कौशाम्बी16नवम्बर24*ट्रैफ़िक साइन बोर्ड पर तमाम नेताओं का कब्जा*
*तिल्हापुर मोड कौशाम्बी* सड़क पर आम जनमानस के आवागमन की सहुलियत को लेकर उनके मार्गदर्शन के लिए लगाए जाने वाले ट्रैफ़िक साइन बोर्ड पर तमाम नेताओं ने कब्जा कर लिया है जिससे आवा गमन के नियमों की जानकारी लोगों को नहीं हो पाती है आवा गमन के दौरान आम जनमानस को यातायात से संबंधित तमाम जानकारियां प्राप्त करने में दिक्कत होती है आने जाने वालों को दिक्कत ना हो इस लिए रोड पर बोर्ड लगे रहते हैं लेकिन उन पर भी नेताओं ने कब्जा कर लिया है जिले के मूरतगंज, पूरामुफ्ती ,मनौरी बाजार मार्ग सहित जितने भी मार्ग पर बोर्ड लगाए गए थे उनमें नेताओं के प्रचार प्रसार किए गए हैं जितने भी साइन बोर्ड लगे हुए हैं उन पर नेताओ ने अपने प्रचार प्रसार का माध्यम बना लिया है यह बोर्ड किसी न किसी नेता के प्रचार के लिए अड्डा बन गया है साइन बोर्ड पर पार्टी के लोगो के बैनर पोस्टर लगाए जाने से यह ढक गए हैं कोई बधाई संदेश दे रहा है तो कोई अपने पार्टी के नेताओं का गुणगान कर रहा है जिससे सरकार द्वारा यातायात से संबंधित दी गई जानकारी से लोग अवगत नहीं हो पाते हैं
More Stories
अयोध्या09जुलाई25*रूदौली में दादी-पोती की बिजली करेंट से मौत*
MP07जुलाई25* अजब है! बिना नौकरी किए 12 साल तक आरक्षक को मिलता रहा वेतन, खाते में जमा हुए 28 लाख से ज्यादा रुपए*
उन्नाव 07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…