April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[21/09, 4:04 PM] +91 73791 00560: *थानाध्यक्ष चरवा अवैध कब्जा रोकने में हुए असफल*

*उपमुख्यमंत्री के गृहजनपद में थानाध्यक्ष चरवा, करवा रहे अवैध कब्जा*

*थाना चरवा में दलालों की भरमार*

*दलालों के द्वारा थानाध्यक्ष चरवा, करते हैं अवैध वसूली*

*चायल कौशाम्बी* चरवा थाना अन्तर्गत धमसेड़ा गांव के जयकरन पटेल की आराजी संख्या 2807 में 3 सहखातेदार हैं। तीनों का बराबर का हिस्सा है।परंतु रामचंद्र पटेल बेईमानी करने पर उतारू है।जयकरन पटेल व मुन्नी लाल पटेल अपने हिस्से की जमीन के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहें हैं।
जब जयकरन पटेल, मुन्नी लाल पटेल व रामचंद्र पटेल तीनो सहखातेदार हैं तो सड़क पर रामचंद्र पटेल अकेले अवैध कब्जा कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी चायल के द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के बावजूद थानाध्यक्ष चरवा के संज्ञान में अवैध कब्जा किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष चरवा, रामचंद्र पटेल की मदद कर रहें हैं।जयकरन पटेल व मुन्नी लाल पटेल को थानाध्यक्ष चरवा, रात,रात भर हवालात में बंद करके प्रताड़ित कर रहें हैं और रामचंद्र पटेल उपजिलाधिकारी चायल के कार्य व नव निमार्ण पर स्थगन आदेश के बावजूद अवैध कब्जा कर रहें हैं।थानाध्यक्ष चरवा के संज्ञान व सरंक्षण में रामचंद्र पटेल कर रहा है अवैध कब्जा।जब कि न्यायलय उपजिलाधिकारी चायल में धारा 116uppc तहत मुन्नी लाल, बनाम रामचंद्र पटेल मुकद्दमा विचाराधीन है।उपजिलाधिकारी चायल के द्वारा28/10/2021 तक स्थगन आदेश पारित है।पंरतु रामचंद्र पटेल व लड़को को नागवार लगी।रामचंद्र पटैल शरेआम चैलेंज करताहै कि तुम मुकदमा लड़ते रहिये हम अवैध कब्जा करेंगे।
दलालों के माध्यम से थानाध्यक्ष चरवा, करते हैं अवैध वसूली। मुन्नी लाल पटेल को रात भर हवालात में बंद करके १५१ में चालान किया जाता है व रामचंद्र पटेल से अवैध कब्जा करवाया जा रहा है।

[21/09, 4:23 PM] +91 99560 64409: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न*

*जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्यायें सुन, तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में कुल 13 भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[21/09, 6:08 PM] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्यायें सुन तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गयी बैठक में कुल 13 भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[21/09, 6:30 PM] +91 99560 64409: *वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद के थाना कौशाम्बी पुलिस उप निरीक्षक जयन्त गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 74/03 केस नं0 65/05 धारा 302/201 भा0द0वि0 में वारण्टी अभियुक्त लूटन पुत्र शंकर लोध निवासी दुल्हनियापुर थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया।

[21/09, 6:30 PM] +91 99560 64409: *चोरी की मोटर साइकिल व मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक मुनेश कुमार गौतम द्वारा मय फोर्स के मु0अ0सं0 226/21 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त देवराज पुत्र भुवनेश्वर नोनिया निवासी तीन पहाड़ बाबूपुर थाना राजमहल जिला साहिबगंज, झारखण्ड को मुखबिर की सूचना मुकदमा उपरोक्त मे चोरी के मोबाइल सहित 02 अन्य मोबाइल (कुल 03 अदद मोबाइल ) एवं चोरी की मोटर साइकिल के साथ समय 20.50 बजे दिनांक 20.09.21 को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।

[21/09, 6:30 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 240 वाहनों का eचालान किया गया व 07 वाहनों से 3750 रू0/- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 16 व्यक्तियों से 2100 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

 

*नरेंद्र मोदी एप पर सभी कार्यकर्ता करे अपना रजिस्ट्रेशन –अनीता त्रिपाठी*

*कौशाम्बी* भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंझनपुर में आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई, बैठक में सोशल मीडिया के क्षेत्रीय सह संयोजक पुंडरीक मिश्रा ने कहा कि आने वाले 27 तारीख को एवं सोशल मीडिया का कमिश्नरी प्रयागराज का सम्मेलन प्रयागराज में मैं होगा आईटीएम सोशल मीडिया के सभी कार्यकर्ता बंधु अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे उन्होंने कहा कि आप सभी की गतिविधियां संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर देखी जाती है। जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विचार करता पूरी तन्मयता के साथ कार्य करते हैं सूचना सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं के कंधों पर है करने और संगठन ने सेवा के बहुत ही सारे काम किए हैं जिनका प्रचार और प्रसार सोशल मीडिया के कार्यकर्ता आम लोगों तक करें संजय जयसवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एप पर सभी कार्यकर्ता अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं उन्होंने कहा कि आईटी और सोशल मीडिया विभाग भारतीय जनता पार्टी की आंख नाक और कान है जिला संयोजक आईटी सत्यम केशरवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा दिए गए कार्यों को हम सभी मिलकर तय समय सीमा के अंदर संपन्न करें अध्यक्ष और संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, जिला संयोजक सोशल मीडिया जितेन साहू जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जय प्रकाश विश्वकर्मा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रताप मौर्य रिंकू मौर्य सह संयोजक शिवम केसरी राम कुमार साहू मंझनपुर के आईटी संयोजक विकास गुप्ता सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक मंझनपुर अभिषेक गुप्ता सिराथू के विधानसभा संयोजक आईटी कृष्णा तिवारी सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक निखिल कुशवाहा के साथ संगठन द्वारा बनाए गए सभी 15 मंडलों से मंडल के संयोजक एवं सहसंयोजक आईटीएम सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[21/09, 7:35 PM] +91 99560 64409: फतेहपुर आदर्श व्यापार मंडल की प्रादेशिक बैठक आईटीआई रोड स्थित एक लॉज में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने भाग लिया। बैठक में व्यापारी हितों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। प्रदेश के रिक्त पदों को भरकर जिम्मेदारी दी गई। प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर सुशील उपाध्याय जौनपुर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंबुज गर्ग प्रयागराज, उपाध्यक्ष ज्ञानू द्विवेदी चित्रकूट, मंत्री सुशील पांडे लखनऊ, संगठन मंत्री गौरव खन्ना एवं विजय वर्मा कानपुर, प्रचार मंत्री राजेश सिंह सैनी उन्नाव को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गये सुशील उपाध्याय का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। वही प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि बहुत जल्द पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार कर दिया जाएगा। साथियों ने कहा व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस के मनमानी पूर्ण रवैया से व्यापारी बहुत आक्रोशित हैं और अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए व्यापारी तैयार है।उन्होंने कहा व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है। बावजूद इसके व्यापारियों का ही उत्पीड़न होता है। साथियों ने व्यापारी दुर्घटना बीमा एवं जीएसटी के लिए भी सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। इस दौरान महा संत बाघम्बरी अखाड़ा अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। साथी संदिग्ध मृत्यु को सनातन धर्म की अपूर्ण बताते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की गई। इस अवसर पर सुशील मिश्रा, मनीषा गुप्ता, उपासना सिंह, राजेश गुप्ता, अनिल सिंह, राधेश्याम गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, इंद्रेश श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री काली शंकर श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
[21/09, 9:50 PM] +91 84000 70190: *परसीपुर , तुलसीपुर और* *बाराहवेली खालसा में आयोजित हुआ ग्राम चौपाल*

*टेढ़ी मोड़/ कौशांबी* भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत ग्राम परसीपुर चक-बख्तियारा , बाराहवेली खालसा व तुलसीपुर में सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों की छोटी छोटी समस्याओं समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया , विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विधायक सिराथू ने लोगों को आश्वस्त किया कि पात्रता होने पर शीघ्र ही विभिन्न योजनाओं जैसे आवास , पेंशन आदि सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा , भारी बारिश के कारण कई घर गिर जाने व लेखपाल द्वारा संज्ञान न लेने की शिकायत पर विधायक सिराथू नाराज दिखे तथा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र के गांव में जाएं तथा सभी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि दैवीय आपदाओं के तहत लाभ दिया जा सके ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ सेवा सप्ताह के तहत आयोजित इस ग्राम चौपाल में सरकार के 4 वर्ष 6 माह की उपलब्धियो को विधायक ने ग्रामवासियों को बताया ।
ग्राम चौपाल के इस कार्यक्रम में मण्डल प्रभारी राजाराम यादव जी , मण्डल अध्यक्ष रामराज मौर्य , दिलीप सिंह पटेल भानु पाल , प्रभाकांत मिश्र , सेक्टर संयोजक पवन कुमार , प्रमोद , मनीष मिश्र , राकेश पाण्डेय , राजेन्द्र यादव , बूथ अध्यक्ष बंशीलाल मौर्य , संतोष पटेल , शिवभूषण पटेल , सुशील तिवारी सहित सभी सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

 

About The Author

Taza Khabar