May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20नवम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ सीडीओ ने की बैठक*

कौशाम्बी20नवम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ सीडीओ ने की बैठक*

कौशाम्बी20नवम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ सीडीओ ने की बैठक*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में बैठक की गई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। शासन द्वारा 04 आई.ई.सी. वैन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार रोस्टर बनाकर सूची उपलब्ध कराने तथा ग्राम पंचायत में कार्यक्रम स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में चिन्हित स्थल की साफ-सफाई भी करायी जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार लाभार्थियों की सूची संकलित कर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दियें है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम सरकार की महत्वाकॉक्षी कार्यक्रम है, किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं हांगी। गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन भव्य एवं व्यवस्थित रूप से किया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत में कार्यक्रम के एक दिन पूर्व मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय,ताकि अधिक से अधिक से लोग लाभान्वित हो सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,नैनो उर्वरक का उपयोग एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से कैम्प लगाकर लाभान्वित किया जाना है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया,आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना एवं पीएम सौभाग्य योजना आदि से कैम्प लगाकर लाभान्वित किया जाना है इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.