July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19जनवरी*विधानसभा के चुनाव में युवाओं की भूमिका होगी निर्णय--सुशील जयहिंद*

कौशाम्बी19जनवरी*विधानसभा के चुनाव में युवाओं की भूमिका होगी निर्णय–सुशील जयहिंद*

कौशाम्बी19जनवरी*विधानसभा के चुनाव में युवाओं की भूमिका होगी निर्णय–सुशील जयहिंद*

*सराय अकिल कस्बे में गुरुवार को आधे आदर्श क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का हुआ आयोजन*

*कौशाम्बी* चायल विधानसभा क्षेत्र के सराय अकिल कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज मैदान पर गुरुवार को आधे आदर्श क्रिकेट क्लब एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया यह टूर्नामेंट की शुरुआत आदर्श क्रिकेट क्लब के द्वारा किया जा रहा है मैच की उद्घाटन चायल विधानसभा के समर्थ किसान पार्टी के प्रत्याशी सुशील जय हिंद के हाथों के द्वारा हुआ उन्होंने कहा कि युवा देश की रीड की हड्डी है और युवाओं का ही शोषण हो रहा है हर युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है पढ़ाई का हो या खेल का लेकिन उनको उनकी प्रतिभा के अनुसार उनको अधिकार नहीं मिल पाते हैं और वंचित रह जाते हैं उन्होंने कहा कि यहां क्रिकेट खेलने वाले हर युवा अपने आप में सचिन तेंदुलकर बनने का सपना लेकर क्रिकेट से लगाव रखता है और वह सचिन तेंदुलकर से भी बढ़कर अच्छा खेल सकते हैं लेकिन सत्ता में बैठे हुए लोग उनको वंचित कर देते हैं युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में आप लोग बदलाव करें हमें वोट दें मेरा साथ दें युवाओं की तरक्की के सारे रास्ते खोल दिया जाएंगे इस दौरान इलाके के तमाम खिलाड़ी समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.