May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी23अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी23अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[23/04, 6:36 pm] +91 99191 96696: *समय रहते भाजपा ने नहीं बदला प्रत्याशी तो लाखो कट्टर हिंदू सच्चे भाजपाई भी कर देंगे दूसरे प्रत्याशी को वोट*

*भाजपा का नहीं भाजपा प्रत्याशी के बड़बोलेपन का जगह-जगह पर हो रहा है जोरदार बिरोध*

*हिंदुत्व की भावना से जुड़ें लाखो मतदाताओं को संभाल नही पाक् रहे है भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर*

*कौशाम्बी।* लोकसभा चुनाव में कौशांबी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर को लेकर घमासान मचा हुआ है चुनाव प्रचार के दौरान जगह पर भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर का मतदाता विरोध कर रहे हैं समय रहते यदि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशी नहीं बदला तो भाजपा के मूल वोटर लाखो कट्टर हिंदू सच्चे भाजपाई प्रत्याशी को सबक सिखाने के लिए दूसरे दल के प्रत्याशी को मतदान कर सकते हैं हिंदुत्व की भावना से जुड़े लाखों मतदाता बीते दो चुनाव से नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा को मतदान कर रहे हैं लेकिन हिंदुत्व की भावना से जुड़े कट्टर हिंदू सच्चे भाजपाई को भी भाजपा के सांसद लोकसभा प्रत्याशी विनोद सोनकर संभाल नहीं पा रहे हैं वह अपने अहंकार में चूर है और मतदाताओं का दर-दर पर अपमान कर रहे हैं सांसद बनने के बाद इनके गुरुर बढ़ गए हैं 5 वर्ष बीत जाते हैं मतदाताओं से मुलाकात नहीं कर पाते हैं निवास भी कौशांबी लोकसभा में नहीं बना है जिससे गांव क्षेत्र के पीड़ित मतदाता इनसे अपनी व्यथा नहीं बता पाते हैं और कोई व्यथा बनाते भी जाता है तो भीड़ के चलते केवल औपचारिकता होती है माफिया अपराधियों की फौज से घिरे कौशांबी सांसद विनोद सोनकर केवल मंच माइक और अफसर मंत्री के कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी बात करते हैं माफिया अपराधियों की फौज आगे पीछे घूमने लगी है भाजपा के मूल मतदाता को यह जागीर समझते हैं जिससे मतदाता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और लोकसभा चुनाव में अब सांसद विनोद सोनकर का मतदाता खुलेआम विरोध कर सड़क पर उतर आए हैं कई बार उनके विरोध में कट्टर हिंदू लोगों ने वीडियो वायरल किया अब विनोद सोनकर के कार्यक्रम में मंच पर खुलकर विरोध किया जाने लगा दारानगर में व्यापारी सम्मेलन में जिस तरह से सांसद विनोद सोनकर का मतदाताओं ने विरोध किया है वह शुभ संकेत नहीं है भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अभी फिर से मंथन किए जाने की जरूरत है यदि भाजपा ने प्रत्याशी नहीं बदला तो हिंदुत्व की भावना से जुड़े लाखो लोग भी भाजपा प्रत्याशी के विरोध में मतदान करने को विवश होंगे।

[23/04, 6:36 pm] +91 99191 96696: *छेडखानी का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुरी गांव की एक गर्भवती दलित महिला अपने मायके घूमने गई हुई थी जहां उसके साथ घुरी गांव का ही रहने वाला दबंग लासियावन यादव पुत्र राम भवन ने छेड़खानी कर छीना झपटी किया तो महिला विरोध करने लगी तो जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देते हुए कहने लगा चिल्ला मत और महिला का मंगलसूत्र छीन लिया, महिला ने शोर मचाया तो लासियावन यादव ने उस महिला के पेट पर लात मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं और गर्भ के कारण दर्द से चिल्लाने लगी तभी उक्त दबंग ने महिला के पीठ पर पत्थर से मार दिया जिससे महिला बेहोश हो गई। घटना के बाद पीड़ित महिला के भाई ने 112 डायल पुलिस को फ़ोन किया और 108 एम्बुलेंस से पीड़ित महिला के भाई ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज चल रहा है किन्तु महिला को अभी तक न्याय नहीं मिला है परिजन थाना चौकी का चक्कर कट रहे हैं और न्याय पाने की आस में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के पास पहुंचे पीड़ित महिला के भाई मनीष कुमार पुत्र शंकर लाल ने एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।

[23/04, 7:51 pm] +91 99191 96696: *मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को 20 मई को मतदान करने के लिए छात्राओं ने किया जागरूक*

*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय के निर्देशानुसार एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनपद के मतदाताओं को 20 मई 2024 को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में आज प्राथमिक विद्यालय पैगम्बरपुर एवं नया तालाब की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को 20 मई को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया।

[23/04, 7:52 pm] +91 99191 96696: *मतदान कार्मिकों को दिया गया सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण*

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

*कौशाम्बी।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एम0वी0 कान्वेट स्कूल एण्ड कालेज,ओसा में आज पॉचवे दिन मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम) को सामान्य एवं ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने मतदान कार्मिकों को एम0वी0 कान्वेट स्कूल एवं कालेज,ओसा में दिये जा रहें प्रशिक्षण का निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों को उनके कार्यों/दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराए गए मतदान प्रतिशत संकलन ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी पीठासीन अधिकारियों को अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करने एवं मतदान के दिन प्रत्येक 02 घण्टे में मतदान प्रतिशत फीड करने के निर्देश दियें। उन्होंने ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी प्रमाण-पत्र) एवं वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर के विषय में भी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया जाय तथा अपने कार्यों/दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए निर्वाचन निष्पक्ष,पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न करायें, निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह नीतीश यादव एवं विकास पाण्डेय द्वारा मतदान कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण यथा-वास्तविक मतदान तिथि के एक दिन पूर्व (पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन) के कार्य/दायित्व की विस्तृत जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार मतदेय स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही,बूथ व्यवस्था,वास्तविक मतदान के दिन की कार्यवाही, मॉक पोल, ईवीएम मशीनों का संयोजन, विशेष परिस्थिति आने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के नियत समय पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के बाद की जाने वाली कार्यवाही आदि के बारे में विस्तृत जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण यथा-वीवीपैट,बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना, मॉक पोल,स्पेशल टैग लगाना, ईवीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। तकनीकी सहायक प्रशिक्षण श्री दिलीप कुमार वर्मा द्वारा मतदान कार्मिकों को मतदान प्रतिशत संकलन ऐप के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[23/04, 7:52 pm] +91 99191 96696: *उद्यान विभाग द्वारा बाउन्ड्री वाल के जरिए अवरूद्ध किया जा रहा है मुख्य मार्ग*

*कौशाम्बी।* चायल तहसील के ग्राम सभा बलीपुर टाटा में स्थित उद्यान विभाग कि नर्सरी में चाहर दीवारी का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन चाहर दीवारी का निर्माण डामर सड़क से लगाकर किया जा रहा है जिससे मार्ग अवरुद्ध हो रहा है सड़क की पटरी भी उद्यान विभाग अपने बगीचे के अंदर कर रहा है जिससे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है मामले को लेकर लोगों ने जिला अधिकारी से शिकायत की है।

लोगों ने बताया कि विभाग की यह नर्सरी पहले बहुत अच्छी हुआ करती थी। स्टाफ भी काफी हुआ करता था काफी वर्षों से भगवान भरोसे नर्सरी चल रही है। उसी नर्सरी के बीचो बीच नर्सरी स्थापित होने से पहले गाँव के अन्दर जाने का मुख्य मार्ग था। और यह मार्ग चायल तहसील जाता है बलीपुर टाटा में नर्सरी के नाम से चौराहा जाना जाता है नर्सरी विभाग ने अब उसके चारो तरफ बाउन्ड्री वाल कराने का ठेका दे रखा है लेकिन जो नर्सरी चौराहा से गांव जाने का मुख्य मार्ग है उसकी चौडाई मात्र 16,17 फिट नाली के साथ जोड रहा है। जो गलत है बलीपुर टाटा गॉव की आबादी 10 हजार के है गाँव मे छोटी बडी गाड़ियो का आना-जाना लगातार बना रहता है। रोड अभी फिलहाल बहुत खराब हो चुकी है। जिसे आर सी सी रोड एवं दोनो तरफ नाली के साथ 25 फिट लगभग कराने हेतु सांसद वा उपमुख्य मंत्री एवं सम्बन्धित विभाग से प्रयास किया जा रहा है लोगों का कहना है की मुख्य मार्ग को छोड़कर के विभाग बाउंड्री वाल का निर्माण कराए जिससे कभी किसी को परेशानी का सामना न करना पडे।

[23/04, 8:16 pm] +91 98391 01290: *बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक गंभीर*

*कौशाम्बी।* करारी थाना अंतर्गत म्योहर के पास एक बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटे आ गयीं। आनन फानन मे राहगीरों और पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है जहाँ स्थिति गंभीर बनी हुयी है। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश सरोज पुत्र मथुरा सरोज रोज की तरह ट्रैक्टर पर बालू लादकर करारी तरफ जा रहा था। भोर लगभग 4 बजे म्योहर के पास पंहुचा ही था कि अचानक झपकी आ गयी और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे अखिलेश को गंभीर चोटे आ गयीं। अखिलेश प्रयागराज जिले के हरबसपुर टेकी का रहने वाला है। घर वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

[23/04, 8:16 pm] +91 98391 01290: *दो बाइकों की आमने- सामने भिड़ंत, एक गंभीर घायल।*

*कौशाम्बी* संदीपघाट थाना अंतर्गत बालिहावा गांव के नजदीक दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिसमे एक बाइक सवार को गंभीर चोटे आ गयीं। यह घटना देख आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुचे और गंभीर रूप से घायल कुलदीप पुत्र रामबाबू उम्र 20 वर्ष को 108 एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल मूरतगंज ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया। कुलदीप के बाएँ पैर मे फ्रैक्चर हो गया था इसलिए एम्बुलेंस मे मौजूद ईएमटी लक्मण ने तत्काल कुलदीप के पैर मे एयर स्प्लिन्ट लगाया ताकि पैर मे इससे ज्यादा फ्रैक्चर ना हो

[23/04, 8:16 pm] +91 98391 01290: *अनुपस्थित 17 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश*

*कौशाम्बी* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए दिनांक 18 अप्रैल 2024 से दिनांक 23 अप्रैल, 2024 तक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक चन्द्रमणि ओझा विपणन निरीक्षक कुम्हियावॉ, श्री अजय भूषण त्रिपाठी आबकारी सिपाही गौरव श्रीवास्तव निबन्धन लिपिक तहसील मंझनपुर अशोक कुमार कैशियर बी0पी0यू0पी0जी0बी0 मंझनपुर, अंकित सिंह क्लर्क एस0बी0आई0 मंझनपुर आशीष कुमार कैशियर, बी0ओ0बी0 पश्चिम शरीरा प्रज्जवल पटेल कनिष्ठ सहायक भू0सं0अ0, रोहित चौहान प्रवक्ता महामाया पॉलिटेक्निक चायल, सुश्री मिनाक्षी त्रिपाठी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चायल, इकबाल अहमद प्रधानाध्यापक मदरसा दारूल उलूम एहसानिया मंझनपुर, आशुतोष ओझा सहायक अध्यापक कम्पोजिट वि0-रक्सराई, संतोष कुमार शर्मा सहायक अध्यापक प्र0वि0 तरसौरा, नरेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक प्र0वि0 पश्चिम सरावॉ, भूपेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक प्र0वि0 दादूपुर, मानसिंह सहायक अध्यापक बिट्ठल भाई पटेल उदिहिन, पुरन्दर वर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल लौधना तथा उमा शंकर मिश्र प्रधान लिपिक अनुपस्थित रहें।

प्रभारी अधिकारी (कार्मिक-प्रशिक्षण)/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने अनुपस्थित कार्मिकों से सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रचार्य महामाया पॉलिटेक्निक चायल, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951(1951 का 43) की धारा 26 की उपधारा-1 और 3 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

[23/04, 8:20 pm] +91 99562 82731: *ओवरस्पीड का शिकार हुआ बाइक सवार*

*कौशाम्बी* कड़ा थाना अंतर्गत लेहदरी गांव के पास रात्रि लगभग 12 बजे एक बाइक सवार ओवरस्पीड का शिकार हो गया। युवक मो0 इरशाद मानिकपुर प्रतापगढ़ से कौशाम्बी दावत में आया था। दावत खाकर वापस जा रहा था कि रात्रि लगभग 12 बजे लेहदरी गॉव के पास मोड़ पर उसकी बाइक की रप्तार की वजह से गाड़ी मुड़ नहीं पायी और अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। राहगीरों ने आनन फानन में घायल युवक को नजदीकी अस्पताल सीएचसी कड़ा में भर्ती करवाया जहाँ से प्राथमिक उपचार उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया गया । अस्पताल पहुंचने से पहले घायल युवक को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी योगेंद्र कुमार द्वारा घायल युवक को चलती एम्बुलेंस में ऑक्सीजन भी दिया गया। युवक की स्थिति गंभीर बताई जाती है

[23/04, 8:21 pm] +91 99562 82731: *शादी समारोह मे आयी बालिका को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत देवखरपुर बेला गाँव मे शादी समारोह मे आयी 15 वर्षीय बालिका रूपा को किसी अज्ञात दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रूपा वहीं गिर के छटपटाने लगी। रिश्तेदारों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल रूपा को जिला अस्पताल मंझनपुर मे भर्ती करवाया

[23/04, 8:22 pm] +91 99562 82731: *अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर, गंभीर स्थिति मे बाइक चालक और अधेड़ जिला अस्पताल रेफर*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना अंतर्गत उस्मानपुर बिगहरा के पास रात लगभग 11 बजे छोटेलाल उम्र 60 वर्ष सड़क पर पैदल ही चलकर अपने घर उस्मानपुर जा रहे थे। सड़क पार करते समय अमन उम्र 20 वर्ष छोटेलाल को देख नहीं पाया और उसकी तेज रप्तार बाइक छोटेलाल को टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग लहूलुहान होकर सड़क पर ही तड़पने लगे। उसी रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना पाकर मौके पार पहुंची 108 एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल सीएचसी सराय अकिल ले गयी जहाँ दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया

[23/04, 8:26 pm] +91 88401 88542: *देवस्थान पर निशान चढ़ाने जा रहे हैं लोगों को लाठियां से पीटा*

*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गौस के विधारी पुत्र स्व. सरजूदीन मंगलवार की दोपहर अपने घर से घाघा वीर बाबा निशान लेकर जा रहे थे जैसे ही उमरछा गांव पहुंचे रास्ते में निशान रोककर उमरछा गांव के बड़ेलाल , छोटेलाल, राजू, पुत्रगण स्व. भिखारी लाल दो अन्य लोग विधारी व उसके साथ अन्य लोगो को रोक कर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उक्त तीनों लोगों ने विधारी की बेटी को पकड़ कर छेड़खानी करने लगे और कपड़े फाड़ दिया बीच बचाव करने आये, विकास, आकाश पुत्रगण मन्नी लाल व छोटू पुत्र स्व. राम विशाल को विपक्षीगण घसीट घसीट कर लाठी डंडा व धारदार हथियार से बुरी तरह मारे पीटे जिसमे छोटू को सर पर गम्भीर चोट आई है। जिसका इलाज चल रहा है। उक्त विपक्षियों ने मारपीट कर जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। मामले के सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

[23/04, 8:42 pm] +91 98391 01290: *सराय अकिल में निकली विश्व हिंदू परिषद की भव्य शोभा यात्रा*

*हजारों की संख्या में लोगों ने यात्रा में शामिल हो लगाए भगवान श्री राम के जयकारे*

*कौशाम्बी।* नेवादा ब्लॉक से सराय अकिल कस्बे तक विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मंगलवार को भगवान श्री राम की शोभा यात्रा में सैकड़ो लोगों ने पैदल पूरे नगर में भ्रमण किया। इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा की चकाचक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। यात्रा की अध्यक्षता अवधेश नारायण शुक्ला ने किया जबकि संचालन संगठन के जिला सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने किया।

भगवान श्री राम के मंदिर स्थापना के बाद मनाए जा रहे भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर नगर वासीयो में भारी उत्साह रहा। इस मौके पर बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि आज 500 साल बाद देश में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है वह भी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर यह भारत के हिंदुओं की आस्था और उनके धैर्य की पराकाष्ठा है जो आजादी के 70 पाल बाद उन्हें अपने पूज्य का मंदिर मिला वह भी प्रजातांत्रिक के सभी मूल्य का पालन करते हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जबकि दूसरे धर्म के लोगों ने देश बनने के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश में सैकड़ो हिंदू मंदिरों पर धराशाई कर दिया था यह हमारे प्राचीन मजबूत संस्कृत को दिखाता है। इस मौके पर बोलते हुए संगठन के सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि हम सभी सनातन के धर्म लंबियों को अब एकजुट होकर संगठित रूप से काम करना होगा नहीं तो यह भी धर्मी अब भारत को फिर से तोड़ने में लगे हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे को लगाने वालों को भारत माता के पुत्र मिट्टी में मिलने के लिए तैयार बैठे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री पर प्रकाश राय, यशवंत यादव, भुवनेश्वर तिवारी, राकेश मिश्रा, देवमणि मिश्रा, पिंटू पांडे, भारत केसरवानी, शिवाकांत मिश्रा, आशीष जैन, संजय प्रजापति, शिव प्रसाद गुप्ता पप्पू, अनिल अग्रहरि, अभिषेक शुक्ला, गुड्डू, मनोज, नागेंद्र सिंह, वरुण पाण्डेय, अनिल मिश्र, अंकित, इंद्रेश मिश्र, विनीत रस्तोग, कौसलेंद्र, कमलेश सिंह, भारत यादव, प्रमोद गौतम, शिवबरन सरोज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

[23/04, 8:42 pm] +91 98391 01290: *नीलगाय से टकराए बारात से लौट रहे बाइक सवार*

*कौशाम्बी।* सैनी थाना अंतर्गत रामपुर बढ़नावा, शहज़ादपुर के दो युवक श्याम बाबू पुत्र चंद्रभान एवं राज लाल पुत्र सटकू बारात से वापस घर जा रहे थे, जैसे ही ये लोग रात्रि लगभग 02:30 बजे कड़ा ब्लॉक के अलीपुर जीता गांव के पास पहुचे तेज रप्तार नीलगाय से इनकी जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों को 108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी कड़ा में भर्ती करवाया गया। घर वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

[23/04, 9:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आखिर कब रुकेगा बाल विवाह फिर होने जा रही है कम उम्र में एक बालिका की शादी*

*कौशाम्बी* शासन के तमाम नियम कानून के बाद कौशांबी में बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहा है बाल विवाह करने वाले बालिका के माता-पिता पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की जरूरत है लेकिन कौशांबी पुलिस बाल विवाह करने वाले माता-पिता को गिरफ्तार नहीं कर रही है जिससे बाल विवाह की घटनाएं जिले में तेजी से बढ़ी है ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहां पिता ने खुद बेटी को नाबालिक बताते हुए रेप का मुकदमा लिखाया लेकिन अब इस नाबालिक बेटी का संबंध उसने मंझनपुर कोतवाली के बबुरा गांव में सतीश नामक युवक के साथ तय कर दिया है तिलक कार्यक्रम आयोजित हो चुका है मामले में करारी थाना में मुकदमा संख्या 50 / 2022 धारा 363 /366 आईपीसी पंजीकृत है विवेचना में धारा 363/ 366 /376/( 3) आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट बढ़ोतरी करके अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है नाबालिग बेटी की तीन दिन बाद पिता शादी करने जा रहा है मामले को लेकर लोगों ने शिकायत भी की है लेकिन नाबालिक की शादी का कार्यक्रम अभी रुक नहीं सका है

[23/04, 9:12 pm] +91 96216 39625: *आयु वर्ग 17 यूपी इंटरनेशनल रेटिंग चेस 23/4/24 से 24/4/24 तक होगा आयोजन*

*कौशांबी।**यूपी इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैंपियनशिप 2024
का आयोजन दिनांक 23/04/24 को राम जी होटल में हुआ। इसका आयोजन 24/4/24 तक होना है होना है। जिसके चौथे चक्र की प्रयागराज के अरनव अग्रवाल ने गाजियाबाद के स्वामी चट्टोपाध्याय को दूसरे बोर्ड पर प्रयागराज के हसनैन सिद्दीकी ने सहारनपुर के श्रेया राज तीसरी बोर्डपर तीसरी बोर्ड पर वाराणसी के मार्च इकबाल और कानपुर के प्रथम शुक्ला के प्रयागराज के प्रबल पांडे और अनुभव कुशवाहा के बीच मैच ड्रॉ रहा छठी बोर्ड पर गाजियाबाद के अरिहंत बरोलिया ने वाराणसी के श्रेयास मिश्रा को सातवें बोर्ड पर वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी ने अपूर्व यादव को आठवीं बोर्ड पर आगरा के श्रेया सिंह ने मथुरा के पर्व चौधरी को नवमी बोर्ड पर वाराणसी के केशव सिंघल ने कौशांबी के श्री हरि को हराया बालिका वर्ग में पहले बोर्ड कानपुर की तान्या वर्मा ने वाराणसी की विधि एंजलिना के साथ मैच ड्रॉ रहा दूसरे बोर्ड पर कानपुर की सुमुखी शुक्ला ने वाराणसी को की नियति विक्रम सिंह को तीसरी बोर्ड पर प्रयागराज की अर्चिता अग्रवाल ने प्रयागराज की व्यसनियों वैष्णवी यादव को चौथे बोर्ड पर प्रयागराज की प्रिया यादव ने वाराणसी की समृद्धि तिवारी को पांचवें बोर्ड पर प्रयागराज की संस्कृति यादव ने कानपुर की भाविका वर्मा को छठवें बोर्ड पर उन्नाव की निशा भूषण ने कानपुर की रिद्धिमा मिश्रा को हराया सचिन राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा जिसमें बालिका वर्ग के चार चक्र की प्रतियोगिता हुई और बालक व की पांचवें चक्र की प्रतियोगिता चल रही है।

[23/04, 9:12 pm] +91 96216 39625: *आयु वर्ग 17 यूपी इंटर नेशनल रेटिंग चेस का आयोजन हुआ*

*कौशांबी।**आयु वर्ग 17 यूं पी इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैंपियनशिप 2024 का आज दिनांक 22/04/24 राम जी होटल कोखराज में प्रारंभ हुआ और 24/04/24 तक चलेगी जिसके पहले चक्र की समाप्ति के बाद परिणाम निम्न प्रकार से हैं। पहले बोर्ड पर आगरा के श्रेयांस सिंह ने प्रयागराज के अक्षांश जायसवाल को दूसरे बोर्ड पर प्रयागराज के अर्नव अग्रवाल ने कौशांबी के बादल मौर्य को तीसरे बोर्ड पर कानपुर के रामानुज मिश्रा ने दैविक कुमार चौथे बोर्ड पर वाराणसी के माज इकबाल ने प्रयागराज के दक्षिण सागर को पांचवां बोर्ड पर सहारनपुर के श्रेयांस राज ने गाजियाबाद के इस ओझा को छठे बोर्ड पर वाराणसी के केबल सहगल ने प्रयागराज के हर्षित श्रीवास्तव को सातवे बोर्ड पर प्रयागराज के प्रबल पाण्डेय ने हर्दयान शुक्ल को हराया।

बालिका वर्ग में कानपुर की तान्या वर्मा ने कानपुर की आन्या श्रीवास्तव को दूसरे बोर्ड पर प्रयागराज की अनुप्रिया यादव ने अनिका गोयल वाराणसी की नियति विक्रम सिंह ने अंजली मिश्रा को हराया। सचिव राघवेंद्र शुक्ल ने बताया इस प्रतियोगिता में लगभग 120 खिलाड़ी 20 जिलों से प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग की बारह चक्रो में की जायेगी और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता छः चक्र में आयोजित की जायेगी और दोनों वर्गों के पहले दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए होगा।

About The Author

Taza Khabar