April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा22सितम्बर*गरीब बालिकाओं महिलाओं को पूजा ब्यूटी पार्लर मेहंदी व क्राफ्टिंग कोर्स निशुल्क सिखाया जाता है

बाँदा22सितम्बर*गरीब बालिकाओं महिलाओं को पूजा ब्यूटी पार्लर मेहंदी व क्राफ्टिंग कोर्स निशुल्क सिखाया जाता है

बाँदा22सितम्बर*गरीब बालिकाओं महिलाओं को पूजा ब्यूटी पार्लर मेहंदी व क्राफ्टिंग कोर्स निशुल्क सिखाया जाता है

बांदा ब्यूरो।। बांदा के छावनी मोहल्ला पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित पूजा ब्यूटी पार्लर कोर्स मेहंदी क्राफ्टिंग कोर्स निशुल्क गरीब बालिकाओं महिलाओं को सिखाया जाता है
संचालककत्री – पूजा सविता पत्नी राकेश सविता व उनकी दो बेटियों द्वारा निशुल्क ब्यूटी पार्लर क्राफ्टिंग कोर्स व निशुल्क में गरीब छात्राओं को ट्यूशन मुफ्त सिखाया जाता है पूजा ने बताया कि हम लोग स्वयं गरीब परिवार से संबंधित हैं और गरीबी का दर्द क्या होता है हम जानते हैं इसलिए हमने अपनी जो भी कार्य सीखे हैं उनको ब्यूटीपार्लर व हमारे दो बेटियों के द्वारा मुफ्त कोचिंग और गरीब बालिकाओं महिलाओं की समस्या को समझते हुए यह कार्य कर रही हैं गरीब महिलाओं बालिकाओं को निशुल्क कोर्स सिखाती हैं ताकि वह गरीब बालिकाओं महिलाओं को काबिल बनाने के उद्देश्य यह कार्य करती हैं परंतु यह किसी सरकारी सेवा संस्थान से जुड़े ना होने के कारण प्रमाण पत्र वह सर्टिफिकेट नहीं दे पाती हैं जिनके कारण जो भी बालिकाएं व महिलाएं हमारे यहां से ब्यूटी पार्लर कार्य सीख कर जाती हैं उनके सर्टिफिकेट ना होने के कारण उन्हें बहुत ही कठिन समस्या का सामना करना पड़ता है हम लोगों की अपील है कि जनसेवक जनप्रतिनिधि से आग्रह करते हैं कि इस ब्यूटी पार्लर को किसी संस्थान से जोड़ दिया जाए जिससे गरीब महिलाओं बालिकाओं को सर्टिफिकेट आदि मिल जाए तो वह अपना स्वयं का एक ब्यूटी पार्लर आदि खोल सकते हैं वह दूसरों को भी सिखा सकते हैं।

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

About The Author

Taza Khabar