[16/08, 6:30 PM] +91 99560 64409: *प्रथम महिला शहीद ‘वीरांगना’ रानी अवंतीबाई लोधी जयंती मंझनपुर के ओसा में बड़े धूमधाम से मनाया गया* सह मुख्य अतिथि के रूप में लवलेश सिंह लोधी समाजसेवी रहे *लवलेश सिंह ने बताया कि हमारे समाज में जन्मे अवंती बाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद ‘वीरांगना’ रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे उन्होंने कहा साहस शौर्य की प्रतिमूर्ति, अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली महान वीरांगना, अमर बलिदानी रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर शत् शत् नमन् करते हुवे आज भी भारत की पवित्र भूमि ऐसे वीर-वीरांगनाओं की कहानियों से भरी पड़ी है जिन्होंने *1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के आजाद होने तक भिन्न-भिन्न रूप में अपना अहम योगदान दिया है*, लेकिन भारतीय इतिहासकारों ने हमेशा से उन्हें नजरअंदाज किया है।
देश में सरकारों या प्रमुख सामाजिक संगठनों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए लोगों के जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वो सिर्फ और सिर्फ कुछ प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ही होते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे स्वतंत्रता *संग्राम सेनानी हैं जिनके अहम योगदान को न तो सरकारें याद करती हैं, न ही समाज याद करता है*, लेकिन उनका योगदान भी देश के अग्रणी श्रेणी में गिने जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से कम नहीं है।
अपने समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुवे *लवलेश ने कहा अपने बच्चो को अपने महापुरुषो के बारे जागरूक करें जिससे हमारे बच्चे अपने महापुरुषों को जान सके* लाधि ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा में पीछे हो रहा है उन्होंने कहा कि *जिसका समाज शिक्षा में पीछे है वो समाज सदैव पीछे रहता है*
[16/08, 6:32 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 95 वाहनों का eचालान किया गया तथा 01 वाहनों से 500 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 06 व्यक्तियों से 750 रुपये जुर्माना वसूला गया ।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[16/08, 6:32 PM] +91 99560 64409: *अवैध तरीके से शराब बेचते हुये अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक जमीर मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बासदेव पुत्र स्व0 गनपति प्रसाद निवासी देजगढ़ थाना लालगंज अझरा जनपद प्रतापगढ़ को शराब बेचते हुये 02 अदद ब्रांडेड बीयर, 01 अदद इपीरियर, 02 अदद वंटीग्रान 180 एमएल व विक्रय का 700 रू0 बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 380/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[16/08, 6:32 PM] +91 99560 64409: *20 ली0 अवैध शराब व 34 पउवा देशी शराब के साथ 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 20 ली0 अवैध शराब व 34 पउवा देशी शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान कर न्यायालय भेजा गया।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[16/08, 6:32 PM] +91 99560 64409: *चोरी के सामान के साथ वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार मय फोर्स के जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर अभियुक्तगण 1.रमेश सरोज पुत्र बचई उम्र 26 वर्ष निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी 2.फूलचंद्र कोरी पुत्र बाबूलाल उम्र 27 वर्ष निवासी अन्धावा थाना महेवाघाट जनपद कौशांबी 3.नीरज कोरी पुत्र उदित नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी पश्चिम शरीरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी 4.शारदा प्रसाद लोधी पुत्र भुलई उम्र 38 वर्ष निवासी दानपुर थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी को उदहिन मार्ग जगदीशपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद सौर ऊर्जा पैनल व एक अदद TV, व एक अदद वाहन सं0 यूपी0 73 एफ0 1619 XYLO बरामद हुई जो मु0अ0सं0 394/21 धारा 379/411IPC व मु0अ0सं0 332/21 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित है । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[16/08, 6:32 PM] +91 99560 64409: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जलशक्ति अभियान कैच-द-रैन” की बैठक संपन्न*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जलशक्ति अभियान “कैच-द-रैन” की बैठक सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में संबधित अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में ए0ई0एम0आई0 ने बताया कि जनपद में कुल 2100 बिल्डिगों पर रूफटाफ रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराये जाने हेतु इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस्टीमेट बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह शासन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। सभी संबंधित अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में तेजी से पगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि ऐसे रोजगार सेवक जो कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[16/08, 6:32 PM] +91 99560 64409: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टॉस्कफोर्स की बैठक संपन्न*
*कार्य में लापरवाही बरतने पर ए0डी0ओ0 पंचायत सरसवां एवं*
*ए0बी0एस0ए0 सरसवां को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आपरेशन कायाकल्प व प्रेरणा प्रणाली आदि विषयों पर जनपद स्तरीय टॉस्कफोर्स की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्धारित समयान्तर्गत कार्यों को पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने एवं कार्य प्रारम्भ न कराये जाने पर ए0डी0ओ0 (पंचायत) सरसवां एवं ए0बी0एस0ए0 सरसवां को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 02 दिनों के अन्दर कार्य प्रारम्भ न कराये जाने की स्थिति में इन अधिकारियों के निलम्बन की कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयांे मे बिजली कनेक्शन नहीं है उन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियांे को रूफटॉफ रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाये जाने हेतु शीघ्र इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[16/08, 7:28 PM] +91 99560 64409: *जनहित एवं जनपदीय विकास का मंच साबित हो जिला पंचायत सदन सोनी*
*प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जिला पंचायत के बजट में की गई कटौती अब बन्द हो सोनी*
*कौशांबी।* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा है कि जिला पंचायत सदन, जनहित एवं जनपदीय विकास का मंच साबित हो। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के प्रथम बैठक में जनहित एवं जनपदीय विकास के कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखते हुए अजय सोनी ने सदन में जोर देकर कहा कि जिले की जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ जिला पंचायत के सदस्यों का चुनाव किया है, उसपर खरा उतरने के लिए दलीय राजनीति से ऊपर उठकर सबको अच्छी सोच और सच्ची भावना से कार्य करना चाहिए।
आगे कहा कि सदन की बैठक में जनहित एवं जनपदीय विकास पर जोर दिया जाना चाहिए ताकि जनहित के जरूरी कार्य लगातार होते रहें और जनपद का ऐतिहासिक विकास कराया जा सके। साथ ही अजय सोनी ने कहा कि प्रत्येक माह में कम से कम एक बार जिला पंचायत की बैठक जरूर कराई जानी चाहिए ताकि लोगों की समस्यायों को प्रत्येक सदस्य सदन के माध्यम से अधिकारियों के समक्ष रख सके और लोगों की समस्या का समुचित समधान हो सके।
इसी के साथ अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से जिला पंचायत के बजट में बढ़ोत्तरी की मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर जिला पंचायत के वार्षिक बजट में प्रदेश सरकार द्वारा की गई कटौती अब बन्द की जानी चाहिए और पूर्व की भांति जिला पंचायत के वार्षिक बजट का समुचित धन जिला पंचायत को आवंटित किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि हो सके तो और अधिक धन आवंटित किया जाना चाहिए ताकि पूर्व के रुके हुए कार्य भी समय पर पूरे कराए जा सके जिससे प्रत्येक वार्ड का समुचित विकास हो सके।
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[16/08, 10:17 PM] +91 79058 51055: *ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट/बिग ब्रेकिंग*
सूत्रों के अनुसार चित्रकूट की बड़ी खबर
राष्ट्रीय आजीविका मिशन में कार्यरत ब्लॉक मिशन प्रबंधकों ने DCNRLM व DMM से परेशान होकर दिया सामूहिक इस्तीफा।
प्रमुख सचिव ग्राम विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश मंत्री राजेंद्र सिंह व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा पत्र।
उच्चाधिकारियों पर बीएमएम ने मानसिक व आर्थिक शोषण तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का लगाया आरोप।
समूह की महिलाओं के बीच से आयी कैडरों को मानदेय न मिलने से कैडरों ने काम करने से किया मना।
ब्लॉक मिशन प्रबंधकों ने जिला मिशन पर 3 साल से क्षेत्र भ्रमण ना करने का भी लगाया आरोप।
BMM ने उच्च अधिकारियों पर भी थर्ड पार्टी कहकर अपमान व काम से निकालने की धमकी दिए जाने का लगाया आरोप।
विकास खंडों में समूह बनाने को गाँवो में जाने के लिए जिले से भिजाई जा रही गाड़ी जिससे पड़ता है अत्यधिक आर्थिक प्रभार।
कम्प्यूटर ऑपरेटर व अकाउंटेंट पर भ्रष्टाचार पर संलिप्तता का लगाया आरोप।
डीएमएम नानफर्म द्वारा वर्तमान में रूलर सेनेटरी मार्ट संचालन हेतु मध्य प्रदेश की एजेंसी से फांवड़ा सैनिटाइजर क्रय करने के लिए किया जा रहा बाध्य ,का लगाया आरोप।
दो विकासखंड से 23 हितग्राहियों को महिंद्रा इ रिक्शा खरीदने हेतु किसी एक जगह से खरीदने के लिए किया जा रहा बाध्य।
जबकि हितग्राही रिक्शा क्रय हेतु स्वतंत्र है।
ब्लॉक मिशन प्रबंधकों के द्वारा ड़ी सी एन आर एल एम पर अपमानजनक अपशब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप।
*रिपोर्ट -सुरेन्द्र सिंह कछवाह ब्यूरो चित्रकूट*
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*