कौशाम्बी20जून*किराना की दुकान में घटतौली
?फूड इंस्पेक्टर दुकानदार पर क्यों है मेहरबान
आजाद एक्सप्रेस क्राइम रिपोर्टर बंशीलाल
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र हाईवे मार्ग पर टेढ़ी मोड़ चौराहा स्थित बम्हरौली रोड में किराना की दुकान से घटिया सामग्री बेचने के साथ-साथ घटतौली की जा रही है। दुकानदार की घटतौली से सामान खरीदने वालों में काफी आक्रोश व्याप्त है। फूड इंस्पेक्टर जांच करने में क्यों है मेहरबान
टेढ़ी मोड़ चौराहा स्थित बम्हरौली रोड पर विनोद कुमार पुत्र राजाराम परचून की दुकान का संचालन कर रहा है। दुकान में ग्राहकों को पुराना से पुराना सामान बेचा जा रहा है। वहीं पर लोगों का आरोप है कि मिलावटी खाद्य तेल और रासायनिक सामग्री युक्त नमकीन बिस्कुट की बिक्री की जा रही है। लोगों का आरोप है कि दुकानदार द्वारा रोजमर्रा के सामानों पर घटतौली भी की जा रही है। दुकानदार इलेक्ट्रॉनिक कांटा को बढ़ाकर सेट करके लोगों को एक किलो में 900 ग्राम सामान दे रहा है। जिससे दुकान से सामान खरीदने वाले ग्राहकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। दुकानदार से लोगों ने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो उन्हें दुकान से धक्का देकर भगा देता है। इससे लोग काफी आक्रोशित है। आरोप है कि दुकान का लाइसेंस न होने के साथ-साथ कांटा बाट भी खाद्य विभाग से परमिटेड नहीं है। दुकानदार के खिलाफ अभी तक खाद्य विभाग द्वारा जांच नहीं की गई। इससे दुकानदार के हेराफेरी करने में दिमाग ज्यादा खराब चल रहे हैं। वहीं ग्राहकों को आप डेट सामग्री देकर बेवकूफ बना रहा है!

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .