजदूरी करता है। उसी भट्ठे में म्योहर गांव निवासी चन्दर पुत्र अज्ञात की औरत से उसकी पत्नी का किसी बात को लेकर दिनांक 12.05.2024 को कुछ कहासुनी हुई थी जिसके बाद चन्दर की पत्नी अपने पति व पुत्री के साथ मिलकर उसकी पत्नी रुकमिन को उसकी गैर मौजूदगी में भट्ठे में ही बहुत बुरी तरीके से मारा – पीटा था उसी दिन से उसकी पत्नी कहीं लापता हो गई है। हर जगह ढूंढने के बाद भी उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा जिसके बाद 13.05.2024 को इसकी शिकायत पुलिस चौकी कनैली व थाना सराय अकिल में किया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति बहुत परेशान है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर पीड़ित व्यक्ति कार्यवाही की मांग की है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें