July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19जुलाई*रामपुर धमावा के विकास कार्यों में धांधली की डीएम से शिकायत*

कौशाम्बी19जुलाई*रामपुर धमावा के विकास कार्यों में धांधली की डीएम से शिकायत*

कौशाम्बी19जुलाई*रामपुर धमावा के विकास कार्यों में धांधली की डीएम से शिकायत*

*कौशाम्बी* सिराथू विकासखंड क्षेत्र के रामपुर धमावा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में जमकर धांधली हो रही है ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में धांधली की शिकायत गांव के रोहित सिंह ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच करा कर ग्राम पंचायत सचिब और ग्राम प्रधान पर कठोर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है

शिकायतकर्ता ने कहा कि कार्यभार ग्रहण के बाद से अब तक कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन आवश्यक है और भ्रष्टाचार के मामले में आप स्वयं जांच कर ले या फिर तकनीकी सहायकों के साथ संयुक्त टीम बनाकर भौतिक सत्यापन कराकर भ्रष्टाचार धांधली करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें शिकायतकर्ता ने बताया कि हैंडपंप रिबोर इंटरलॉकिंग योजना में बड़ी धांधली है और सत्यापन संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी सहायकों को सम्मिलित करते हुए कराया जाए शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम पंचायत के प्रधान सचिब द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है बल्कि घटिया निर्माण कराकर गबन किया गया है और अनेक मदों में बिना कार्य कराए धनराशि आहरित कर ली गई है शिकायतकर्ता की बात सुनकर डीएम ने जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.