May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़23अप्रैल24*जिला संगठन आयुक्त स्काउट स्थाई को षड्यंत्र के तहत बताया जा रहा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त।

अलीगढ़23अप्रैल24*जिला संगठन आयुक्त स्काउट स्थाई को षड्यंत्र के तहत बताया जा रहा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त।

अलीगढ़23अप्रैल24*जिला संगठन आयुक्त स्काउट स्थाई को षड्यंत्र के तहत बताया जा रहा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त।

भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस में पुनः षड्यंत्र रचकर रविंद्र कुमार शर्मा को बताया जा रहा है जिला प्रशिक्षण आयुक्त, जबकि उनका मूल पद है जिला संगठन आयुक्त स्काउट स्थाई

( शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
रविंद्र कुमार शर्मा स्थाई नियुक्त जिला संगठन आयुक्त स्काउट भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस में 20 जुलाई 2005 से नियुक्त था। एक षड्यंत्र के तहत मुझे हटाकर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक श्री मानक चंद इंटर कॉलेज लाडपुर हाथरस को उपरोक्त पद पर जबरन नियुक्त कर दिया गया। प्रधानाचार्य के अनुसार प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र प्राप्त नहीं होने पर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक अपने कॉलेज के छात्रों को पढाने की बजाय महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर कराते हैं। महाविद्यालयों से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी लेते हैं। एक सरकारी अध्यापक दोनों जगह से वेतन पाता है। रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मेरा नाम भारत स्काउट और गाइड के पोर्टल पर अंकित नहीं किया गया है। फिर भी पत्रांक संख्या भारत स्काउट और गाइड 4247-48/2023-24 दिनांक 15 -3-2024में मुख्य आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउटएवं गाइड/प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस डॉक्टर रिचा गुप्ता द्वारा मुझे रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया जिसमें उन्होंने पूछा कि
प्रशिक्षण एवं प्रतिभाग क्यों नहीं करते? मुझे जिला प्रशिक्षण आयुक्त लिखा है। जब वर्षों से एक षड्यंत्र रच कर मेरे स्थान पर ‌श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक को उपरोक्त पद पर रख दिया गया। नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के नहीं होने के बावजूद श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह किसके आदेश से भारत स्काउट और गाइड में कार्य कर रहे हैं। मेरे विरुद्ध फिर कोई नया षड्यंत्र रचने की साजिश की जा रही है क्योंकि मुझे भारत स्काउट और गाइड संबंधी कोई भी सूचना नहीं दी जाती है।
श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक के कार्यकाल की जांच, प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस के बैंक खाते की जांच, भारत स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा शुल्क जमा एवं पंजीकरण एवं नवीनीकरण संबंधी शुल्क की जांच करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार/उप संरक्षक भारत स्काउट और गाइड को पत्र पत्र लिखे गए हैं।

About The Author

Taza Khabar