May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर17अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से झस खबरे

मऊरानीपुर17अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से झस खबरे

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत बसरिया के संविलियन माध्यमिक विद्यालय में सेवारत ग्राम खिलारा निवासी शिक्षक योगेंद्र द्विवेदी ने पिछले वर्ष कक्षा 5 के संस्कृत शैक्षिक विषय को वीडियोज दीक्षा ऐप में सम्मिलित किए जाने तथा कोरोना काल के दौरान विद्यालय के बच्चों को दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षा के प्रति प्रेरित किए जाने के अर्थक प्रयास से 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा एवं जिलाधिकारी आंद्रा वापसी ने अमृत महोत्सव पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम खिलारा निवासी अध्यापक योगेंद्र वीर विक्रम बहादुर द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मऊरानीपुर । कोतवाली पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम के प्रति ग्रामीणों में जन जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन जागरूकता कैंपेन अभियान चलाया जा रहा है। देवरी पुलिस चौकी प्रभारी मोहनलाल दीक्षित ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर क्राइम अपराधों की रोकथाम के लिए ऑनलाइन कैंपियन को जूम एप के माध्यम से दिखाते हुए क्षेत्रवासियों को जागरुक किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी साइबर क्राइम के बढ़ रहे अपराधों के बारे में जानकारियां ली। साथ ही पुलिस ने साइबर क्राइम के अपराधों से कैसे बचा जाए इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें पुलिस ने अपने सीमित संसाधनों के जरिए लोगों को इस मुहिम से जोड़ा है।

मऊरानीपुर । ग्राम धायपुरा, खिलारा सहित अनेक ग्रामों में एक वार फिर से वायर फीवर ने पैर पसारे शुरू कर दिये है। धायपुरा, नयागांव, खिलारा, भण्डरा आदि ग्रामों के लोगों ने विभाग से स्वास्थ्य जांच एवं वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाने की मांग मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी से करते हुए बताया की बदले मौसम से वायर फीबर के चलते सदी, जुखाम एवं बुखार की चपेट में कई ग्रामीण चल रहे।

मऊरानीपुर । क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं पर आन वान शान से 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिलारा में कस्तूरी देवी द्विवेदी ने ध्वजारोहण, अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका निर्माला तिवारी ने तथा संचालन महेंद्र दीक्षित ने किया। प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खिलारा में रामनारायण मिश्रा ने ध्वजारोहण, अध्यक्षता दिनेश द्विवेदी ने तथा संचालन प्रधानाध्यापक राजकिशोर सिंह ने किया। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय बसरिया में प्रधान रोहित पटेल ने तिरंगा फहराया, अध्यक्षता प्रधानाध्यापक माधव मिश्रा ने संचालन योगेंद्र द्विवेदी ने किया। पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय धायपुरा में प्रधान प्रतिनिधि मुकेश अहिरवार ने झंडा रोहण किया। माध्यमिक व अंग्रेजी माध्यम स्कूल नयागांव तथा बरुआमाफ में प्रधान साधूराम अहिरवार ने ध्वजारोहण व अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मुहम्मद रऊफ ने की। प्राथमिक विद्यालय हरपुरा में प्रधान चरन सिंह बुंदेला ने झंडारोहण किया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक उमेश पटेल ने की। भानपुरा के परसदीय स्कूलों में ग्राम प्रधान उमेशचंद्र मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय तथा पालों का खिरक कदौरा में प्रधान दयाराम सैन ने तिरंगा फहराया। किसान सेवा सहकारी समिति व सहकारी संघ भण्डरा में समिति अध्यक्ष करन सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्षता सचिव राजेश्वर सिंह ने तथा संचालन मान सिंह राठौर ने किया। संस्कार एकेडमी भंंड़रा में रामकुमार पटेल तिरंगा फहराया, अध्यक्षता हिदेश पटेल ने, संचालन प्रधानाचार्य ने किया। स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज भण्डरा में संस्थाध्यक्ष रामशरुप पटेल ने ध्वजारोहण तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीकान्त खरे ने की। स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक ने तथा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधान नईम मंसूरी ने, राजकीय पशु चिकित्सा भण्डरा में डां राजेश राजपूत ने ध्वजारोहण किया। पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, मा बेटी बाई पब्लिक स्कूल घाटकोटरा में ग्राम प्रधान गुड़िया हरमुख सिंह परिहार ने झंडा रोहण तथा अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रघुराज सिंह सोलंकी ने की। प्राथमिक विद्यालय पठा में प्रधान शुभम् गुप्ता ने ध्वजारोहण, अध्यक्षता सचिव इंद्रविजय ने तथा संचालन प्रधानाध्यापक घनश्याम पाल ने किया। पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय तथा फूलपूरा प्राथमिक विद्यालय ढ़करवारा में प्रधान अशोक कुशवाहा ने तिरंगा फहराया, अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विक्रम पटेल ने तथा संचालन शयामकरण पटेल ने किया। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरीघाट में प्रधान बलराम अहिरवार ने ध्वजारोहण, अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह राना ने तथा संचालन प्रधानाध्यापक रामकुमार निरंजन ने किया। पुलिस चौकी देवरीघाट में एम एल दीक्षित उपनिरीक्षक ने झंडारोहण किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.