कौशाम्बी20जून*2 घंटे की बारिश ने खोल दिया बेईमान अफसरों का कारनामा*
*भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद बेईमान अफसरों के चेहरे पर नहीं दिखाई पड़ रही है शिकन*
*विकास में करोड़ों की रकम खर्च के बाद नरक में तब्दील नगर इससे ज्यादा क्या होगी शर्मनाक बात*
*कौशाम्बी* नगर पंचायत चायल के नाईम मिया का पूरा वार्ड न 5 से लेकर नगर पंचायत चायल तक लगभग 800 मीटर नाला का निर्माण नगर पंचायत ने ठेकेदारों के जरिए कराया था नाला निर्माण के समय ही गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे नगर वासियों ने कई बार नाला निर्माण की गुणवत्ता पर अधिकारियों से शिकायत भी किया था लेकिन नगर वासियों की शिकायत पर बेईमान अफसर भारी पड़े और घटिया क्वालिटी का नाला निर्माण कर खजाने से रकम ठेकेदार को अवमुक्त कर दिया नगर पंचायत के बेईमान अधिकारियों ने ठेकेदारों को संरक्षण देकर नाला निर्माण करा दिया और कमीशन खोरी के अभ्यस्त हो चुके बेईमान अधिकारियों ने नाला निर्माण में कमीशन वसूल लिया 1 महीने पूर्व लाखो की लागत से बना नाला 2 घंटे की बरसात में ही नाला बेकार साबित हुआ है नाले का कीचड़ गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है सड़क पर बह रहे कीचड़ और गंदगी से नगरवासियों का निकलना मुश्किल हो गया है पहली बारिश में दो घण्टे की बरसात ने लाखो के नाला निर्माण में गुणवत्ता की पोल खोल दी है
नगर पंचायत चायल में नाले का निर्माण ढलान देकर नहीं कराया गया है ऊंचा नीचा नाले का निर्माण किया गया है जिससे नाले का पानी का बहाव ठीक से नहीं हो पा रहा है नाले की साफ सफाई की व्यवस्था भी नगर पंचायत ने सुनिश्चित नहीं की है जिससे 2 घंटे के बारिश में नाला चोक हो गया है और नाले का पानी सड़कों गलियों में बहने लगा है नगर पंचायत में योजनाएं भी पारदर्शी तरीके से नहीं बनाई जाती हैं केवल सरकारी खजाने से रकम निकालकर कार्य योजना के नाम पर ठेकेदारों को सरकारी रकम अवमुक्त कर कमीशन खोरी तक पूरी नगर पंचायत की व्यवस्था सीमित है नगर पंचायत के जिम्मेदारों की मनसा नगर पंचायत को साफ सुथरा सुंदर और जनमानस के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं नहीं बनाई जाती हैं बल्कि बेईमान अफसर केवल कमीशन खोरी तक योजना बनाने में सीमित है नगर पंचायत चायल के वार्ड न दो में सफाई कर्मी के न आने से स्वास्थ केंद्र सीएचसी की तरफ जाने वाले रास्ता के बगल में गंदगी का अंबार लगा है रास्ते में गंदगी का अंबार लगने से बारिश होते ही कीचड़ सड़कों पर फैल गया है और नगर पंचायत चायल नरक में तब्दील हो गई है नगर के विकास के नाम पर करोड़ों की रकम खर्च किए जाने के बाद यदि नगर पंचायत नरक में तब्दील हो जाती है तो नगर पंचायत के अधिकारियों के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी लेकिन बेईमान अफसरों के चेहरे पर तनिक शिकन नहीं दिखाई पड़ रही है।

More Stories
पूर्णिमा बिहार 14 जनवरी 26* किलकारी, पूर्णिया में धूमधाम से मनाया गया पतंग उत्सव। …
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * देश राज्यों की बड़ी खबरें। …
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * सुख समृद्धि और सूर्य उपासना का पर्व पोंगल*