कौशाम्बी17सितम्बर24*जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों को किया जाय लाभान्वित–मंत्री*
*जिले के विकास की जमीनी हकीकत देखने के बजाय नेताओ अधिकारियों के बीच में बैठकर मंत्री जिले की योजनाओं की समीक्षा करके चले गए*
*कौशाम्बी।* प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मंगलवार को उदयन सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की गई उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाय, जिससे आमजन को जिला स्तर या शासन स्तर तक न जाना पड़ें। उन्हांने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पीड़ित व्यक्ति को अवश्य न्याय मिलें तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय मंत्री जी ने सीएम डैशबोर्ड के तहत विभाग-चिकित्सा, पुलिस, आईजीआरएस, पंचायतीराज, कृषि, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, सेतु निगम, पी0डब्ल्यू0डी0, मंण्डी समिति, आकांक्षी ब्लॉक, पर्यटन एवं उद्यान आदि विभाग सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंनें सभी अधिकारियों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय एवं पेंशन आदि से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय तथा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय।
मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी का लगातार निरीक्षण करें। गरीबों एवं असहायों के इलाज में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। सभी सीएचसी एवं पीएचसी में दवाइयों की उपलब्धता बनाये रखें, कोई भी डॉक्टर किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखें, इसका लगातार अनुश्रवण करते रहें। उन्होंने उप निदेशक, कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सोलर पंप से होने वाले फायदों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाय, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना से लाभान्वित हों सकें।
समीक्षा के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी जिले के विकास की जमीनी हकीकत देखने के बजाय नेताओ अधिकारियों के बीच में बैठकर मंत्री जिले की योजनाओं की समीक्षा करके चले गए हैं इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत लाभार्थी को नैप सेक स्पेयर मशीन का वितरण किया गया। इसी प्रकार मंत्री जी द्वारा तिलहन बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत गृह प्रवेश किये जाने वाले लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित किया गया। जनपद में इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए बैंको द्वारा उद्यमियां को दिये जाने वाले ऋण के चेक का भी वितरण किया गया।
More Stories
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर
नई दिल्ली22नवम्बर24*25 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर*