कौशाम्बी22मार्च24*छात्र छात्राओं को दी गयी जल संरक्षण की जानकारी*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर , मूरतगंज में अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण की जानकारी दी गई। बच्चों ने मॉडल तथा लेख प्रतियोगिता में भाग लिया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताया जल ही जीवन है बिना जल के जीवन असंभव है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि पृथ्वी पर 74% जल है जिसमें से 3% जल ही पीने योग्य है हम सभी को जल का संरक्षण करना चाहिए। आज कई ऐसे राज्य हैं जो जल की संकटों से जूझ रहे हैं।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अनीता कुमारी ,रामनरेश यादव रईस अहमद, अनिल कुमार सुनील सिंह,अभिषेक साहू शिवानी यादव, आकांक्षा पाल ,नंदिता पाल ,ममता मिश्रा ,ज्योति सैनी, मनीषा विश्वकर्मा जितेंद्र सर ,कल्लो देवी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
दिल्ली6जुलाई25*दिल्ली एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।