May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20नवम्बर23*कृत्रिम गर्भाधान में अपेक्षित प्रगति ना पाए जाने पर सीडीओ ने लगाई सीवीओ को फटकार*

कौशाम्बी20नवम्बर23*कृत्रिम गर्भाधान में अपेक्षित प्रगति ना पाए जाने पर सीडीओ ने लगाई सीवीओ को फटकार*

कौशाम्बी20नवम्बर23*कृत्रिम गर्भाधान में अपेक्षित प्रगति ना पाए जाने पर सीडीओ ने लगाई सीवीओ को फटकार*

*मुख्य विकास अधिकारी ने सी0एम0 डैश बोर्ड की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सी0एम0 डैश बोर्ड की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सी0एम0 डैश बोर्ड पर प्रदर्शित विभागवार योजनाओं/इण्डीकेटर्स की विस्तृत समीक्षा के दौरान योजनाओं में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने योजनाओं/इण्डीकेटर्स में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में अपेक्षित प्रगति तथा सहभागिता योजना के तहत गोवंशों की सुपुर्दगी में प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट वितरण, अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहें कार्योंं एवं उपायुक्त, मनरेगा को मनरेगा कार्यों में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें, जिससे जनपद को रैकिंग में बेहतर से बेहतर स्थान प्राप्त हो सकें।

उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी को लम्बित आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करवाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करवाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय, शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.