कौशाम्बी20जून*युवक पर लाठी-डंडे से पड़ोसियों ने किया हमला*
*चरवा कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के उजिहनी खालसा गांव में पड़ोसियों ने एक युवक पर लाठी डंडा से हमला कर दिया जिससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को पीड़ित परिजनों ने दिया है
जानकारी के मुताबिक 19 जून को रामप्रसाद पुत्र रामदास निवासी उजिहिनी खालसा कछार में काम करने चला गया और उसका लड़का कुलदीप घर पर था तभी पड़ोस के ही सौरव यादव पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा कुलदीप ने विरोध किया तो सौरव यादव वा देवनारायण ने गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा लेकर कुलदीप को मारने पीटने लगे जब कुलदीप उन लोगों से छूट पाया तो दौड़ का अपने घर में घुस गया तभी उक्त लोग लाठी डंडा लेकर घर मे घुस गए और कुलदीप को लाठी डंडा से जमकर पीटा जिससे कुलदीप का सर फट गया और कुलदीप बेहोश होकर जमीन में गिर पड़ा बताया जाता है कि उसी बीच शिव बाबू पहुंच गया और ललकारा की मार डालो जो होगा देख लेंगे जब कुलदीप को कुछ देर तक नहीं होश में आया तो उक्त के पिता ने लड़के को एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया जब रामप्रसाद शाम को घर आया तो पड़ोस के लोगों ने बताया कि आपका लड़का हॉस्पिटल में है तो रामप्रसाद अस्पताल पहुंचा लड़के ने आपबीती बताई शाम को चौकी महगांव पहुंचे वहां कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर चरवा थाना में तहरीर दिया है

More Stories
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*दिल्ली दंगे केस: सुप्रीम कोर्ट ने दी नई हिदायत*उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य आरोपियों से स्थायी पता माँगा गया*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*BJP सांसदों की बैठक में PM मोदी का साफ संदेश*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*