May 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

कौशाम्बी22जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[22/01, 7:15 PM] +91 99191 96696: *नाबालिग बालिका को ले उड़ा युवक पुलिस मौन*

*चायल कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव की एक बालिका को युवक ले उड़ा है मामले में सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस मौन है बताया जाता है कि लोधौर गांव निवासी राम प्रसाद पुत्र तेजवा की पुत्री पुष्पा उम्र लगभग 15 वर्ष को गांव का ही विद्या सागर पुत्र राम सुरेमन बहला फुसलाकर उसके साथ गलत काम किया और पीड़ित ने जब उसके घरवालों से उलाहना दिया तो विद्यासागर अपने पिता राम सुरेमन के साथ मिलकर पीड़ित की पुत्री को जबरन घर से उठा ले गया और अपने घर में रख लिये पीड़ित ने तत्काल चौकी लोधौर में सूचना दिया तो उपरोक्त लोग पीड़ित की पुत्री को लेकर कही बाहर भाग गये पीड़ित को शक है कि उसकी पुत्री को उपरोक्त लोग या तो बेच देगें या मार डालेगें। पीड़ित ने उपरोक्त घटना की सूचना थाना व चौकी में दिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने शनिवार को उच्च अधिकारियों से शिकायत किया

अब सवाल यह उठता है की जब डिजिटल इण्डिया कहे जाने वाले देश में बहन बेटियों सुरक्षित नहीं है बहन बेटियों को घर से उठा लिया जाता है और पुलिस तमाशा देखती हैं और ल पीड़ित को पुलिस यहां वहा टहलती रहती है क्या पीड़ित की लड़की को जल्द पुलिस खोज कर पीड़ित के हवाले करेगी या पीड़ित अपनी पुत्री के लिए दर दर की ठोकरें खाता रहेगा यह बड़ा सवाल है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[22/01, 8:15 PM] +91 99191 96696: *किसानों का उत्पीडन करने वालों से किसान लेंगे बदला– राधेश्याम चौधरी*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी मंझनपुर विधानसभा के प्रत्याशी राधेश्याम चौधरी ने शनिवार को मंझनपुर विधानसभा के ग्राम परौआ, सवरों, बंधुरी, म्योहर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में समर्थन करने एवं चुनाव जीताने की अपील की। लोगो ने भी उन्हें समर्थन करने एवं चुनाव जीताने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए राधेश्याम चौधरी ने कहा कि किसानों के साथ उत्पीड़न करने वालों से चुनाव में किसान जरूर बदला लेंगे। जिस तरह से किसानों को छला गया है और उनके साथ अन्याय किया गया उसे किसान भाई भूले नहीं हैं इस। इस बार किसान समर्थ किसान पार्टी के प्रत्याशियों को वोट करेगा। इस अवसर पर उनके साथ अजय सोनी, फूलचंद्र लोधी, शिव शंकर दुबे, हरिश्चंद्र चौधरी, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[22/01, 8:15 PM] +91 99191 96696: *मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले जितेंद्र शर्मा*

*कौशाम्बी* कांग्रेस मानवाधिकार जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार आरटीआई, विधि,विभाग कांग्रेस राज्यसभा सांसद मध्यप्रदेश CWC सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता प्रसिद्ध कानूनविद माननीय विवेक कृष्ण तंखा से दिल्ली मे मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएँ दी व आशीर्वाद प्राप्त किया जितेंद्र शर्मा के अचानक दिल्ली पहुंच जाने और मुलाकात करने के बाद सांसद ने खुशी व्यक्त की उन्होंने कहा कि हमें अच्छा लगा जब कोई जमीनी नेता उनसे मुलाकात करने आता है साथ मे उत्तर प्रदेश मे राजनीति पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि प्रियंका के साथ मिलकर काम करिए यह परीक्षा की घडी है संगठन की ऊर्जा लगाइए मेहनत करिए समय आने पर आपको व आपकी टीम को सम्मानजनक जगह रखा जाएगा यह आश्वासन दिया गया इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष मंझनपुर दीपक राजपूत उपस्थित रहें

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[22/01, 9:17 PM] +91 97921 21202: *जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, मुख्य सरगना समेत 3 गिरफ्तार*

*हमीरपुर हिमाचल प्रदेश*: जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के मामले में पुलिस की एसआईटी ने मुख्य सरगना समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना और फैक्ट्री मालिक के घर पर 25 लाख रुपये से ज्यादा नकदी मिली है। पुलिस ने खुलासा किया है कि हमीरपुर स्थित अवैध फैक्ट्री में शराब बनाकर मंडी पहुंचाई गई थी, जिसको पीने से लोगों की जान चली गई। यह फैक्ट्री एसपी आवास से चंद कदम दूरी पर चल रही थी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में /जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के मामले में पुलिस की एसआईटी ने मुख्य सरगना समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमीरपुर स्थित अवैध शराब फैक्ट्री से 6,000 भरी हुई बोतलों समेत करोड़ों का माल पकड़ा गया है। मुख्य सरगना और फैक्ट्री मालिक के घर पर 25 लाख रुपये से ज्यादा नकदी मिली है। पुलिस ने खुलासा किया है कि हमीरपुर स्थित अवैध फैक्ट्री में शराब बनाकर मंडी पहुंचाई गई थी, जिसको पीने से लोगों की जान चली गई। यह फैक्ट्री एसपी आवास से चंद कदम दूरी पर चल रही थी।

मुख्य सरगना कांगड़ा निवासी गौरव मन्हास उर्फ गोरू, शराब सप्लाई का काम संभालने वाला नरेंद्र उर्फ कालू और नकली लेबल डिजाइन करने वाले बैजनाथ निवासी अजय कोली से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि हमीरपुर में यह अवैध फैक्ट्री पूर्व उप प्रधान प्रवीन ठाकुर की बिल्डिंग में चल रही थी। इस बिल्डिंग में रेनबो कैफे नाम लिखा था। पुलिस ने इसके साथ ही गोरू से हुई पूछताछ के आधार पर नालागढ़ में भी अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री को गोरू अपने पार्टनरों मनु और गगन की मदद से संचालित करता था। इस फैक्ट्री को भी सीज कर दिया गया है। डीजीपी संजय कुंडू के अनुसार कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर और जीरकपुर स्थित कई ठिकानों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला होलोग्राम, लेबल, कार्टन, उपयोग की जा चुकी बोतलें, स्पिरिट, बोतल के ढक्कन, कच्चा माल व अन्य सामान जब्त किया है। अब तक की जांच के अनुसार अवैध शराब की खेप कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले में भेजी गई है। पुलिस ने मुख्य सरगना समेत अन्य आरोपियों की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ साझा कर दी है ताकि सभी के खिलाफ वित्तीय जांच कर अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जा सके।

अवैध फैक्ट्री में शराब के उत्पादन के लिए स्पिरिट के ड्रम दिल्ली निवासी सागर सैनी मुहैया कराता था। जम्मू कश्मीर के सांबा निवासी एके त्रिपाठी ने अवैध शराब बनाने का फार्मूला मुहैया कराया था। शराब के लिए पानी और खाली बोतलें हमीरपुर से ली जाती थीं। बोतलें, कैप, बॉक्स और खाली कार्टन परवाणू से लाए जाते थे। वीआरवी फूल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम के जिस स्टीकर का उपयोग किया जाता था, उसे ग्राफिक डिजाइनर से बनवाया गया था। इसे पूरे अवैध शराब के निर्माण के लिए उपकरणों की खरीद चंडीगढ़ से की गई थी। जांच में यह भी पता चला है कि कुछ सामान जम्मू कश्मीर से भी खरीदा गया। सारा सामान हमीरपुर आने के बाद यूपी के अलीगढ़ निवासी सनी और पुष्पेंद्र कच्चे माल से अवैध शराब तैयार कर पैकेजिंग संभालते थे

एसआईटी ने मुख्य सरगना गोरू के पालमपुर स्थित आवास से 25 लाख रुपये से ज्यादा कैश, 6000 होलोग्राम स्ट्रिप, स्टैंप बरामद की हैं। इनवॉयस, वीआरवी फूल्स प्राइवेट लिमिटेड के छह लेबल के अलावा एक डायरी भी मिली है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस डायरी से अवैध शराब उत्पादन से जुड़े कई और राज खुल सकते हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस की जांच में आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। खास बात यह है कि जिस भवन में यह फैक्ट्री चलती थी, उसके मुख्य दरवाजे पर ताला लगा रहता था जबकि पिछले गेट से सारा अवैध कारोबार जारी था। चूंकि भवन मालिक प्रवीन की क्षेत्र में अच्छी छवि थी, इसलिए उसके अवैध शराब के कारोबार से जुड़ने का लोगों को शक भी नहीं हुआ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.